विचार परक बस्ती
बस्ती 12 जून , जिले के छावनी थाने की पुलिस द्वारा हरीश शुक्ला हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि छावनी थाना क्षेत्र के लोकईपुर गांव के समीप 10 जून को हरीश शुक्ला निवासी ग्राम बेलाडे शुक्ला का शव पाया गया था जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान पाए गए थे,घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम गठित किया गया था जिसमें दो आरोपियों दयावान शुक्ला तथा अंगद शुक्ला निवासी ग्राम लोकईपुर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभिक्तों से पूछताछ में पता चला है कि हरीश शुक्ला द्वारा उनकी बहन को बुरी नजर से देखा जा रहा था और जबरन अपने घर बुलाने के लिए धमकी दिया जा रहा था जिससे परेशान होकर हम लोगो ने हरीश की हत्या कर दिया है।