विचार परक हिंदी दैनिक
झांसी , उत्तर प्रदेश के झांसी में सरकारी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात (15 नवंबर) को नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भीषण आग लग गई।
जिसमें 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. हादसे के बाद अस्पताल के बाहर का नजारा भी कम दर्दनाक नहीं है। अपने मासूम बच्चों की तलाश में परिजन बिलख-बिलखकर रो रहे हैं।
उनका दर्द सुनकर किसी भी रूह कांपने लगेगी. कोई अपने बच्चे की राख के लिए भटक रहा है तो किसी पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।
झांसी हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “नवजात शिशुओं की मौत बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर हम नवजात शिशुओं के शवों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी जो स्वास्थ्य विभाग करेगा, दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा. अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी, तीसरा, मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है।
झांसी हादसे पर पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- “झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है, सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि. आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है, ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का. इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो. आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है. ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का। झांसी हादसे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखा-“यूपी, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक. ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा- “झांसी (उत्तर प्रदेश) के मेडिकल कॉलेज में हुई दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही जो बच्चे घायल हैं मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना करता हूं।