विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती , पुलिस महानिरीक्षक राम कृष्ण भारद्वाज की बेटी नव्या ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करके सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए सभी लोगो को पौधारोपण करना चाहिए। पौध रोपण करना पुनीत कार्य है।
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0 भारद्वाज ने बेटी नव्या भारद्वाज के साथ कैम्प कार्यालय परिसर में आम्रपाली का पौध लगाया। पौध लगाने के बाद नव्या ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौध रोपण बहुत ही आवश्यक है आज जो पौध हम लोग लगा रहे हैं वो आने वाली हमारी पीढ़ी के लिए वरदान से कम नही होगी।
आईजी आरके भारद्वाज ने पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों को लगातार वृक्षारोपण करने तथा उसकी देखभाल करने के लिए निर्देश दिया तथा 01 जुलाई से 07 जुलाई के मध्य 15 हजार वृक्षारोपण हेतु सभी पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण को संकल्पित व प्रेरित किया।