गंगा दशहरा पर राप्ती नदी तट पर आयोजित होगा मां अचिरावती गंगा आरती, भजन संध्या व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम

विचार परक हिंदी दैनिक
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) , शाहपुर स्थित पूर्व विधायक के आवास हिन्दू भवन पर धर्म रक्षा मंच की आवश्यक बैठक आहूत की गई, जिसमें गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर होने वाले मां अचिरावती गंगा आरती, भजन संध्या व प्रसाद वितरण कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कैबिनेट की बैठक में लिया अहम फैसला
धर्म रक्षा मंच के मुख्य संरक्षक, प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी उ० प्र० व पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर राप्ती नदी तट पर आयोजित गंगा महाआरती कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। डुमरियागंज राप्ती नदी के तट पर इस बार गंगा दशहरा के पर्व का विहंगम नजारा दिखेगा। राप्ती नदी के तट पर शंखों की गूंज के बीच भव्य सामूहिक आरती की जायेगी। धर्म रक्षा मंच के पदाधिकारी महापर्व की तैयारी को लेकर जोरशोर से जुटे हुए हैं। बैठक में धर्म रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने गंगा राप्ती आरती कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया। इस दौरान कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि डुमरियागंज में गंगा दशहरा पर्व की शुरूआत वर्ष 2012 में हुई थी। उस समय 501 दीप राप्ती तट पर जलाए गए थे। हर साल पर्व की भव्यता बढ़ती गई। इस बार 16 जून दिन रविवार को गंगा दशहरा का पर्व है। गंगा दशहरा पर सायं 6 बजे भव्य आरती, भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भजन संध्या के कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायकों का आगमन हो रहा है। तैयारी को लेकर अभी से ही सभी लोग जुटे हुए है। इस बार गंगा दशहरा को और भी भव्यता देने की कोशिश की जा रही है। हर बार की तरह इस बार भी भारी संख्या में लोग दीपदान करेंगे जिससे राप्ती नदी का तट व शिव मंदिर परिसर का कोना- कोना दीपों से जगमग होगा। इसके लिए उन्होंने लोगों से भारी संख्या में सम्मलित होकर दीपदान करने का आवाहन किया हैं।
सीएम योगी ने अमित शाह को बधाई दिया
राप्ती नदी तट को आकर्षक लाइटिंग और गुब्बारों से सजाया जाएगा। कार्यक्रम में मां गंगा की सामूहिक महाआरती शंखों की गूंज के बीच होगा। महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई हैं। इस दौरान लवकुश ओझा, चन्द्र प्रकाश चौधरी, धर्मराज वर्मा, दिलीप पाण्डेय, मधुसूदन अग्रहरि, पप्पू श्रीवास्तव, शत्रुुहन सोनी, संजय मिश्रा, लालजी शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top