रवीश गुप्ता को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया

विचार परक
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में मंगलवार शाम कई आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। बस्ती के जिलाधिकारी आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन बनाया गया है तथा रवीश गुप्ता को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है।
आईएएस मेधा रूपम कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं।IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नए DM होंगे। अनुज कुमार सिंह को मुरादाबाद डीएम बनाया गया है। मुरादाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह को हटाकर मानवेंद्र विशेष सचिव आयुष बनाया गया है।
अभिषेक आनंद सीतापुर के नए डीएम होंगे।
इसके अलावा, औरैया डीएम नेहा प्रकाश को हटा दिया गया है. IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाए गए हैं।नागेंद्र सिंह अब बांदा के नए जिलाधिकारी होंगे।अजय द्विवेदी की तैनाती श्रावस्ती नए डीएम के रूप में की गई है।आशीष पटेल हाथरस डीएम बनाए गए हैं।मधुसूदन हुकली को कौशांबी डीएम का जिम्मा सौंपा गया है।

8 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
आईएएस के अलावा योगी सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं. बरेली और मुरादाबाद में बिगड़ी कानून व्यवस्था का खामियाजा यहां के कप्तानों को भुगतना पड़ा है. उन्हें हटाकर दूसरे जिले में तैनात किया गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top