पिता की हत्या करने वाला पुत्र गिरफ्तार

बस्ती, बस्ती जिले में दुबौलिया थाने की पुलिस ने बुधवार को बिहारी हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया है कि दुबौलिया थाना क्षेत्र के सांडपुर गांव में खेत में सो रहे बिहारी (60) की हत्या 11 जुलाई को कर दी गई थी घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित हुई थी जिसमें दुबौलिया पुलिस एवं स्वाट टीम ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पुत्र राजकुमार को विशेषरगंज बाजार से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 103 (1) के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पूछताक्ष में अभियुक्त ने बताया कि मेरे पिता बिहारी मुझे बात-बात में गाली देते थे, 2020 में मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गयी थी जिसके कारण मैं दूसरी शादी करने के लिए उनसे कहता था लेकिन वो
मुझे मना कर देते थे जिससे मैं बहुत परेशान हो गया था, इस कारण से जब वो 11 जुलाई की रात को खेत में सोने के लिए चले गये तब मेरे द्वारा लाठी से उनके सिर पर मारा गया जिससे वो अपनी जान बचाने के लिए खेत में भागने लगे मुझे उस दौरान आशंका हुई कि अभी ये घर जाकर सभी को बता देंगे इसलिए मैं भयभीत होकर पुनः लाठी से प्रहार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।
उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के सम्बन्ध में मृतक बिहारी के बड़े बेटे राहुल ने दुबौलिया थाने में शंका व्यक्त करते हुए सोमई के विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 103 (1) के तहत मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने गहनता से जांच-पड़ताल करना शुरू किया और घटना स्थल पर कई बार जाकर वहां के लोगों से बातचीत किया पुलिस को जब शक हुआ कि इस घटना में मृतक का बेटा राजकुमार शामिल है तब उससे गहनता से पूछताक्ष शुरू हुआ और पूछताक्ष के दौरान उसने बताया कि सोमई से पूर्व में चल रहे मुकदमों को लेकर फंसाने की साजिश रची गयी थी और ये घटना मेरे द्वारा घटित की गयी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top