मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने मालवीय रोड सहित शहर के एक दर्जन सड़को को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती , भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने बस्ती शहर के स्टेशन रोड व मालवीय रोड सहित शहर के एक दर्जन सड़को को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा पिछले कई साल से शहर की रेलवे स्टेशन की सड़क व मालवीय रोड की सड़क पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी है जिससे कारण राहगीरों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इन रोडो पर कई स्कूल व अस्पताल भी हैं, जिससे यहां छोटे बच्चों व मरीज का आना-जाना निरंतर बना रहता है ,बहुत बार यहाँ पर दुर्घटना भी हो चुकी है। और निरन्तर होती रहती है। यही हाल स्टेशन रोड का भी है वहाँ सड़क बिल्कुल खत्म हो चुकी है, यह सड़क शहर के प्रमुख मार्गो को , रेलवे को व प्रमुख बाजारों को जोड़ता है। जिस कारण यह सड़क अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। जो भी वयक्ति जनपद के बाहर से का या जनपद का ट्रैन से बाहर से आता है , चाहे व्यवसाय की दृष्टि से या चिकित्सा की दृष्टि से वह इन सड़कों से होकर गुजरता है, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,और कई बार तो दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। बीच में मुख्यमंत्री जी के आगमन पर कुछ दूर सड़क बनाया गया,लेकिन पूरी सड़क न बनने से वह निरर्थक साबित हो रहा है। ऐसे में बस्ती शहर के आम जनमानस की तरफ से मैं मुख्यमंत्री जी को इन सब बातों को संज्ञान में लाने के लिए पत्र लिखा। और शहर वासियों की तरफ से मांग भी करता हूं कि इन सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने कहा शहर की लगभग एक दर्जन सड़के जो पूरी तरह टूट चुकी है उनको भी मुख्यमंत्री के समक्ष पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने शहर की प्रकाश व्यवस्था व शहर में सीवर लाइन के लिए मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा।
मनमोहन श्रीवास्तव काजू ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि उनके पत्र को संज्ञान में लेकर अधिकारियों को तुरंत आदेशित कर समस्या का निदान करने की कृपा करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top