विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती 10 जून , जिले मेें लालगंज थाना क्षेत्र के कुंआनो नदी में सोमवार को नहाने गये दो बालकों की डूबने से मौत हो गयी है।
सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया है कि लालगंज थाना क्षेत्र के कुंआनो नदी के खखरा अमानाबाद घाट पर दैजी ग्राम निवासी कृष्ण चन्द्र उर्फ बकुली (14) तथा आदित्य सिंह (15) गर्मी से निजात पाने के लिए नहा रहे थे तभी दोनो का पैर फिसल गया जिससे गहरे पानी में चले गये और डूबने से उनकी मौत हो गयी है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।