पर्यावरण स्वच्छता एवं संतुलन बनाए रखने हेतु सतत प्रयासरत रहना चाहिए

आलोक कुमार श्रीवास्तव

विचार परक

सिद्धार्थ नगर , जिलाधिकारी  पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी  जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर द्वारा बुद्ध वन बिहार पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को पर्यावरण स्वच्छता एवं संतुलन बनाए रखने हेतु सतत प्रयासरत रहना चाहिए। मानव सृष्टि का सर्वाधिक विकसित प्राणी है, मानव को संपूर्ण प्राणि जगत के अस्तित्व की सुरक्षा हेतु सतत रूप से जागरूक रहना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण हेतु खाली पड़ी जमीनों पर वृक्षारोपण और पौधों के संरक्षण, संवर्धन और विकास हेतु भी प्रयास करना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल प्रकृति का अनमोल उपहार माना गया है। पर्यावरण स्वच्छता में हम सभी को जल को दूषित होने से बचना चाहिए तथा आवश्यकतानुसार ही जल का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने जैव विविधता संरक्षण व गौरैया संरक्षण के साथ-साथ आम जनमानस को पर्यावरण संरक्षण में जोड़ने का आह्वान किया । जिलाधिकारी द्वारा बुद्ध वन विहार पार्क में स्थापित बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों को पर्यावरण शपथ भी दिलाया तथा पौधारोपण भी किया। मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है। हम सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण पर बल देना चाहिए। अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी पर्यावरण /प्रभागीय वनाधिकारी पुष्प कुमार के ने किया, उन्होंने अतिथियों को स्मृति चिन्ह रूप में शोभाकार पौधे प्रदान किया । प्रभागीय वनाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि वन विभाग जनपद में पर्यावरण संरक्षण हेतु सतत रूप से प्रयासरत है। पर्यावरण हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, उसके बिना प्राणिजगत के अस्तित्व की कल्पना व्यर्थ है ।हम सभी को अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ व निर्मल रखना चाहिए ।उपप्रभागीय वनाधिकारी सिद्धार्थनगर वीना तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन दाता है ।वृर्षों से हमे तमाम जीवनोपयोगी वस्तुएं प्राप्त होती हैं ।हमें वृर्षों का संरक्षण संवर्धन व विकास करना चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत श्री पुष्प कुमार के प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा निर्देशन में लोगों ने बुद्ध वन विहार पार्क में स्थित तालाब की साफ सफाई भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कवि पंकज सिद्धार्थ द्वारा पर्यावरण गीत से हुआ। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन सिद्धार्थ शंकर पांडे ने किया ।उक्त अवसर पर श्री अमरनाथ सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ ,श्री मोहम्मद इलियास खान क्षेत्रीय वन अधिकारी इटवा, श्री अजय कुमार शुक्ला क्षेत्रीय वन अधिकारी डुमरियागंज ,श्री सुशील कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी खेसरहा ,श्री शिव कुमार गुप्ता क्षेत्रीय वन अधिकारी बासी व उनके समस्त स्टाफ व क्षेत्रीय नागरिक, स्कूली बच्चे व सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि गण राणा प्रताप सिंह, श्रीधर पांडे ,ए एफ सिद्दीकी,पूर्व प्राचार्य प्रो केपी त्रिपाठी, शिक्षक एसपी त्रिपाठी ,टीम सेव एनवायरनमेंट के फाउंडर आरिफ सिद्दीकी ,इनवेटरअभिषेक कुमार चौधरी व एस एस बी के जवान समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top