पर्यावरण का अत्यधिक दोहन मानव समाज एवं जीव जंतुओं को कर रहा है प्रभावित: कुलपति

विचार परक हिंदी दैनिक

सिद्धार्थनगर , सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुद्धवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के कुलपति प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव व कुलसचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कैंपस में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर एनसीसी ऑफिसर व कैडेट्स ने भी वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के उपरांत कुलपति ने कहा कि पर्यावरण का अत्यधिक दोहन किस प्रकार से न केवल मानव समाज को प्रभावित कर रहा है बल्कि जीव जंतु को भी प्रभावित कर रहा है । और इसका प्रभाव हम सभी को देखने को भी मिल रहा है। अंत मे कुलपति ने एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए उन्हें कार्य को निरंतर करने के लिए प्रेरित किया और समाज के लोगो को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने कहा कि पर्यावरण क्षरण के बहुत से कारण है जिसमें वृक्षों की कटाई या उनका कम होना भी एक महत्वपूर्ण कारण है और हम अगर वृक्ष लगाकर उसकी सही देख रेख करे तो निश्चित रुप से जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है। इस मौके पर एनसीसी के एनोओ ले. डॉ प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ यशवंत यादव, संपति अधिकारी डॉ विमल चन्द्र वर्मा, एनसीसी के कैडेट नागेंद्र यादव, नील कमल गुप्ता, जया जायसवाल, विशाल कुमार, नीतू कुमारी, रजनीश यादव, सपना, डेजी, शालिनी, गायत्री, नंदिनी, विष्णु गुप्ता, धीरज हरिओम, सूरज मौर्य, विशाल कुमार, रामनिवास श्याम शर्मा, अंशिका साहू, आराध्या गुप्ता, रीना व विश्वविद्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version