विचार परक
बस्ती 26 जून , हर्रैया थाना क्षेत्र के नेशनल इण्टर कालेज के समीप बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर लखनऊ जा रही एक कार सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गयी जिससे उसमें सवार आठ व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये है तथा
चालक की मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि हर्रैया थाना क्षेत्र के नेशनल इण्टर कालेज के समीप बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर संतकबीर नगर से लखनऊ जा रही एक कार सड़क पर खड़ी टैक्ट्रर-ट्राली में पीछे से घुस जाने से चालक इब्राहिम (41) निवासी ग्राम कोटिया सेखुई जनपद संतकबीर नगर की मौके पर मौत हो गयी तथा उसमें सवार संतकबीर नगर जनपद निवासी कैंसरजहां (36), अफरून्निशा (70), मोहम्मद हसन (13) तथा अतरून्निशा (51) गम्भीर रूप से घायल हो गयी जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज मेें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है जहां पर हालत नाजुक बनी हुई है तथा मामूली चोट लगने वाले अन्य चार घायलों को संतकबीर नगर जिला चिकित्सालय म इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
भेज दिया है।