सिद्धार्थनगर में ईरानी नागरिक गिरफ्तार

विचारपरक हिंदी दैनिक
सिद्धार्थनगर 13 नवंबर , जिले में मोहाना थाने की पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा ककरहवा से एक ईरानी नागरिक को बुधवार को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से फर्जी वीजा तथा अन्य कागजात बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि मोहाना थाने की पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने भारत-नेपाल सीमा ककरहवा से ईरानी नागरिक कामरान चकमेह निवासी तेहरान पर्स स्ट्रीट तनाड एलए साड़ी नंबर 20/2 ईरान को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से फर्जी 4 पासपोर्ट,फर्जी आधार,13 हजार रुपया नगद,5 सिम कार्ड विभिन्न कंपनी के,मोबाइल फोन, लखनऊ के पत्ते से एक अन्य आधार कार्ड तथा अन्य फर्जी कागजाद बरामद किया गया है। पूछताछ में कामरान ने बताया कि 10 वर्ष पहले अमित सिंह से लुंबिनी में कारोबार के लिए बातचीत हुई थी और अमित सिंह ने मुझे भारत लेकर आया था बाद में हम और अमित सिंह मिलकर कारोबार करने लगे थे , अमित सिंह इस समय स्मैक की तस्करी करता है जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में अमित सिंह दिल्ली जेल में निरुद्ध हैं। मैं फर्जी ढंग से ककरहवा सीमा पार करके नेपाल से अपने देश ईरान जाना चाहता था।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top