पांच लाख लोगों को बिजली की बेहतर सुविधा मिलेगी

(विचारपरक प्रतिनिधि द्वारा)
देवरिया 19 सितम्बर, जिले में आठ उपकेंद्र बनने से करीब पांच लाख लोगों को बिजली की बेहतर सुविधा मिलेगी। इसमें शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के लोगों को बिजली आपूर्ति में सहूलियत मिलेगी। वर्तमान में बिजली घर पर अत्यधिक लोड होने के कारण बिजली कटौती की समस्या आम हो गई है।
इसे लेकर जिले की बिजली व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पावर कार्पाेरेशन 33/11 केवी के नए आठ विद्युत उपकेंद्र बनाने की तैयारी में लगा हुआ है। बिजली विभाग ने चिह्नित स्थान का सर्वे जिला प्रशासन ने करा लिया है। जैसे ही हरी झंडी मिलती है प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज देगा। इसमें सबसे अधिक देवरिया डिविजन में उपकेंद्र बनाने की योजना है। जिले में 4.75 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं, इन उपभोक्ताओं को 43 उपकेंद्रों से बिजली की आपूर्ति की जाती है। शहर में रोजाना बिजली की खपत बढ़ रही है। गर्मी बढ़ने के साथ ही लोड बढ़ने के कारण वोल्टेज लो हो जा रहा है। कई मोहल्ले में रात में बिजली रहने का कोई मतलब नहीं है। उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा होने के चलते अधिकांश उपकेंद्र के फीडर ओवरलोड रहते हैं। कभी-कभी ओवरलोड के चलते फीडर क्षमता से अधिक लोड बताने लगता है तो कर्मचारियों को उसे बंद करना पड़ता है। जिससे उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं देवरिया नगर पालिका में करीब तीन दर्जन गांवों के शामिल होने से शहरी उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गई है। नगर क्षेत्र के लगभग सभी उपकेंद्र ओवर लोड चल रहे हैं। इसे देखते हुए विभाग ने उपकेंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि किया है। अब विभाग ने उपकेंद्र के लोड को देखते हुए जिले के अलग-अलग स्थानों पर आठ विद्युत उपकेंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने स्थान चिह्नित किया है, जहां पर उपकेंद्र की स्थापना करना है। इसके लिए सर्वे का कार्य भी करा लिया गया है। जिला प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद बिजली विभाग उपकेंद्र बनाने की तैयारी में जुट जाएगा। विभाग की माने तो एक उपकेंद्र के निर्माण में लगभग तीन करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होती है। जिले में आठ विद्युत उपकेंद्र बनाने में करीब 25 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी।देवरिया डिविजन के सोनूघाट या मुंडेरा बुजुर्ग, शहर के कतरारी, पथरदेवा के गुद्दीजोर, देवरिया से सटे कसया रोड में या फिर पिपरपाती क्षेत्र, सलेमपुर डिविजन के नवलपुर के आसपास, भटनी के घांटी के आसपास, बैकुंठपुर, गौरबाजार डिविजन के रुद्रपुर के पांडेयमाझा में नया विद्युत उपकेंद्र बनाने की योजना है। देवरिया नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार के बाद कतरारी, सोनूघाट और पिपरपाती में उपकेंद्र बनाकर नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्र को बिजली आपूर्ति किया जाएगा। जिले में विद्युत उपभोक्ताओं के बढ़ने और लोड के चलते नए आठ विद्युत उपकेंद्र बनाने की तैयारी निगम कर रहा है। इसके लिए जमीन चिह्नित की गई है, इसका सर्वे भी हो गया है। हरी झंडी मिलते ही प्रस्ताव बजट के लिए शासन को भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version