मुख्यमंत्री तक पहुंचा नागरिकोें के उत्पीड़न, आर्थिक उगाही का मामला

विचार परक
बस्ती , रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर रुधौली के तहसील भानपुर में खनन विभाग एवं तहसील प्रशासन के अधिकारियों द्वारा किसानों एवं आमजमानस प्रताड़ित परेशान किये जाने के मामलों में जांच और दोषी अधिकारियोें, कर्मचारियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है।
पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उन्होने नागरिकोें ने अगवत कराया कि तहसील-भानपुर के अन्तर्गत रहने वालें किसानों एवं आमजनमास द्वारा अपने निजी उपयोग के लिए अपने खेत से थोड़ी बहुत मिट्टी निकालकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर खेत, मकान आदि में भरने के लिए ले जाने पर खनन विभाग एवं तहसील प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गाली-गलौज, मारा-पीटा जा रहा है। विभाग के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में दलालों को पैसे देकर सूचना इक्ट्ठा कराकर भाजपा कार्यकताओं, गरीब किसानों से मोटी रकब वसूली की जा रही है। जिससें क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
इसी कड़ी में उन्होने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि भानपुर तहसील में उपजिलाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों द्वारा लड़ाई-झगड़ा, मार-पीट आदि में होने वाले धारा-151 के अन्तर्गत चालान में दोनों पक्षों को बुलाकर जो पक्ष ज्यादा पैसा दे दे रहा है। उस पक्ष के तरफ निर्णय कर 10-15 दिन के लिए जेल भेज दिया जा रहा है। संज्ञान में आया कि है कि लोगों से 20-25 हजार रूपये की वसूली की जा रही है। जिससे क्षेत्रवासियों में काफी आकोश व्याप्त है। और कर्मचारियों, अधिकारियों के इस कृत्य से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दोनों मामलों की जांच कराककर जनहित में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई के साथ ही आम जन मानस का उत्पीड़न और आर्थिक दोहन रोका जाय।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top