बुधवार की खबरो से हो जाईये अपडेट,एक क्लिक में पढ़े

मां-बेटी का अधजला शव बंद कमरे में मिलने से सनसनी
संवाददाता
बस्ती, जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में बुधवार को बंद करने में मां-बेटी का अध जला शव मिलने से सनसनी फैल गई है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोपाल कृष्ण चैधरी ने बताया है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र सेठा गांव में बुधवार को बंद कमरे में गोदावरी (58) तथा उसकी बेटी सौम्या (22) का शव बंद कमरे में अध जला पाया गया
है। घटना की सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस टीम गठित की गई है। घटना स्थल पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। घटना स्थल पर
शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
———————————-
जिलाधिकारी ने उपकेन्द्र मरवटिया बाजार खेसरहा का औचक निरीक्षण किया
संवाददाता
सिद्धार्थनगर, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा उपकेन्द्र मरवटिया बाजार विकास खण्ड खेसरहा़ का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा एएनसी रजिस्टर, एचआरपी रजिस्टर को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा एचआरपी रजिस्टर में अंकित गर्भवती महिला कोमल, प्रियंका जिनका ब्लड 6.9 था उनके दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क किया गया मोबाइल नम्बर सही अंकित न होने से वार्ता नहीं हो पाया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये एएनएम सरिता को गर्भवती महिलाओं के दूरभाष नम्बर सही अंकित करने के साथ उनके स्वास्थ्य की मानीटरिंग करने का निर्देश दिया। एएनएम द्वारा अवगत कराया गया कि पिछले माह 11 लोगों की जांच की गयी है आशा गांव में गर्भवती महिलाओं को बुलाने के लिए गयी हैं। सीएचओ छुट्टी पर थी। एएनएम/आशा का ड्यू लिस्ट अपडेट
नही था गर्भवती महिला का नम्बर सही नही लिखा था। आंगनबाडी कार्यकत्री अर्चना देवी लेट से उपस्थित हुई। जिलाधिकारी द्वारा सैम/मैम बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया अर्चना देवी द्वारा संतोषजनक जानकारी न देने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा एएनएम को एक सप्ताह में सभी रजिस्टर को त्रुटिरहित अपडेट करने तथा सभी कमियों को ठीक करने का निर्देश दिया।
—————————————-
पूर्व विधायक संजय प्रताप ने बीडीओ रूधौली पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
मुख्यमंत्री से विकास कार्यों के जांच की मांग
संवाददाता
बस्ती, रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर खण्ड विकास अधिकारी, रुधौली, द्वारा क्षेत्र के तमाम विकास कार्यों में किये गये भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी एवं फर्जी भुगतान की जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया है।
भेजे पत्र में संजय प्रताप ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र रुधौली अन्तर्गत विकास खण्ड- रुधौली में क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उनके संज्ञान में खण्ड विकास अधिकारी-रुधौली के द्वारा विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार तथा धरातल पर बिना कार्य कराये लाखो रूपये का फर्जी भुगतान, विकास कार्यों के भुगतान में कमीशनखोरी आदि अनियमिताये किये जाने का मामला आया है। उन्हें बताया गया है कि राम जानकारी मन्दिर नहुआ व ओस गिरिनाथ धाम में लगने वाला आरोवाटर प्लान्ट को व्यतिगत रूप से लगवाते हुए भुगतान हुआ है। केरौना गांव सहित क्षेत्र के अन्य ग्रामो में ग्राम पंचायत से हुए कार्य का भुगतान क्षेत्र पंचायत से हुआ। हसनी में नदी पर बांध निर्माण कार्य, जोधीजोत में साधन सहकारी समिति का मरम्मतीकरण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरम्मत कार्य को बिना कराये ही लाखो रूपये का फर्जी भुगतान कराया गया है। बीडीओ रुधौली द्वारा ब्लाक कन्ट्रीजेन्सी का लाखो रूपये का भुगतान गलत तरीके से गैर जनपद गोण्डा के पुष्पा कान्ट्रेक्शन के नाम पर किया गया है
जबकि जनपद में कई फर्म संचालित है। बहु उद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिए रानीपुर का मरम्मतीकरण कार्य में फर्जी भुगतान और गनवरिया कला मेन रोड से महेश के खेत तक सीसी रोड निर्माण में फर्जी भुगतान हुआ है। रायठ
पिच रोड से सुबाष के घर तक एवं हसनी में फिरोज अली के घर से अब्दुल सलमान के घर तक इण्टर लॉकिंग, भरौली में नहर से गोली के घर तक पचारी कला में कनिक राम के घर से राम बुझारत के घर तक इण्टर लॉकिग , विकास खण्ड में सोलर पैनल मरम्मतीकरण एवं परिसर में गिट्टी पटाई के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है।
पूर्व विधायक ने पत्र में कहा है कि बीडीओ रुधौली द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए करीब 52 लाख रूपये का फर्जी भुगतान कर राजस्व को आर्थिक क्षति पहुंचाई गयी है। उन्होने मांग किया है कि विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कराकर प्रभावी कार्यवाही कराया जाय।
—————————————
डाॅ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ कृत चांशनी को मिला पुरस्कार
संवाददाता
बस्ती, मैत्रेय ग्लोबल फाउन्डेशन द्वारा वरिष्ठ कवि डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ कृत चांशनी के लिये इसरारी देवी स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रेस क्लब लखनऊ के सभागार में आयोजित साहित्यिक समारोह में डाॅ. जगमग को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र और 10 हजार रूपये की नकद धनराशि देकर उत्साहवर्धन किया गया।
‘चाशनी’ से लेकर ‘ किसी की दिवाली किसी का दिवाला’ विलाप खण्ड काव्य, ‘हम तो केवल आदमी है’ ‘ सच का दस्तावेज’ खुशियों की गौरैया, ‘बाल सुमन’ बाल स्वर, आदि कृतियों के रचयिता डाॅ. जगमग कृत चांशनी का अब तक 6 संस्करण प्रकाशित हो चुका है। चांशनी का प्रथम संस्करण 1972 में प्रकाशित हुआ था।
चाशनी को पुरस्कृत किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये चिकित्सक एवं साहित्यकार डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि डा. जगमग ने जहां स्वयं अनेकों कृतियां समाज को दिया वहीं वे पूर्वान्चल में समर्थ कवियों की पीढी तैयार कर रहे हैं. निश्चित रूप से यह कठिन कार्य है, नई पीढी उनसे बहुत कुछ सीख सकती है। डा. जगमग का रचना संसार जन सरोकारों से जहां सीधा जुड़ा है वहीं उनके कटाक्ष और तीखे व्यंग्य श्रोताओं की जुबान पर चढ़े हुये है। चाशनी अनूठी कृति है जिसकी उपयोगिता सदैव बनी रहेगी। वे चाशनी से ही दुमदार दोहोें के जनक माने जाते हैं।
सम्मान से अभिभूत डा. जगमग ने कहा कि उन्होने जिस तरह से जीवन को देखा उसे शव्दों में उतार दिया. यह क्रम अनवरत जारी है।डॉ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ को सम्मानित किये जाने पर विनोद कुमार उपाध्याय, डा. त्रिभुवन प्रसाद मिश्र, बी.के. मिश्र, डा. अफजल हुसेन ‘अफजल’, पेशकार मिश्र, अर्चना श्रीवास्तव, दीपक सिंह पे्रमी, शाद अहमद शाद, जगदम्बा प्रसाद ‘भावुक’डा. आर.जी. सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
—————————————-
विज्ञान और अध्यात्म के संगम में ली सीख, भजनों पर झूमें भावी डाकटर व इंजीनियर्स
संवाददाता
जयपुर ,राजस्थान की राजधानी एवं गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर शहर के लिए शनिवार का दिन यादगार हो गया। यहां कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए शिक्षा, भक्ति और संस्कार के सबसे बड़े महोत्सव का आयोजन एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट
प्राइवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा किया गया। फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बॉयलोजी और मैथ्स के सवालों में डूबे हुए कोचिंग के स्टूडेंट्स शनिवार को अलग ही रंग में डूबे नजर आए। विज्ञान के विद्यार्थी अध्यात्म के भावों में डूबे रहे। फूल बरसते रहे और युवा झूमते रहे। इस दौरान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का संस्कार से सफलता तक का ध्येय साकार होता दिखा।
एलन संस्कार महोत्सव जयपुर के मानसरोवर में सिटी पार्क के नजदीक शिप्रापथ में मध्यम मार्ग स्थित महर्षि अरविंद स्कूल में आयोजित हुआ। विज्ञान और अध्यात्म के मिलन की यह अनूठी पाठशाला रही, जिसमें 10 हजार से ज्यादा भावी डॉक्टर व इंजीनियर्स भजनों पर झूमे और जीवन में संस्कार का महत्व समझते हुए मार्गदर्शन लिया।
महोत्सव में कॅरियर के साथ-साथ विद्यार्थियों को संस्कार,संस्कृति, अध्यात्म, ध्यान और धैर्य का पाठ पढ़ाया गया। भक्ति की इस पाठशाला विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक, शिक्षक और शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। भक्ति और विज्ञान का
यह अनूठा संगम विद्यार्थियों को अध्यात्म और ध्यान से जोड़ने के लिए रहा। इस अवसर पर एलन के निदेशक डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने एलन की प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता३.. से महोत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद महाराज गजानन आओ जी३. छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल३.., छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना३.. सहित कई भजनों पर विद्यार्थी झूमे। इस दौरान एलन के निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर वाइस प्रेसिडेंट व राजस्थान जोनल हैड विजय सोनी व सेंटर हैड सचिन सिंह मौजूद रहे। अध्यात्म में विश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ेंः डॉ. गोविंद माहेश्वरी महोत्सव में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एलन के निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी ने कहा कि आप लोग अपने सपनों को साकार करने के लिए एलन से जुड़े हैं। एलन का पूरा प्रयास है कि आप अपने-अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। इसके लिए आपको अध्यात्म में विश्वास के साथ मेहनत करनी होगी। क्योंकि अध्यात्मिकता से जीवन में सार्थक बदलाव आते हैं। सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और नकारात्मक सोच स्वतः खत्म हो जाती है। इसलिए अध्यात्म में प्रबल विश्वास के साथ मेहनत करते हुए जीवन में आगे बढ़ें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।निदेशक डॉ. नवीन माहेश्वरी ने कहा कि ‘संस्कार से सफलता तक’ एलन का ध्येय वाक्य है। शिक्षा के साथ संस्कार हमारी प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही एलन की ओर से संस्कार महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होनें
मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके सपनों को साकार करने में एलन पूरी तरह से आपके साथ है। आप डॉक्टर-इंजीनियर बनने के साथ-साथ अच्छे इंसान बनें और देश निर्माण में सहयोग प्रदान करें।
—————————————
मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं को जागरूक किया गया
संवाददाता
बस्ती, मिशन शक्ति अभियान फेज 05 के तहत क्षेत्रान्तर्गत बालिकाओं, छात्राओं, महिलाओं को साइबर क्राइम जागरूकता एवं डिजिटल अरेस्टिंग तथा घरेलू हिंसा व कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में जनपद बस्ती के समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा में चलाए जा रहे अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम का आयोजन करते हुए
उपस्थित सभी बच्चियों एवं महिलाओं को मिशन सशक्तिकरण संबंधित बातों को बताते हुए मिशन शक्ति फेज 5 कार्यक्रम के अन्तर्गत कानून की जानकारी दिया गया तथा महिलाओं ,बच्चियों को कार्यस्थल पर होने वाले लैगिंग उत्पीड़न 2013 के बारे में बताया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त किए गए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे- 1090 वीमेन पावर लाइन, 1076- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098- चाइल्ड हेल्पलाइन, 112- पुलिस आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108- एम्बुलेंस सेवा,साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930, थानों के सी0यू0जी0 नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया और महिलाओं से सम्बन्धित हो रहे विभिन्न अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने हेतु अपील की गई।
————————————–
मण्डलायुक्त ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया
संवाददाता
बस्ती, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। लगभग पूर्वान्ह 11.00 बजे विकास खण्ड के निरीक्षण में उन्होने पाया कि अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार, ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चैधरी, शैलेंद्र कुमार, देवेश कुमार राय, परमात्मा प्रसाद चैधरी, तकनीकी सहायक असगर अली, सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रेम नारायण मिश्र, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी इंद्रेश कुमार यादव, बी पीआरडी नवनीत तिवारी, एडीओ पंचायत राजकुमार गौतम एवं एडीओ समाज कल्याण सोहेल खान अनुपस्थित पाये गये।
मण्डलायुक्त इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया की समस्त अनुपस्थित अधिकारियो-कर्मचारियों का स्पष्टीकरण जारी करें। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि रोस्टर के अनुसार सभी
सहायक विकास अधिकारी एवं पंचायत सेक्रेटरी की उपस्थिति खंड विकास कार्यालय पर सुनिश्चित करें तथा छोटे-छोटे कार्य के लिए आने वाले लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराये। उन्होने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत कराये जा रहे
कार्यो का रेंडमली सत्यापन भी कराया जाना सुनिश्चित करें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में उन्होने पाया कि एमओआईसी डॉ. एके मिश्रा, डेंटिस्ट डॉ. संजय कुमार, डॉ. अमित पटेल तथा फार्मासिस्ट एहसान हुसैन सहित अन्य कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहें। उन्होने पंजीकरण पटल, स्टोर महिला वार्ड, सराय वार्ड, प्रयोगशाला आदि को देखा, जो संतोषजनक है तथा दवाएं भी उपलब्ध पायी गयी। उन्होने टीका लगवाने आयी रोजी मेहरुन्निसा निवासी रूद्र नगर से पूछा कि यहां पर उसे दवा और चिकित्सा की सुविधा आसानी से प्राप्त होता है कि नही तो उनके द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी दवा के लिए आती हूॅ और आसानी से चिकित्सा सुविधा व दवा प्राप्त हो जाती है।
मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने अपरान्ह 12.30 बजे तहसील रुधौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय तहसीलदार रवि कुमार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें। उप जिलाधिकारी के संबंध में उन्हें बताया गया कि वे मुख्यालय पर आयोजित लेखपाल ट्रेनिंग में गए हैं। मण्डलायुक्त ने मौके पर उपस्थित तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार एवं पेशकार को बताया कि धारा 24 के प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा करने के उपरांत समस्त प्रपत्र पूर्ण होने पर ही उसे जांच क्षेत्र राजस्व निरीक्षक एवं तहसीलदार को प्रेषित किया जाए। राजस्व निरीक्षक जांच के समय यह सुनिश्चित करें की चैहद्दी के सारे काश्तकारों को सूचित करते हुए एवं उनकी उपस्थिति में प्रथम
पैमाइश कराये ताकि कार्रवाई में कोई आपत्ति ना आए।
इसी प्रकार बेदखली के वादों में निर्देशित किया गया कि आदेश प्राप्त बेदखली की कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित कराई जाए। इस संबंध में उन्होने निर्देशित किया है कि नियमो का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
—————————————-
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध हिन्दू संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
संवाददाता
बस्ती, बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के तत्वाधान में विभिन्न हिंदू संगठनों ने लाल बहादुर शास्त्री चैक (झंडा चैराहे) पर हजारों की संख्या में एकत्र हुए और झंडा चैराहा से कंपनी बाग तहसील गेट से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कहा गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद किए जाएं इस अमानवीय अत्याचार को हिंदू समाज के लोग कदापि स्वीकार नहीं करेंगे। पीड़ित हिंदू, जैन , बौद्ध, सिक्ख एवं अन्य अल्पसंख्यक परिवारो के
उनके व्यवसाय और धार्मिक स्थलों, की सुरक्षा की जाए। बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर बर्बरतापूर्वक व्यवहार हो रहे हैं, हत्या लूट आगजनी और महिलाओं से बलात्कार, लूट, जबरन धर्मांतरण इत्यादि अमानवीय अत्याचार से बांग्लादेश का अल्पसंख्यक समुदाय पीड़ित है। कहा गया कि बांग्लादेश में हो रहे हैं इस वीभत्स अत्याचार पर वहां की सरकार मूकदर्शक बनी है और किसी भी प्रकार से अल्पसंख्यक समुदाय के हित के लिए कोई प्रयास नहीं किया रहा है। इस्कॉन मंदिर के पूज्य महंत सन्यासी चिन्मय कृष्णदास जी को वहां की सरकार द्वारा जेल भेजना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूरे देश में रोष है, विभिन्न मीडिया श्रोतों से जानकारी हुई कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न अभी भी जारी है। अतः भारत सरकार से भी अपील की गई है कि वह बांग्लादेश सरकार से अविलम्ब हिन्दुओं की सुरक्षा के सम्बन्ध में कठोर से कठोर कदम उठाए।
बांग्लादेशी हिंदुओं के सम्मान में बस्ती के विभिन्न हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गायत्री परिवार, आर्य समाज, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,संस्कार भारती, सनातन धर्म संस्था ,सेवा भारती ,रामकृष्ण मिशन,दुर्गा वाहिनी, अधिवक्ता परिषद, चित्रांश क्लब सहित भारी संख्या में संगठनों के लोग तथा समाज के असंख्य गणमान्य लोगों ने रैली में शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकांश हिंदू संगठन के लोग हाथों में भगवा पताका ,हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन के द्वारा अपना आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दिया कि कि यदि हिंदुओं पर उत्पीड़न बंद ना हुआ तो बांग्लादेश को भारी परिणाम भुगतने होंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बुद्धि शुद्धि यज्ञ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिनेश राम (विद्या भारती गोरक्ष प्रांत के अध्यक्ष) रहे।
मंच पर उपस्थित लोगों में स्वामी चिन्मयानंद दास (महाराज कटरा कुटीर अयोध्या), कैलाश दुबे (प्रबंधक इंडियन पब्लिक स्कूल), ओमप्रकाश आर्य (जिला प्रभारी आर्य समाज), हर्षदीप (गुरुद्वारा ग्रंथि कमेटी कंपनी बाग), प्रभु प्रीत (गांधीनगर
गुरुद्वारा कमेटी प्रधान प्रमुख), योगीता, बाबा लाल दास (महंत कबीरमठ मूड़घाट बस्ती), राम प्रसाद तिवारी (गायत्री परिवार बस्ती) शगुन सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया। अंत में वरिष्ठ समाजसेवी आशीष ने सहयोग के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
—————————————
लक्ष्य के सापेक्ष धान का क्रय करें- राजा गणपति आर0
संवाददाता
सिद्धार्थनगर, धान खरीद वर्ष 2024-25 के संबध में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने समीक्षा के दौरान कम खरीद करने वाले क्रय केन्द्रों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एसएमआई द्वारा अपने अपने केन्द्रों पर 40 मी0टन धान
क्रय करने का लक्ष्य है कोआपरेटिव के क्रय केन्द्रों पर 10 मी0 टन एवं एफसीआई 10 मी0 टन एवं अन्य एजेंसियों द्वारा प्रतिदिन लक्ष्य के सापेक्ष धान का क्रय करें। जिलाधिकारी ने जनपद में स्थापित सभी धान क्रय केन्द्रों की प्रगति तीन दिनों के अन्दर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। तीन दिन के बाद धान क्रय किये जाने की प्रगति नहीं बढ़ी तो सम्बंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। किसानों से जो धान क्रय किया जाये उसको लाट वाइज राइस मिलर को भेजा जाये क्रय केन्द्रो पर स्टाक में धान न रखा जाये। जिलाधिकारी ने सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों केा निर्देश दिया कि प्रतिदिन किसानों के साथ सम्पर्क स्थापित कर केन्द्र पर धान लाने हेतु प्रेरित करंे। किसानो से क्रय किये गये धान की धनराशि का भुगतान 48 घन्टे में कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की शासकीय क्षति नही होना चाहिए। गाइडलाइन के अनुसार कार्य करे। क्रय केन्द्र पर पीने के लिए पानी और बैठने के लिए छाया की व्यवस्था होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। क्रय केन्द्र प्रभारी की शिकायत मिलने पर संबधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी गोरखनाथ त्रिपाठी, ए0आर0 कोआपरेटिव, प्रबन्धक एफ.सी.आई., पी.सी.एफ., सहकारिता, क्रय केन्द्र प्रभारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top