उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्व० मलिक कमाल को दिल्ली के भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन समिति करेगी सम्मानित

मरणोपरांत भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे मलिक कमाल यूसुफ
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) , 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कई बार के डुमरियागंज के विधायक रहे स्व० मलिक कमाल यूसुफ को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली के जनपद रोड स्थित इंपीरियल होटल में भारत गौरव सम्मान पुरस्कार समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी उपस्थित होंगे। जिनके हाथों से देश के महानायकों को भारत गौरव सम्मान दिया जाएगा।
उक्त जानकारी स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ के पुत्र व डुमरियागंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे इरफान मलिक ने दी। उन्होंने कहा कि भारत गौरव सम्मान राष्ट्र निर्माण के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानायकों को उनकी उपलब्धियों और समाज में योगदान की उचित मान्यता के रूप में प्रदान किया जाता है।उन्होंने ने कहा कि वार्षिक रूप से, ऐसे इक्कीस महानायकों की पहचान की जाती है और उन्हें भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित चयन समिति की सिफारिश पर भारत के महान ‘भारत गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है। 2017 से, हर साल ऐसे लोगों की पहचान की जाती है और उन्हें फाउंडेशन द्वारा मान्यता दी जाती है, जो बड़ी आबादी के लिए उनके चेहरों और कहानियों को सामने लाते हैं ताकि वे उनसे प्रेरणा ले सकें। पुरस्कार के घोषणा उपरांत डुमरियागंज क्षेत्र के दिनेश पांडेय, अतिकुर रहमान ,डॉक्टर आफाक़ ,वसी अहमद ,अफरोज मलिक ,डॉ मोहम्मद वासिफ ,घिसियावन यादव, ताकीब रिजवी, दिलीप पांडेय आदि ने परिवार के लोगों को बधाई दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version