(विचारपरक प्रतिनिधि द्वारा)
महराजगंज 19 सितम्बर, मौसम में बदलाव के कारण वायरल फीवर के साथ पेट दर्द और दस्त के मरीजों की भी संख्या बढ़ रही है। करीब 150 मरीज रोजाना जिला अस्पताल की ओपीडी में उपचार कराने पहुंच रहे हैं। पेट दर्द, दस्त और बुखार के लगभग 160 मरीज पहुंचे।
डाक्टरों ने जांच के बाद मरीजों को दवा लिखी तथा क्या सावधानी बरतने की सलाह दी। मौसम परिवर्तन और उमस में लगातार बढ़ोतरी के कारण लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। मरीजों में डेंगू और मलेरिया तो बुखार पीड़ितों में नहीं मिल रहा है, लेकिन वायरल फीवर दवा लेने के बाद भी आठ से 10 दिन में ठीक हो रहा है। उपचार के लिए आए दीपक, रामलखन ने बताया कि पांच दिन पहले बुखार की दवा लेकर घर गए थे, लेकिन जबतक दवा का सेवन करते हैं। तब तक बुखार नहीं रहता। दवा का असर खत्म होते ही फिर बुखार आने लगता है। मंजूलता गौतम, रागिनी व मनभावती ने बताया कि वह लोग बुखार के साथ साथ पेट दर्द से भी परेशान हैं। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लिखा है। मनोज व ज्ञानदास ने दस्त आने की समस्या चिकित्सकों को बताई। सीएमएस डॉ. एपी भार्गव ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था है। दवाएं पर्याप्त हैं। सभी डॉक्टरों को समय से ओपीडी में बैठने के लिए निर्देशित किया गया है।