विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती , पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन बस्ती परिसर में योगाभ्यास किया गया।
आपको बताते चले कि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री रामकृष्ण भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओमप्रकाश सिंह द्वारा दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस शुभ अवसर पर पुलिस लाइन बस्ती परिसर में योगाभ्यास किया गया। योग के दौरान मौजूद समस्त अधिकारी कर्मचारीगण को योग से होने वाले फायदे तथा शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने वाले विभिन्न आसनों पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन, ताड़ासन, शीर्षासन, सूर्य नम:स्कार आदि का अभ्यास किया गया। आसन, प्राणायम, मुद्रा से लाभ प्राप्त करने के लिए सुरक्षित और नियमित अभ्यास की हेतु प्रोत्साहित किया गया।