बुधवार की खबरो से हो जाईये अपडेट,एक क्लिक में पढ़े

धारा 129 में सात व्यक्ति पाबंद
विचार परक
बस्ती, जिले के नगर थाने की पुलिस द्वारा समाज में भय और आतंक पैदा करने वाले सात व्यक्तियों को चिन्हित करके उन्हें धारा 129 में पांबद किया गया है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों नें बताया है कि सामान्य भाव आतंक पैदा करने वाले चार व्यक्तियों को चिन्हित करके उन्हें धारा 129 में पाबंद किया
गया है। अगर तीन माह के अंदर इनके द्वारा कोई मारपीट की घटना की जाती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
—————————–
पन्द्रह नवम्बर को देव दीपावली पर वाराणसी भेजी जायेंगी देवरिया से एक लाख दिये
 विचार परक दैनिक
देवरिया , धार्मिक नगरी वाराणसी में 15 नवम्बर को देव दीपावली के अवसर पर देवरिया से गोबर से निर्मित एक लाख दिये निशुल्क भेजी जायेगी। 
   नगर पालिका परिषद गौरा, बरहज की अध्यक्ष स्वेता जायसवाल ने आज यहाँ बताया कि देव दीपावली पंद्रह नवंबर को देश भर में आस्था व विश्वास के साथ मनाया
जायेगा।इस अवसर पर धार्मिक स्थलों,देवालयों पर भारी संख्या में दीप प्रज्ज्वलित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र
बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भव्य और दिव्य देव दीपावली आयोजित की जा रही है। 
    उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम हेतु नगर पालिका गौरा, बरहज की देख रेख में संचालित कान्हा गौशाला से प्राप्त गोबर से स्वयं सहायता समूह की 50 महिलाओं द्वारा
निर्मित एक लाख दिये उपहार स्वरूप नगर पालिका गौरा बरहज की ओर से वाराणसी भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त निशुल्क दिये  वाराणसी पर्यटन अधिकारी
राजेंद्र रावत नोडल अधिकारी, वेयर हाउस को प्रदान की जायेगी।
—————————————
अपराधियों के विरुद्ध अभियान 10 गिरफ्तार
संवाददाता
बस्ती, जिले की पुलिस द्वारा बुधवार को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर 10 अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस सूत्रों ने बताया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान में पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने उदय
राज निवासी ग्राम चंदों थाना नगर, मुंडेरवा थाने की पुलिस ने जिभई उर्फ विभई तथा राजू निवासी ग्राम बोदवल और नगर थाने की पुलिस ने सूरज,पिंटू ,कमलेश, अवधेश
कुमार ,मोनू, राजन तथा अमित निवासी ग्राम रमवापुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इन लोगों के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है यह लोग
काफी दिनों से वांछित चल रहे थे इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी।
————————————–

ध्येय कार्यक्रम के तहत प्रतिभागी कृषि, जल और आजीविका के अनुभव से हुए रूबरू
संवाददाता
सीकर, विश्व युवक केंद्र और बजाज फाउंडेशन द्वारा सीकर में आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण और फील्ड विजिट कार्यक्रम के तीसरे दिन प्रतिभागियों ने लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक
खिनवासर गांव के प्रगतिशील किसान अमरचंद काजला के प्राकृतिक खेती, मीठे नींबू के भूखंड और बायोगैस प्लांट का दौरा किया। इस दौरान अमरचंद काजला ने अपने
प्राकृतिक खेती के मॉडल पर प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वह जिस क्षेत्र में खेती कर रहें है वहां का क्लाइमेट खेती के लिए बहुत जटिल है फिर भी
उन्होंने प्राकृतिक खेती के जरिए खेती में सफलता के नए आयाम गढ़ते हुए सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि उनके कृषि उत्पादों को बेचने के लिए वह एप का सहारा
लेते हैं जिससे उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। उन्होंने अपने गोबर गैस प्लांट की कार्य प्रणाली को दिखाते हुए उसके फायदे भी गिनाए। इस
दौरान बजाज फाउंडेशन में सीएसआर के प्रेसिडेंट हरिभाई मोरी ने अमर चंद के गौ आधारित खेती के मॉडल की प्रशंसा करते हुए उसे आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में लागू करने
पर जोर दिया। वीवाईके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर सिंह ने सीकर में अपनाए जा रहे जल उपयोग प्रणाली, जैविक, प्राकृतिक और गौ आधारित खेती को आज
की आवश्यकता बताते हुए मानव स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया। उन्होंने सीकर के आजीविका मॉडल, और भूमि जल पुनर्भरण मॉडल की सराहना की और उसे अन्य राज्यों
में भी लागू किए जाने की वकालत की।
इसके बाद दौरे पर आई टीम ने इस बलारा गांव में कृषि प्रसंस्करण इकाई तेल मिल और मसाला मिल का दौरा कर मूल्य संवर्धन और आजीविका से जुड़ी सफलता के बारे
में जानकारी प्राप्त की।
ध्येय प्रोग्राम के तहत दौरे पर आई यह टीम सिंहोदरा गांव के पवन कुमार शर्मा के फार्म पर प्राकृतिक खेती और वृक्षारोपण के तहत 3 लेयर खेती,बाजरा प्रसंस्करण इकाई,
खेत टांका तथा वृक्षारोपण के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
टीम ने ड्रिप के जरिए किन्नू और मीठे नींबू के बाग का अध्ययन करने के लिए रामचंद्र सेन के फार्म का दौरा किया। छत पर वर्षा जल संचयन संरचना के लाभों को समझने
के लिए ओमप्रकाश मेहेरिया के फार्म का भी दौरा किया। इस दौरान टीम ने भूमि समतलीकरण गतिविधि के लाभों को समझने के लिए राजेश स्वामी से जानकारियां प्राप्त की। वीवाईके से रणवीर सिंह, राखी बहन, आनंद कुमार, मुक्ता भारद्वाज,वेणु गोपाल, ब्रजेश कुमार, मंजूनाथ, अभिषेक चैधरी, आलोक वत्स, मनोज कुमार राय, तरूण कुमार, विनोद, रामप्रसाद जांगिड़,जयेश जाधव, ओम प्रकाश,मोहन डोगया, राजकुमार शर्मा,संजीव यादव, सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों में नितेश शर्मा, बृहस्पति कुमार पांडेय, राम मूर्ति मिश्र, विश्वनाथ चैधरी, प्रभु नारायण झा, शशांक शुक्ल, राधेश्याम चैधरी, अजय कुमार पांडेय, डॉ. सुनीता सिंह, विजय कुमार सिंह, श्रीधर पांडेय, नीलम मिश्र, रंजीत कुमार, सचिन सिंह, अश्वनी राजौरिया, अनुपमा वर्मा, प्रशांत द्विवेदी, जितेंद्र चैधरी, रमेश मिश्र, स्कंद, देवी प्रसाद पांडेय, सहित 100 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
————————————

बच्चों को गणित किट की सही जानकारी दें शिक्षक- संजय शुक्ल
संवाददाता
बस्ती, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे उच्च प्राथमिक विद्यालयों के गणित शिक्षकों का नवाचारी शिक्षण विधियां एवं गणित किट प्रयोग हेतु तीन दिवसीय प्रथम बैच का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। समापन अवसर पर डायट प्राचार्य ने
प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में शिक्षक मात्र एक माध्यम है इसका प्रमुख उद्देश्य बच्चों को गणित किट के सही प्रयोग की जानकारी देना है।
इसलिए आप सब बच्चों को किट की सही जानकारी अवश्य दें। कहा कि शिक्षकों का यह कर्तव्य है कि वह नवाचारी विधियों द्वारा रुचिकर शिक्षण के साथ-साथ बच्चों की
नैतिकता एवं उनके सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें। प्रशिक्षण प्रभारी व प्रवक्ता अलीउद्दीन ने कहा कि प्रशिक्षण में सीखी गई विधाओं को शिक्षक अपनी कक्षाओं में लागू करें।
जिससे बच्चे आसान और रुचिकर ढंग से गणित विषय को सीख सकें। उन्होंने बताया कि प्रथम बैच में कुछ ब्लॉकों के शिक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हुआ है शेष ब्लॉक के शि
क्षकों का प्रशिक्षण द्वितीय बैच में होगा। प्रशिक्षण के सन्दर्भदाता हरेंद्र यादव, बालमुकुन्द, अनूप सिंह और अमरेन्द्र चैधरी के द्वार प्रशिक्षण के अंतिम दिन संख्या मापन, संख्या, संक्रियाएँ, आकृति पैटर्न एवं आंकड़ा प्रबंधन से संबंधित अवधारणा आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ रविनाथ त्रिपाठी, इमरान, कुलदीप चैधरी, सरिता चैधरी, वर्षा पटेल, वंदना चैधरी आदि उपस्थित रहे।
————————————-

व्यावसायिक वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए ओ0टी0एस0 स्कीम लागू
संवाददाता
बस्ती, शासन द्वारा व्यावसायिक वाहन स्वामियों की सुविधा के लिए ओ0टी0एस0 स्कीम लागू हैं। उक्त जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रवि कान्त
शुक्ल ने बताया कि इसके लिए वाहन स्वामी को सर्वप्रथम कार्यालय में आकर इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पंजीयन कराना होगा और फिर बकाया कर धनराशि की
व्यवस्था करते हुए कर बकाया जमा करना होगा और पेनाल्टी में शत-प्रतिशत छूट दी जायेगी। अतः समस्त वाहन स्वामियों से अपील है कि इस योजना का लाभ उठाते हुए
अपने व्यावसायिक वाहन का बकाया कर तत्काल जमा करें और पेनाल्टी में शत-प्रतिशत छूट पायें क्योंकि शासन द्वारा इस योजना का लाभ न उठाने पर व्यावसायिक वाहन
स्वामियों के विरूद्ध सघन प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए वाहनों को थानों में सीज किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होने बताया कि बहुत से व्यावसायिक वाहन स्वामियों द्वारा अपने व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस नहीं कराई गई है, जिससे दुर्घटना होने की स्थिति में उन्हें क्लेम भी
प्राप्त नहीं होगा और प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान चालान होने पर प्रथम बार रू0 5000/-जुर्माना एवं द्वितीय बार रू0 10000/- जुर्माना देना पड़ेगा। अतः समस्त वाहन
स्वामियों से अपील है कि वे अपने व्यावसायिक वाहन का फिटनेस अवश्य करा लें।
उन्होने बताया कि बहुत से निजी वाहन स्वामियों द्वारा अपने वाहन का पुनर्पंजीयन नहीं कराया गया है। ऐसी स्थिति में उनकी आर0सी0 (पंजीयन प्रमाण पत्र) प्रभावी
नहीं रह गया है और प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान ऐसे निजी वाहनों पर जुर्माना भी देय होगा। अतः समस्त दोपहिया एवं चार पहिया निजी वाहन स्वामियों से अपील है कि वे
कार्यालय में आकर अपने वाहन का पुनर्पंजीयन करा लें।
उन्होने बताया कि उक्त में यदि वाहन स्वामियों को किसी प्रकार की कठिनाई आती है, तो वे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), बस्ती के मोबाइल
नम्बर 8009460930 एवं उनके मोबाइल नम्बर 9415239848 अथवा संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) के मोबाइल नम्बर 9458267786 पर संपर्क कर सकते हैं।
————————————

एक दिवसीय रबी उत्पादकता गोष्टी का आयोजन किया गया
संवाददाता
बस्ती, कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया के नाना जी देशमुख सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की
अध्यक्षता में एक दिवसीय रबी उत्पादकता गोष्टी का कृषि विभाग द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद में खाद, दवा एवं बीज की उपलब्धता के बारे में बताया। उन्होंने कहा बीज एवं पौधों से खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ाया जा सकता है तथा उच्च गुणवत्ता का अनाज तैयार होगा। उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे
कार्यों की सराहना करते हुए सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा किया तथा जनपद के समस्त विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने की सलाह दी। जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने स्टालों का अवलोकन किया, साथ ही प्रसन्नता व्यक्त की। उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने कृषि विभाग की कार्य योजना एवं प्रगति के बारे में अवगत कराया।
केंद्राध्यक्ष डॉ. एस. एन. सिंह ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद देते हुए केंद्र की उपलब्धियो के बारे में अवगत कराते हुए काला नमक में उपस्थित पोषक तत्वों एवं जनपद में फैलाव की अपार संभावनाओं के बारे में प्रतिभागियों से विस्तार से चर्चा की। साथ ही साथ-साथ आम की रंगीन प्रजातियों एवं मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी।
केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. वी. बी. सिंह ने बीजोत्पादन तकनीक के बारे में चर्चा की।
प्रसार वैज्ञानिक आर. वी. सिंह ने कहा की वर्तमान में हमारी मृदा का स्वास्थ्य बिगड़ता चला जा रहा है, हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी मृदा का
स्वास्थ्य बनाए रखें। पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. प्रेम शंकर ने मृदा उपचार, बीजोपचार एवं उत्पादित उत्पाद की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए हमें प्राकृतिक खेती एवं
जैविक खेती की ओर अपने आप को आकर्षित करना होगा, तभी हम अपनी मृदा का स्वास्थ्य एवं रसायन मुक्त उत्पाद ले सकते हैं।
केंद्र की ग्रह वैज्ञानिक डॉक्टर अंजलि वर्मा ने आए हुए प्रतिभागियों को अपने संबोधन में मूल्यवर्धित उत्पाद को कैसे तैयार करें एवं घर के अगल-बगल ताजी सब्जियां
लेने हेतु किचन गार्डन लगाने पर जोर दिया। हरिओम मिश्र कृषि वैज्ञानिक एकीकृत फसल प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, जिला
उद्यान अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं भारी संख्या में कृषक एवं कृषक महिलाए उपस्थित रहें।
————————————–
14 नवंबर को बाल मेले का आयोजन होगा
संवाददाता
बस्ती, जिले के जीवीएम कान्वेंट स्कूल में 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया जायेगा।
आज यहां यह जानकारी देते हुए जीवीएम कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया है कि 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर स्कूल परिसर में बाल मेले का
आयोजन किया जायेगा।जो सुबह 9.30 बजे से लेकर 2 बजे दिन तक चलेगा।
—————————————————————————
सीएसआईआर-सीडीआरआई में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ 2024) का आगाज
संवाददाता
लखनऊ, सीएसआईआर-केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सीडीआरआई) लखनऊ ने 13-14 नवंबर, 2024 को सीएसआईआर वन वीक वन थीम
(ओडब्ल्यूओटी) पहल के तहत किफायती स्वास्थ्य देखभाल के लिए भारत की अनुसंधान एवं विकास प्राथमिकताएँ विषय पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्थ सेन शर्मा, स्वास्थ्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीएसआईआर हेल्थकेयर थीम टेक-शो का उद्घाटन करके किया गया।
सीएसआईआर-सीडीआरआई की निदेशक, डॉ. राधा रंगराजन ने विभिन्न सीएसआईआर लैब्स के निदेशकों सहित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा ओडब्ल्यूओटी को
भारत के स्वास्थ्य देखभाल लक्ष्यों के साथ अनुसंधान और विकास को संरेखित करने के लिए एक सहयोगी मंच के रूप में रेखांकित किया। उन्होंने कहा, यह कार्यक्रम सार्थक
साझेदारी और लक्षित अनुसंधान के माध्यम से किफायती स्वास्थ्य देखभाल समाधान को आगे बढ़ाने के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है।
मुख्य अतिथि पार्थ सेन शर्मा ने इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ 2024) का पूर्वावलोकन किया। अपने संबोधन में पार्थ सेन शर्मा ने कहा कि रोकथाम पर
आधारित स्वास्थ्य देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के लिए आवश्यक हैं।
कार्यक्रम में सीएसआईआर-सीडीआरआई एवं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के बीच आर्बोवायरल (डेंगु, चिकनगुनिया एवं जीका वायरस) संक्रमणों के लिए इन-हाउस टैकमैन जैसी प्रोब आधारित आरटी-पीसीआर डिटेक्शन किट के विकास शीर्षक वाले प्रोजेक्ट के लिए एक सहयोगी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। परियोजना
प्रमुख डॉ. अतुल गोयल, डॉ. आशीष अरोड़ा तथा डॉ. नीति कुमार के साथ मिलकर सीएसआईआर-सीडीआरआई से प्रोब का विकास करेंगे, जबकि केजीएमयू में प्रोफेसर
अमिता जैन एवं उनकी टीम रोगी नमूनों पर किट का परीक्षण और सत्यापन करेंगी।
अगला सत्र एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस (एएमआर), एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दे पर केंद्रित था। इस सत्र में सीएसआईआर के एएमआर मिशन, एंटीबायोटिक प्रतिरोध से
निपटने के लिए रासायनिक आनुवंशिक दृष्टिकोणों और मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट (एमडीआर) बैक्टीरियल संक्रमणों के इलाज के लिए नए यौगिक जैसे बीडब्ल्यूसी0977 के खोज
और विकास को कवर किया गया। डॉ. राधा रंगराजन द्वारा संचालित एक पैनल चर्चा में आईआईटी रुड़की से डॉ. रंजना पाठक, बगवर्क्स से डॉ. हरीश कौशिक, और अपोलो
अस्पताल, चेन्नई से डॉ. अब्दुल गफूर जैसे विशेषज्ञों ने एएमआर से निपटने के लिए अभिनव दृष्टिकोणों पर चर्चा की।
इस कार्यक्रम में प्रमुख वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं ने भारत की स्वास्थ्य देखभाल प्राथमिकताओं पर चर्चा की, जिसमें जीन संपादन, एंटी-माइक्रोबियल
प्रतिरोध (।डत्) और कैंसर उपचार में नवाचार शामिल हैं। लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी और सीतापुर जिले के विभिन्न कॉलेजों के मेडिकल, फार्मेसी, माइक्रोबायोलॉजी और
बायोटेक्नोलॉजी के छात्र भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
————————————–
मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रेल खण्ड की संरक्षा एवं परिचलनिक गति का आंकलन किया
संवाददाता
वाराणासी, प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ के दृष्टिगत मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुगमता एवं समुचित
सुविधा प्रदान करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव मंडलीय अधिकारियों के साथ निरन्तर निरीक्षण कर रहें जिससे श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की
परेशानी न हो । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने मंडलीय अधिकारियों के साथ बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग
निरीक्षण कर इस रेल खण्ड की संरक्षा एवं परिचलनिक गति का आंकलन किया । निरीक्षण के क्रम में प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला में आनेवाले
श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ स्पेशल गाड़ियों के प्रबंधन एवं समुचित यात्री सुविधा प्रदान करने हेतु झूँसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया। इसी
क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने प्रयागराज रामबाग स्टेशन के निरीक्षण के दौरान मेला यात्रियों की सुविधा के लिए निर्मित नये यात्री आरक्षण केन्द्र,अनारक्षित टिकट काउंटर,
अस्थाई फूड एवं वाटर वेंडिंग स्टॉलों, प्रतीक्षालयों,अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग,स्थाई एवं अस्थाई प्लेटफार्मों, यात्री शेड, आर सी सी बेंचेस, पैदल ऊपरी गामी पुल, अस्थाई प्रतीक्षालयों, सी सी टी वी सर्विलांस, चारदीवारी एवं भीड़ के समुचित प्रबंधन हेतु नियंत्रण कक्ष तथा यात्री सुविधा विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को
आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इसके पूर्व मंडल रेल प्रबंधक ने झूँसी स्टेशन निरीक्षण के दौरान स्टेशन के सेकण्ड एन्ट्री गेट के सर्कुलेटिंग एरिया में बने हुए यात्री प्रतीक्षालय, बाउन्ड्री वाल,हाई मास्ट
लाइट, अस्थाई शौचालय, रात्रि के आने -जाने के लिये अप्रोच सड़क का गहनता से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय
सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया ।
इस निरीक्षण के अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत
प्रिय,वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, सहायक मंडल परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) हीरा लाल,जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top