यूपी उपचुनाव: CM योगी का धुंआधार प्रचार
विचार परक
लखनऊ , यूपी उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को धुंआधार चुनाव प्रचार किया. उन्होंने मिर्जापुर की मझवां और अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. इस दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला।
मझवां विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य के समर्थन में आयोजित रैली में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने विकास के कोई काम नहीं किए, इन्होंने सिर्फ कारनामे किए हैं. इसीलिए उत्तर प्रदेश की माताएं-बहनें मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करती हैं कि ये पार्टियां कभी दोबारा सत्ता में वापस न आएं।
वहीं, कटेहरी विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार धर्मराज निषाद के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जनपद कटेहरी की जनता-जनार्दन अपने वोट की ताकत से डबल इंजन की सरकार को और मजबूत बनाने जा रही है. कटेहरी का जन-जन भाजपा-एनडीए के साथ है।
…………………………………
अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
लखनऊ , अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हैं. इस दुर्घटना में कार में सवार एक डॉक्टर और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि घने कोहरे की वजह से राज्य के कई और जगहों पर भी हादसे की खबर सामने आई है।
अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि इस हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये दुर्घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा सादात कट के पास हुई।
जानकारी के अनुसार कूड़ा सादात कट पर एक ट्रक घूम रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रैवलर उससे टकरा गई. इसी समय पीछे से आ रही एक कार ने भी टक्कर मार दी. कार में देवरिया के रहने वाले एक डॉक्टर और दो युवतियां सवार थी, तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
……………………………..
युवक का शव मिलने से सनसनी
विचार परक
बस्ती , जिले के नगर थाना क्षेत्र में रिठिया के समीप सडक किनारे झाड़ियों मे एक युवक का शव मिलने सनसनी फैल गई है।
देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानन्द तिवारी पहुँचे, शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
लोगों ने बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से यहीं आसपास घूम कर लोगों से माँग खा लेता था। वह बोलने मे भी असमर्थ था। थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के बारे में सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त के लिए उसे जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया गया है ।
————————————-
पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के मण्डलीय अधिवेशन में पदाधिकारी घोषित
संवाददाता
बस्ती, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ बस्ती मण्डल के अधिवेशन में पदाधिकारियों का निर्वाचन कलेक्टेªट परिसर स्थित राज्य कर्मचारी
संयुक्त परिषद के कार्यालय में चुनाव अधिकारी नरसिंह नरायन पाण्डेय की देख रेख में सम्पन्न हुआ। सर्व सम्मत से संतकबीर नगर जनपद के पूर्व जिलाध्यक्ष परमहंस गौतम
मण्डल अध्यक्ष, सिद्धार्थनगर जनपद के परसुराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बस्ती के पूर्व जिला महामंत्री रूद्रनरायन उर्फ रूदल मण्डलीय महामंत्री घोषित किये गये।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर प्रमाण-पत्र सौंपा। कहा कि पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेें। कर्मचारियों के अधिकार लगातार छीने जा रहे हैं, पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आन्दोलन लगातार जारी है। ऐसे में हमें लक्ष्य प्राप्ति के लिये एकजुटता बनाये रखनी होगी।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अजय कुमार आर्य, मंत्री मनोज चैहान, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष रणजीत गौतम, मंत्री विजय पाठक,
संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, मंत्री नरेन्द्र कुमार ने कहा कि मण्डलीय पदाधिकारियों के चयन से अब सफाई कर्मियों के संघर्ष को नया बल मिलेगा और अधिकारों को प्राप्त करने की दिशा में अब आवश्यकता पड़ने पर समूचे बस्ती मण्डल के सफाईकर्मी अपनी आवाज को बुलन्द कर सकेंगे।
मण्डलीय अधिवेशन में मुख्य रूप से प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजेश कुमार, पेशकार, अमित चक्रवर्ती, राम कृपाल चैधरी, शिवमंगल पाण्डेय, संजय यादव, धनंजय कुमार, अशोक
चैहान, राजेन्द्र प्रसाद, मंशाराम, हृदयेश कुमार, राम दयाल, रमेश, मान सिंह, उदयराज यादव, गणेश कुमार, संजय शर्मा, राजेश, शिवकुमार भारती, मनोज वर्मा, राकेश यादव,
जय मंगल, जितेन्द्र के साथ ही मण्डल के अनेक सफाईकर्मी और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————————————
रालोद की बैठक में सांगठनिक मजबूती पर जोर
संवाददाता
बस्ती, शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सर्वेश वर्मा की अध्यक्षता में लोहिया मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में सांगठनिक
मजबूती, सदस्यता अभियान चलाये जाने और जिला कमेटी के गठन पर विचार किया गया। बैठक में सर्व सम्मत से शेर सिंह को जिला उपाध्यक्ष और देवेन्द्र चैधरी को जिला
महासचिव इरफान अहमद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नामित किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चैधरी ने कहा कि रालोद किसानों, नौजवानों के हितों के लिये संघर्ष करने वाली पार्टी है। गन्ना किसानों को कोई
असुविधा न होने पाये, गन्ने का समय से भुगतान हो और युवाओं के लिये नौकरियों में अवसर के साथ ही स्वरोजगार विकसित हो इस दिशा में प्रभावी पहल किया जा रहा
है। कहा कि मजबूत संगठन के आधार पर ही पूर्व प्रधानमंत्री चैधरी चरण सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जयन्त चैधरी के स्वप्न साकार होंगे। बैठक में शिव
कुमार गौतम, रमेश चन्द्र गिरी, बलिराम वर्मा, सुनील वर्मा ‘ सत्या’ आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इरफान अहमद, शेर सिंह, अरूण चैधरी, शिव कुमार वर्मा, ऋषि राज वर्मा,
देवेन्द्र प्रताप चैधरी आदि उपस्थित रहे।
—————————————-
सभी बूथों का गठन 16 नवम्बर से 25 नवम्बर तक सर्वसम्मति से किया जाएगा- अमृत कुमार वर्मा
संवाददाता
बस्ती, भाजपा के संगठन पर्व के तहत जिले के विभिन्न मंडलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। इसी क्रम में विक्रमजोत मण्डल की कार्यशाला अमौलीपुर मन्दिर
परिसर में आयोजित की गई, कार्यशाला की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व मीडिया प्रभारी और मण्डल चुनाव अधिकारी अमृत कुमार वर्मा ने पार्टी ने भाजपा के सदस्यता अभियान और संगठन पर्व की सफलता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बूथ समिति गठन के बाद मण्डल का गठन चुनाव आयोजित किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा संगठन चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है, और यह कार्यशाला आगामी चुनाव प्रक्रिया के लिए
महत्वपूर्ण कदम है। श्री वर्मा ने बताया कि सभी बूथों का गठन 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक सर्वसम्मति से किया जाएगा। बताया कि 2 सितम्बर से शुरू हुआ सदस्यता
अभियान अब पूरे जिले में जोर पकड़ चुका है और भाजपा के ढाई लाख से अधिक सदस्य बन चुके हैं। 20 नवम्बर तक नये सदस्य जोड़ने का अवसर अभी है। सभी
शक्तिकेन्द्र चुनाव अधिकारियों को कार्यों को सर्वसम्मति से संपन्न करने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यशाला में करीब सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और संगठन के
चुनाव को पर्व के रूप में मनाने का संकल्प लिया। इस आयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं को 20 नवम्बर तक 50 नये सदस्य जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि वे
संगठन के सक्रिय सदस्य बन सकें। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह, ब्लाक प्रमुख केके सिंह, बजरंग बिहारी पाण्डेय, सुनील सिंह काका, महेंद्र प्रताप सिंह, तेज बहादुर सिंह, इन्द्र
कुमार शुक्ल, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दुर्गेश सिंह, सचिन कन्नौजिया, डिम्पल सिंह, शिव विशाल वर्मा, अमर नाथ शर्मा सहित शक्तिकेन्द्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।
—————————————
भाजपा के संगठन पर्व कार्यशाला में नये सदस्यों को जोड़ने पर जोर
संवाददाता
बस्ती, भारतीय जनता पार्टी हरैया मण्डल की संगठन पर्व कार्यशाला मण्डल अध्यक्ष शिव नारायण जायसवाल के संयोजन ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में
भाजपा कार्यकर्ताओं को 20 नवम्बर तक 50 नये सदस्य जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे वे संगठन के सक्रिय सदस्य बन सकें।
मण्डल संगठन पर्व सहयोगी राजकुमार शुक्ला ने कार्यशाला में कहा कि बूथ समिति गठन के बाद मण्डल का गठन चुनाव आयोजित किए जाएंगे। कहा कि भाजपा संगठन
चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है, और यह कार्यशाला आगामी चुनाव प्रक्रिया के लिए महत्वपूर्ण कदम है। सभी बूथों का गठन 15 नवम्बर से 25 नवम्बर तक
सर्वसम्मति से किया जाएगा। बताया कि 2 सितम्बर से शुरू हुआ सदस्यता अभियान जोर पकड़ चुका है और भाजपा के ढाई लाख से अधिक सदस्य बन चुके हैं। कहा कि
इसमें भाजपा के सदस्यों को पूरी ताकत से हिस्सा लेना चाहिये ।
कार्यशाला में सह चुनाव अधिकारी राम सिंगार ओझा,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह ,पूर्व अध्यक्ष धु्रव नारायण सिंह, सह सदस्यता प्रभारी मानस भूषण त्रिपाठी ,जिलाउपाध्यक्ष प्रत्युष सिंह ,जिला मंत्री कुँवर आंनद सिंह , वीरेंद्र गौतम , चंद्रमणि पाण्डेय सुदामा ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतोष गुप्ता अतुल तिवारी सहित मण्डल पदाधिकारी,शक्ति केंद्र संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
—————————————
गुरु नानक देव जी ने जन जागरण के माध्यम से लोक कल्याण के लिए व्यापक अभियान चलाया- योगी आदित्यनथ
संवाददाता
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पटेलनगर में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में
आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने श्री गुरुग्रन्थ साहिब के सामने माथा टेका। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को सरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री ने खालसा चैक पर माल्यार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी गुरु नानक देव जी महाराज की शिक्षा, मूल्यों एवं उच्च आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त
करके देश व धर्म के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे। गुरु नानक देव जी का इस धरा धाम पर आगमन ऐसे समय में हुआ था जब यह देश विदेशी आक्रांताओं के हमलों को
झेल रहा था। उस समय गुरु नानक देव जी ने देश की सुप्त चेतना को जाग्रत करने के लिए चार बार वृहत्तर भारत के साथ-साथ विश्व के विभिन्न देशों की यात्रा की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने जन जागरण के माध्यम से लोक कल्याण के लिए एक व्यापक अभियान चलाया। कीर्तन करने, नाम जप करने, मिल बांटकर
खाने की प्रेरणा आज भी सिख गुरुद्वारों में लंगर के रूप में बिना भेदभाव के देखने को मिलती है। गुरु नानक जी के द्वारा जो नींव रखी गयी थी, सिख गुरुओं की परम्पराओं
ने देश एवं धर्म के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की सीमा तक जाकर के उस व्रत को निभाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जन्म ननकाना साहिब में हुआ था। आज ननकाना साहिब की स्थिति एवं उसके प्रति पाकिस्तान सरकार का क्या भाव है, यह
हम सभी को विस्मृत नहीं करना चाहिए। कॉरिडोर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान पर कैसे इन्होंने बाधा डालने का प्रयास किया था। वर्ष 1947 में
तत्कालीन भारत सरकार अगर चाहती तो ननकाना साहब भी भारत का हिस्सा होता। कीर्तन एवं अन्य इस प्रकार के आयोजन करने में सिख बन्धुओं, भारतवासी को किसी
प्रकार की कठिनाई नहीं होती।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने बाबर के हमलों का जमकर विरोध किया था। समाज को मिलजुल कर, एकजुट होकर, ईश्वर के आराधना के प्रति नाम जपने
के लिए निरन्तर प्रेरित किया था। सन्मार्ग पर चलने की गुरु नानक देव जी के प्रेरणा से यह परम्परा आगे बढ़ी। वह भक्ति के रूप में आगे बढ़कर शक्ति के तेज पुंज के रूप
में गुरु तेग बहादुर सिंह जी महाराज, गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज एवं गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहबजादे के त्याग व बलिदान के साथ हर भारतवासी पूरी
कृतज्ञता के साथ जुड़ा हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 05 वर्ष पूर्व गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाश वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर भी कीर्तन दरबार कार्यक्रम का आयोजन
किया गया था। विगत 04 वर्ष से गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहबजादां की स्मृति दिवस के कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री जी ने 26 दिसम्बर
की तिथि को पूरे देश में वीर बाल दिवस के रूप में मनाने के एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की घोषणा से आज की युवा पीढ़ी को देश एवं धर्म के लिए नई प्रेरणा प्राप्त हो रही
है मुख्यमंत्री ने कहा कि देश एवं समाज के लिए इन महान परम्पराओं के योगदान को समाज और राष्ट्र को कभी भी विस्मृत नहीं करना चाहिए, बल्कि इससे एक नई प्रेरणा
प्राप्त करनी चाहिए। सजग एवं अपनी विरासत से प्रेरणा प्राप्त करने वाला समाज कभी भी परावलम्बी व गुलाम नहीं हो सकता।
—————————————
मैराथन की सफलता के लिए सोशल मीडिया पर चला अभियान
संवाददाता
बस्ती, मैराथन की सफलता के लिए चला सोशल मीडिया पर चला अभियान बस्तीरू स्वच्छ बस्ती, स्वस्थ बस्ती, नशा मुक्त बस्ती का संदेश लेकर आयोजित की जा रही 13
वीं बस्ती मैराथन की सफलता हेतु संगठन के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया ऐप एक्स पर हैज टैग बस्ती मैराथन, बस्ती, मैराथन 2024 का अभियान चलाया गया । संगठन के
पूर्व संयोजक नवीन त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बस्ती मैराथन की सफलता के साथ-साथ, इसके जुड़े उद्देश्य स्वच्छ बस्ती , स्वस्थ बस्ती, नशामुक्त बस्ती
को लेकर जागरूकता पैदा करना है । कार्यक्रम संयोजक ओमकार चैधरी ने बताया कि इस मैराथन में लगभग 2 हजार रजिस्ट्रेशन अभी तक पूर्ण कर लिए गए हैं,
प्रतिभागियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है और लगभग अभी तक चार राज्यों से और उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं । इस अभियान के
माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुड़ने का आग्रह किया गया । इस अभियान में संगठन के संस्थापक भावेश पांडेय , हेमंत
पांडेय, काजी फरजान,रत्नेश विश्वकर्मा, अंकिता शुक्ला, अनामिका सिंह , विकास शर्मा, आशुतोष मिश्रा, सुरेन्द्र चैधरी, आशुतोष सिंह, सुधांशु पांडेय, अमित पांडेय, शाश्वत
श्रीवास्तव, प्रिंस श्रीवास्तव आदि ने हैशटैग अभियान में हिस्सा लिया।