सर्राफ ने अपनी पत्नी, दो पुत्रियों और एक पुत्र की जहर देकर हत्या कर दी

इटावा ,  कोतवाली के लालपुरा इलाके में सर्राफ ने अपनी पत्नी, दो पुत्रियों और एक पुत्र की जहर देकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारोपी ट्रेन से कटने रेलवे स्टेशन पहुंचा। लेकिन जान देने से पहले हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी, सीओ, एसडीएम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रही।लालपुरा इलाके में सर्राफ मुकेश वर्मा अपनी 42 वर्षीय पत्नी रेखा, 15 वर्षीय बेटी नाव्या, 13 वर्षीय बेटी नन्नी, 11 वर्षीय बेटे आदि के साथ रहता था। उसने रात करीब 10 बजे घर में सभी को खाने में जहर देकर खिला दिया।

एक के बाद एक पत्नी, दोनों पुत्रियों और बेटे की हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते चारों की सांसें थम गईं। इसके बाद वह सीधा रेलवे स्टेशन की ओर भागा। पड़ोसियों ने देर रात तक घर के दरवाजे खुले देखकर अंदर जाकर देखा तो रेखा व बच्चे बेसुध पड़े थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। इस पर मुकेश को पुलिस ने रामनगर फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस से उसने हत्याकांड की बात कुबूली है।इस बीच शहर में हुईं चार हत्याओं की सूचना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी अमित कुमार सिंह, एसडीएम विक्रम राघव, कोतवाल विक्रम सिंह चौहान, फोरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच की।

एक बेटी दिल्ली में तो दूसरी पढ़ रही थी
मुकेश दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता था। जिसकी वजह से 8 से 10 दिन में घर से दिल्ली आना-जाना रहता था। बड़ी बेटी नाव्या दिल्ली में पढ़ रही थी और दीपावली पर घर आई थी। वहीं काव्या 12वीं क्लास में पढ़ रही थी।

दो शादी कीं, पहली पत्नी की हो चुकी मौत
पुलिस को जानकारी मिली है कि मुकेश ने दो शादी की थीं। पहली पत्नी की शादी के दो साल बाद मौत हो गई थी। नाव्या पहली मां से है, बाकी दोनों बच्चे दूसरी मां के हैं।

स्टेटस पर लिखा कि बच्चों ने सुसाइड कर लिया
पति मुकेश ने घटना के बाद स्वयं 112 पर सूचना दी कि पत्नी और बच्चों ने सुसाइड कर लिया है और उसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा।

चारों को जहर देकर मार डाला
सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा ने ही अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जहर देकर मार डाला। इसके बाद वह ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रहा था। वहां स्टेशन के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मृतकों के नाम

1- रेखा पत्नी (42)

बेटी

2- नव्या पुत्री (15)
3- नन्ही पुत्री (13)

बेटा

4- आदि पुत्र (11)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top