9 बाल श्रमिकों को चिन्हित कर 7 सेवायोजकों को दिया नोटिस

विचार परक हिंदी दैनिक
सिद्धार्थनगर , राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर पूरे देश में 01 जून से 30 जून तक बाल एवम किशोर श्रम निषेध अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में भी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को अलीगढ़वा कस्बे में बाल और किशोर श्रमिकों का चिन्हांकन करते हुए 07 सेवायोजकों को नोटिस जारी की गई। इस दौरान 09 बाल श्रमिकों का चिन्हांकन किया गया। जांच टीम में श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी एएचटीयू गांगेश सिंह, जिला समन्वयक मानव सेवा संस्थान जयप्रकाश गुप्ता, समन्वयक चाइल्ड लाइन सुनील उपाध्याय शामिल रहे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्ज्वल त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान पूरे माह चलता रहेगा, जिसमें जनपद के समस्त कस्बों में बाल श्रम का चिन्हांकन कर रेक्सक्यू किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top