बस्ती में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के बिन्दु से 27 सेमी ऊपर

विचारपरक हिन्दी दैनिक
बस्ती 10 जुलाई , जिले में सरयू नदी का जल स्तर बुद्ववार को खतरे के बिन्दु से 27 सेमी ऊपर हो गयी जिससे बाढ़ का पानी आसपास के क्षेत्रो मे फैलने लगा है।
बुद्ववार को यहां यह जानकारी देते हुए आधिकारिक सूत्रो ने बताया है कि सरयू नदी के जल स्तर मे निरन्तर वृद्वि हो रही है वर्तमान से समय मे नदी का जल स्तर खतरे के बिन्दु 92.730 के बदले 93.00 पर बह रही है नदी का जल स्तर खतरे के बिन्दु से 27 सेमी ऊपर हो गया है। बाढ़ का पानी गांव की तरफ फैलने लगा है। नदी भरथापुर गांव के पास कटान के लिए दबाव बना रही है कटान रोकने के लिए बाढ़ खण्ड द्वारा बोरी तथा परकोपाइन लगाया गया है। विक्रमजोत विकास खण्ड के लोलपुर,विक्रमजोत-धुसवा तटबंध और सरयू नदी के बीच मे बसे गांव केशवपुर,रानीपुर,भरथापुर,कठवनिया,लोलपुर,कल्यानपुर सहित कई गांवो मे बाढ़ का पानी पहुंचने लगा है जिससे लोग भयभीत हो गये है सुबिका बाबू गांव के सभी रास्तो पर पानी भर गया है दैनिक उपयोग के लिए आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए लोगो को नांव का सहारा लेना पड़ रहा है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने यहां बताया है कि नदी के सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है नदी का जल स्तर बढ़ रहा है नदी का रूख कटान की ओर है लेकिन कटान रोकने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है बाढ़ खण्ड के अधिकारी दिनरात चैकसी बरत रहे है। भरथापुर गांव के पास कटान रोकने के लिए बाढ़ खण्ड द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है वर्तमान समय मे कटान रूका हुआ है। पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करायी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top