शिक्षक हीरालाल गुप्ता के निधन पर शोक
संवाददाता
बस्ती, शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज रसायन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष हीरालाल गुप्ता का लगभग 95 वर्ष की आयु में शनिवार 14 दिसम्बर को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके स्टेशन रोड स्थित आवास पर बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। हीरालाल गुप्ता के पुत्र डा. अश्विनी गुप्ता ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सरयू के तट पर किया जायेगा।
————————————-
बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स” बस्ती के असली नायकों को पहचानने का अवसर
संवाददाता
बस्ती, नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ और लीड यू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के माध्यम से बस्ती जिले के उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देकर जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
इस अवॉर्ड के लिए नामांकन प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 तक खुली रहेगी। इसमें केवल व्यक्तियों को ही नामित किया जा सकता है, किसी भी संस्था को नामांकन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही, नामांकित व्यक्ति का मूल निवास बस्ती होना अनिवार्य है। यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी व्यक्ति स्वयं का नामांकन नहीं कर सकता, लेकिन किसी अन्य योग्य व्यक्ति का नामांकन कोई भी कर सकता है।
“बेस्ट ऑफ बस्ती अवॉर्ड्स” के तहत शिक्षा क्षेत्र, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, समाज सेवा, कला एवं संस्कृति, खेल, उद्यमिता एवं स्टार्टअप, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सरकारी सेवा, पर्यावरण संरक्षण, साहित्य, महिला सशक्तिकरण, युवा नेतृत्व, कृषि क्षेत्र, पत्रकारिता, विधि क्षेत्र और सोशल मीडिया जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में नामांकित व्यक्ति की उपलब्धियों और समाज पर उसके सकारात्मक प्रभाव को मुख्य मानदंड माना जाएगा, और इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की गई है।
नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया, “इस अवॉर्ड का उद्देश्य बस्ती के उन असली नायकों को पहचानना और सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज और जिले को प्रेरणा दी है। यह पहल बस्ती के नागरिकों में गर्व और प्रेरणा का भाव उत्पन्न करेगी।”
नामांकन के लिए इच्छुक लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित व्यक्तियों की घोषणा और सम्मान समारोह की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
———————————
विद्यार्थियों को एएसपी, विधायक ने दिए सफलता के टिप्स
संवाददाता
बस्ती, हरैया विधानसभा के संत तुलसीदास इंटर कॉलेज बस्थनवाँ के परिसर में सफलता की कुंजी अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हरैया विधायक अजय सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य विनोद कुमार पाठक की अगुवाई में सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी हैं यदि आप सभी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो जाते हैं तो यह भी सफलता है। लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यह नीव है यदि आप अपने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट कक्षाओं के विषय वस्तु को मजबूती से तैयार करेंगे तो निश्चित तौर पर आपका भविष्य उज्जवल होगा। कहा कि सफलता का अर्थ बहुत ही व्यापक है। यदि इरादा मजबूत हो तो सफलता निश्चित है। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विषय को नजरअंदाज ना करें बल्कि सभी विषयों को समान रूप से पढ़ें तभी आपके अंक अच्छे आएंगे। कहा कि आप सभी योजना बनाकर पढ़ाई करें और योजना आज ही बनाएं क्योंकि जिंदगी में कल कभी नहीं आता है। कहा कि आप सभी विद्यार्थी हैं जो भी सपना देखेंगे और पूरे मनोयोग से मेहनत करेंगे तो निश्चित है आप सभी के सपने पूरे होंगे।
इस अवसर पर लक्ष्मण पाण्डेय, सन्तोष कुमार शुक्ल, श्याम शंकर पाल, पुरुषोत्तम आर्य, अशोक गुप्ता, विनोद कुमार त्रिपाठी, विनोद कुमार, आशुतोष श्रीवास्तव, अवधेश कुमार पाण्डेय, शशि भूषण सिंह, सर्वेश कुमार पाण्डेय, मोहम्मद सफी, ध्रुव कुमार मिश्र, सूर्य प्रताप नारायण पाण्डेय, अखिलेश सिंह, भरत सिंह, निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।
—————————————
अंग्रेजी रिमीडियल टीचिंग पर आधारित प्रशिक्षण में 337 शिक्षक प्रशिक्षित
संवाददाता
बस्ती, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के नेतृत्व में चल रहे तीन दिवसीय अंग्रेजी भाषा की रिमीडियल टीचिंग पर आधारित प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन शनिवार को हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को रिमीडियल शिक्षण के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना और छात्रों में अंग्रेजी भाषा कौशल को सुदृढ़ करना है।प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में एसआरजी आशीष श्रीवास्तव और उमा शंकर ने रेमीडियल कक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
बताया कि रेमेडियल शिक्षण कमजोर छात्रों के लिए किस प्रकार सहायक सिद्ध हो सकता है। एआरपी अविनाश चंद्र दुबे और संदीप सिंह ने नेमिंग वर्ड्स, सिंगुलर-प्लूरल और जेंडर जैसे विषयों पर चर्चा की। संदर्भदाता संजय चैहान और शशि वर्मा ने वाक्य रचना के विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए। एसएन पाण्डेय और संतोष सिंह ने टीचिंग कंपोजिशन के विभिन्न तरीकों और महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डॉ. रविनाथ त्रिपाठी ने बताया कि यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण था, जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु पर केंद्रित सत्र आयोजित किए गए। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिक्षकों की क्षमता विकास में सहायक सिद्ध होंगे और बच्चों की शैक्षणिक दक्षता में सुधार करेंगे। बताया कि प्रथम बैच में कुल 337 शिक्षक प्रशिक्षित किए गए हैं। द्वितीय बैच का प्रशिक्षण सोमवार से प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर अलीउद्दीन, कल्याण पाण्डेय, शशि दर्शन त्रिपाठी, अमन सेन, डॉ गोविन्द, मो इमरान खान, डॉ ऋचा शुक्ला, वंदना चैधरी, कुलदीप चैधरी, कनिष्क सहायक नवनीत वर्मा, रमाकांत गौतम उपस्थित रहे।
————————————
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद मुख्यालय पर 244 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न
संवाददाता
संतकबीर नगर, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के कुशल दिशा-निर्देशन में ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह’’ योजनान्तर्गत जनपद मुख्यालय स्थित शेखर मैरेज लॉन बड़गो में 244 जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह में दाम्पत्य सूत्र में बधने वाले नवयुगलों को लैगिंक समानता की शपथ भी दिलाई गयी।
इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उ0प्र0 शासन विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चैहान. जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह सहित सभी अतिथियों ने नवदम्पत्तियों को अशीर्वाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधिगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, मीडिया बन्धु सहित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अभिभावकगण वर-वधू एवं सम्मानिक आगन्तुकगणों का हार्दिक स्वागत करते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर सभी को धन्यवाद दिया। प्रभारी ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आज बिना किसी जाति धर्म के भेदभाव से हर गरीब के बेटियों की शादी सम्पन्न करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारा गरीब परिवार बेटी के पैदा होने पर उसके विवाह, शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रहता था आज उसकी सभी चिन्ताओं को दूर करते हुए तथा बेटियों की आकान्क्षाओं को पूरी करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा बेटी पैदा होने से लेकर शादी होने तक की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वंय वहन कर रही है।
मंत्री ने बेटी के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वालम्बन की दिशा में चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आज हम सभी मुख्यमंत्री नेतृत्व में गरीबों, बेटियों, माताओं, बहनों एवं समाज के किसी वर्ग का व्यक्ति जो असहाय हो, के लिए चलायी जा रही जन कल्याकारी योजनाओं की सफलता पर गौरवान्वित महसूस करते है। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के चैमुखी विकास की सराहना करते हुए कहा कि हमारा देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा और देश के नागरिकों को समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बिचैलियों के माध्यम से सीधा लाभार्थी तक पहॅच रहा है।
विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर प्रभारी मंत्री के उपस्थित होने पर उनका आभार व्यक्त किया तथा नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद एवं उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरुरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों के लड़के-लड़कियों की शादी करवाना है जो शादी का खर्च स्वंय नही उठा सकते। उन्होंने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा गरीब लड़कियों की शादी के लिये सबसे अच्छी पहल है और अब कोई भी गरीब परिवार अपने लड़की की शादी को लेकर खुद पर बोझ नही महसूस करेगा, क्योकि इसमें शादी का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाती है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किये गये सामूहिक विवाह कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे पहले यदा कदा कोई समाजिक संगठन ऐसा कार्यक्रम कराता था जो बहुत सिमित था आज यह कार्यक्रम सरकार की मंशा के अनुसार बहुुत बड़े पैमाने पर हो रहा है।
विधायक धनघटा गणेश चन्द्र चैहान ने वर-वधू के सुखद, सफल एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनायें देते हुये कहा कि सूफी संत कबीर दास जी की धरती पर कबीर की वाणी को चरित्रार्थ करता मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का यह वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम धर्म, जाति-पॅाति भेदभाव के बिना सरकार की रीति, नीति एवं नियत के अनुसार भव्यता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा रहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के नेतृत्व की सरकार के लगभग सभी जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में बेटियों, वहनों एवं माताओं को वरीयता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बेटियों की शादियां पूरे सम्मान एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ करायी जा रही हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनायें निष्पक्ष भाव से सभी धर्म, जाति एवं वर्ग के लोगों के लिये समानरूप से लागू हैं, जिसका लाभ विभिन्न विभागों के माध्यम से निरंतर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जरुरतमंदों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिये निरंतर प्रयासरत है।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम समारोह में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने प्रभारी मंत्री एवं विधायकगण का आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक विवाह कराने हेतु बनाई गयी चाक-चैबन्द व्यवस्था पर सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पधारे सभी वर पक्ष, वधू पक्ष एवं उनके संबंधियों का हार्दिक स्वागत करते हुए विवाह सूत्र में बधने वाले सभी नवयुगलो को उनके सफल वैवाहिक जीवन का आशीर्वचन दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज सम्पन्न इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के कुल 244 जोड़ो का जिसमें 240 जोड़ों का हिन्दु धर्म की परम्परा एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ गायत्री परिवार के विद्वान आचार्यध्पंडितों के द्वारा सम्पन्न कराया गया तथा 04 जोड़े का मुस्लिम धर्म की परम्परा के अनुसार मौलवी, काजी द्वारा निकाह कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उपहार स्वरूप लड़की के खातें में रुपए 35 हजार धनराशि सहित पायल, विछिया, वर्तन सेट, वर-वधू को कपड़ा, अटैची, गैस चूल्हा इत्यादि के अलावा वन विभाग द्वारा एक-एक आम का पौधा भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि इसमें प्रति जोड़ो पर प्रदेश सरकार द्वारा 51 हजार रूपये खर्च करने की व्यवस्था की गयी है।
मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने सभी वर वधूओं को अशीर्वाद प्रदान करने के पश्चात कार्यक्रम में आये हुए सभी जनप्रतिनधिगणों एवं आगन्तुकगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, पी0डी0 संजय कुमार नायक, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अजीत चैहान, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, सहित सम्बंधित अधिकारीध्कर्मचारी एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।
————————————
आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
संवाददाता
लोटन (सिद्धार्थनगर), विकास खण्ड लोटन बाजार के बनियाडीह में स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में तीन दिवसीय आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण के द्वारा नोडल शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया। यह सरकार का एक राष्ट्रव्यापी अभियान है क्योंकि शिक्षा प्राप्त करना संविधान द्वारा प्रदप्त अधिकार है । 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के उन बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कक्षा में नामांकन कराकर आवश्यकता पड़ने पर उपचारात्मक शिक्षण द्वारा उन्हें मुख्य धारा में ले आना है। शिक्षा से वंचित रह जाना संवैधानिक अधिकारों का हनन है, अतः राष्ट्र का दायित्व है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए इसके लिए समय समय पर ऐसी अभियान चलाए जाएं जिससे बच्चों को वापस लाया जाए ।
बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जो विभिन्न घुमंतू समुदाय के साथ निरंतर घूमते रहते हैं, यह अभियान उन बच्चों की भी तलाश करता है। उनका भी अधिकार है समाज में शिक्षा की मुख्य धारा में जुड़कर एक बेहतर नागरिक के रूप में राष्ट्र को योगदान दें। यह मुहिम एक साथ कई लक्ष्यों को संधान करने के दृष्टिगत लागू किया गया है।
प्रशिक्षण के समापन के दौरान प्रशिक्षण समन्वयक आशीष मिश्र ने कहा कि यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान है, जिसमें बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है । खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह अभियान समाज के आखिरी पायदान पर खड़े उन बच्चों का है जिनका जीवन बस और बस शिक्षा ही बदल सकती है । इस दौरान ए आर पी विकास चंद्र मिश्र, पशुपति नाथ दुबे और रामप्रवेश यादव भी उपस्थित रहे ।उक्त प्रशिक्षण में कुंवर परवेज, संजय सिंह , बृजसेन कुमार और राहुल यादव ने प्रशिक्षण दिया। सत्येंद्र मिश्र, द्विजेंद्र नाथ पाण्डेय,विनोद पाण्डेय, श्याम मोहन पाठक, संतोष पाण्डेय, महेश प्रसाद , रामशंकर पांडेय , विजय शंकर पांडेय, अनिल कुमार, मोइउद्दीन, अनिल कुमार , पूजा यादव, निशा उपाध्याय, नितेश कुमार, निखिल श्रीवास्तव सहित नोडल शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
————————————–
मोबाइल की दुकान से नशीली गोलियां बरामद
संवाददाता
लोटन (सिद्धार्थनगर), लोटन कोतवाली अंतर्गत हरिवंशपुर चैकी क्षेत्र के नेपाल सीमा से सटे ठोठरी बाजार में पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति के मोबाइल की दुकान से शुक्रवार की देर शाम को भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की। पकड़े गये व्यक्ति का नाम नवनीत पाण्डेय पुत्र दिनेश पाण्डेय ग्राम मुडिला कटाई का निवासी है। एसएसबी 66 वीं वाहिनी उपनिरीक्षक अनिल कुमार व हरिवंशपुर चैकी प्रभारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में टीम गश्त पर निकली थी। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि ठोठरी बाजार में स्थित बाबा मोबाइल केयर द्वारा अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री जाती है। सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान अवैध रूप से प्रतिबंधित 1140 कैप्सूल नशीली दवा बरामद हुई। बरामदगी होने के बाद पुलिस ने युवक के उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
————————————
प्रसिद्ध वैदिक पंडित डा० विद्याधर उपाध्याय को महा महोपाध्याय सम्मान हेतु किया गया आमंत्रित
संवाददाता
उज्जैन, श्री तीर्थ हिंदी विद्यापीठ साहित्य कला संस्कृति द्वारा ब्राह्मण श्री श्री मोनी बाबा जी महाराज जयंती के अंतर्गत आयोजित होने वाले 115वें श्रद्धा पर्व के अवसर पर श्री मौन तीर्थ पीठ के द्वारा प्रतिष्ठित सम्मान वेद महा महोपाध्याय से सम्मानित करने का निर्णय को आयोजन समिति द्वारा लिया गया है।
यह जानकारी देते हुए श्रीमान तीर्थ हिंदी विद्यापीठ साहित्य कला संस्कृति गंगा घाट मंगलनाथ मार्ग उज्जैन द्वारा बताया गया कि प्रसिद्ध वैदिक पंडित डा० विद्याधर उपाध्याय को महा महोपाध्याय सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया है।
यह कार्यक्रम 15 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 11 बजे मोहन तीर्थ पीठ गंगा घाट मंगलनाथ मार्ग उज्जैन पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिष्ठित विद्वानों और साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम वर्षांत में आयोजित किया जाता है।
————————————-
अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना हर्रैया का किया औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
संवाददाता
बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह ने थाना हरैया का औचक निरीक्षण करते हुए थाना कार्यालय, भोजनालय, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, सी0सी0टी0एन0एस0 कार्यालय आदि का निरीक्षण कर अभिलेखों के उचित रख-रखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आदेशित किया गया एवं जनपद में अपराध नियंत्रणध् शांति व सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु शासन-प्रशासन से प्राप्त आदेश-निर्देशों के संबंध में अवगत कराते हुए उनके पालन हेतु उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारीध् कर्मचारीगण एवं ग्राम प्रहरियों को निर्देशित किया गया तथा समस्त हिस्ट्रीशीटरों को चेक कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने, समस्त जमीनी वाद-विवादों की पहचान करते हुए शांति कानून व्यवस्था हेतु नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
—————————————
धूम-धाम से मनाया गया केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस
संवाददाता
बस्ती, पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय बस्ती में शनिवार को केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों के जरिए लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर आए समस्त अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार मल्ल द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि देश के1256 केंद्रीय विद्यालयों में लगभग 14 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। केंद्रीय विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाती है इसमें पारंपरिक प्रणालियों, संवैधानिक मूल्यों, नैतिकता से लेकर आधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग तक की शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाती है, साथ ही उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय संगठन का संक्षिप्त इतिहास, इसके लक्ष्य एवं समकालीन काल में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय से सेवानिवृत हो चुके शिक्षकों
तथा पुरातन छात्रों को भी आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर पूर्व शिक्षक श्री ए के झा तथा पूर्व छात्र सौरभ श्रीवास्तव ने भी केंद्रीय विद्यालय संगठन में बिताए दिनों के अपने अनुभवों को साझा किया तथा विद्यालय के योगदान पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य, शिक्षकों तथा समस्त छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य तथा समूह गान “भारत का स्वर्णिम गौरव केंद्रीय विद्यालय लाएगा, तक्षशिला नालंदा का इतिहास लौटकर आएगा” आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका सुमन पाठक एवं रजनीश उपाध्याय ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रणजीत विश्वकर्मा ने किया।
—————————————
राष्ट्रीय लोक अदालत में 84456 वादों का हुआ निस्तारण
संवाददाता
बस्ती, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती के तत्वाधान में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनय कुमार द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बस्ती अपर जिला जज अनिल कुमार के प्रभार में जनपद न्यायालय परिसर, सभी ग्राम न्यायालय, सभी तहसील, राजस्व न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी महोदय रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चैधरी एवं जिला कारागार अधीक्षिका अंकेक्षिता तथा अन्य विभाग का सराहनीय सहयोग रहा।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के कुल 84456वादों का निस्तारण किया गया जिसमें बैंक ऋण व अन्य प्रकार से सम्बन्धित प्री-लिटिगेशन स्तर पर मामलों को एवं न्यायालयों के 60644वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर कराया गया। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण द्वारा कुल 134 मामलों निस्तारित किए गए जिसमें रू० 31114200 की धनराशि क्षतिपूर्ति के रूप में प्रदान की गई एवं आपराधिक वादों के निस्तारण के फलस्वरूप कुल रू. 273890की धनराशि अर्थदण्ड एवं अन्य मामलों में कुल रू०9168093 इस प्रकार कुल रू०42373183 की धनराशि वसूल की गई। इसके अतिरिक्त बैंक ऋण के 619 मामलों को निस्तारित कराकर बैंकों द्वारा रू. 27862094 की धनराशि पर समझौता किया गया।
परिवार न्यायालय से कुल 66 मामलें निस्तारित हुए। बरसों से मुकदमा लड़ रहे अनेक दंपत्ति आज राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता करके साथ -साथ रहने को सहमत हुए। अनेक उजड़ें हुए घर पुनः बस गए।
उक्त लोक अदालत में माननीय पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अखिलेश दूबे, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कु० आराधना रानी, अपर जिला जज प्रथम शिव चन्द, अपर जिला जज, विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट) राम करन यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशीष कुमार राय, सिविल जज (सी०डी०) अमित मिश्रा समेत न्यायिक अधिकारीगण ने प्रतिभाग लिया।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला कारागार, बस्ती में निरूद्ध बन्दियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प कला की प्रदर्शिनी भी लगाई गई, जो आम जन के क्रय हेतु भी उपलब्ध थी एवं कुछ आगंतुकों द्वारा उपलब्ध सामग्रियों को क्रय भी किया गया था। राष्ट्रीय लोक अदालत में वृद्धजन को कम्बल का भी वितरण किया गया एवं आगंतुकों के जलपान हेतु तहरी, खिचड़ी की भी व्यवस्था की गई थी।