सीएम सर पंचायत भवनों का नही खुला ताला, तो कैसे खुलेगी निविदा

जय प्रकाश गुप्ता
सिद्धार्थनगर , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश प्रदान किया है कि नियमानुसार सभी कार्य कराए जाएं और निर्माण कार्यों में पूरी गुणवत्ता बरती जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्यवाही किया जाएगा यही नहीं अभी हाल ही में श्री योगी ने कागज में काम करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया है। अब ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी का दिशा निर्देश का पालन नहीं हो रहा है।विकास खंड क्षेत्र बर्डपुर के ग्राम पंचायतों में होने वाले अल्पकालिक निविदा आपूर्ति में बड़ा खेल हो रहा है पंचायत भवन का ताला नहीं खुलता है और कागज में सब काम दूसरे जगह से कर लिया जा रहा है।
बताते चलें कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 1 और दुल्हा शुमाली में निविदा खोली जानी थी लेकिन निविदा खोलने की बात तो दूर इन ग्रान पंचायत भवनों का ताला ही नहीं खुला। ग्राम पंचायत बर्डपुर नम्बर 1 के निविदा डालने की तारीख 21 जून समय 10 बजे तक था वही निविदा खोलने का उसी दिन समय 11 बजे था और ग्राम पंचायत दूल्हा सुमाली में निविदा डालने की तारीख 21 जून समय 11 बजे तक था और निविदा खोलने का उसी दिन समय 12 था। लेकिन इन दोनों ग्राम पंचायत के पंचायत भवनों का 21 जून को ताला ही नहीं खुला तो निविदा कैसे खुली होगी। ग्रामीणों से पूछने ओर ग्रामीणों ने बताया कि आज न तो ग्राम प्रधान ही आयी हैं न ही सेक्रेटरी। बताते चले कि ये तो एक बानगी है ऐसे हो खेल पूरे ब्लाक में किया जा रहा निविदा सिर्फ अखबारों में प्रकाशन कराकर इतिश्री कर लिया जाता है बाकी निविदा ग्राम पंचायतों में होती ही नहीं है, ऐसे में ग्रामीणों ने पुनः निविदा कराए जाने की मांग किया है। इस सम्बंध में प्रभारी डीपीआरओ दिनेश कुमार राय ने कहा की जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version