बस्ती में अपराधियों के विरुद्ध अभियान 10 गिरफ्तार

विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती 13 नवंबर , जिले की पुलिस द्वारा बुधवार को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला कर 10 अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
बुधवार को पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान में पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने उदय राज निवासी ग्राम चंदों थाना नगर, मुंडेरवा थाने की पुलिस ने जिभई उर्फ विभई तथा राजू निवासी ग्राम बोदवल और नगर थाने की पुलिस ने सूरज,पिंटू ,कमलेश, अवधेश कुमार ,मोनू, राजन तथा अमित निवासी ग्राम रमवापुर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इन लोगों के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है यह लोग काफी दिनों से वांछित चल रहे थे इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top