बस्ती 10 जुलाई , परिक्षेत्र के तीनो जिलो बस्ती,सिद्वार्थनगर तथा संतकबीरनगर मे डायल-112 को 62 नये वाहन शासन द्वारा प्राप्त हुआ है।
बुद्ववार को यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने बताया है कि अपराधो की रोकथाम एवं घटना स्थल पर समय से पहुंचने के लिए शासन द्वारा डायल-112 को परिक्षेत्र के बस्ती जिले मे 19 स्कार्पियो,1 इनोवा तथा 8 मोटर साइकिल,सिद्वार्थनगर जिले मे 9 स्कार्पियो,8 मोटर साइकिल तथा संतकबीर नगर जिले मे 13 स्कार्पियो और 4 मोटर साइकिल प्राप्त हुए है। ये हाईटेक वाहन है इसकी स्पीड बहुत अच्छी है चार पहिया वाहनों मे कैमरा भी लगा हुआ है।