आलोक कुमार श्रीवास्तव
विचारपरक संवाददाता
सिद्धार्थनगर 04 जून, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी जगदम्बिका पाल ने चैथी बार जीत हासिल करके भगवान गौतम बुद्ध की धरती पर इतिहास रच दिया है।
लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल ने अपने समर्थकोेें के साथ कड़ी मेहनत करके भगवान गौतम बुद्ध की धरती पर लगातार चैथी बार चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया है।
श्रीपाल ने समाजवादी पार्टी गठबन्धन के प्रत्याशी भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी को 43862 मतों से पराजित करके विजय प्राप्त किया है। उनके विजय प्राप्त होने से बस्ती मण्डल में भाजपा को एक सीट मिल गयी है नही तो भाजपा तीनों सीट हार जाती। जगदम्बिका पाल को 461186 मत प्राप्त हुए है तथा कुशल तिवारी को 417324 मत मिले है। श्रीपाल के जीतने से भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उमंग भर गया चारों तरफ जिन्दाबाद के नारे लगने लगे।