पांच वाहनों की टक्कर में दो की मौत तथा 12 गम्भीर

बस्ती 28 नवम्बर , जिले में पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बस्ती-गोरखपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर गुरूवार को सबदेइया फ्लोर मिल के समीप पांच वाहनों के बीच हुई भिड़न्त में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है तथा 12 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये है।
गुरूवार को पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेइया फ्लोर मिल के समीप बस्ती-गोरखपुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर गोरखपुर से आ रही एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे कार दूसरी लेन पर जाकर एक ट्रक से टकरा गयी जिसके बाद एक और कार तथा मोटरसाईकिल पीछे से कार में भिड़ गयी और ट्रक दूसरे लेन पर जाकर एक कार से टकरा गया जिससे दोनों कार और मोटरसाईकिल सवार सहित 12 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि कादिम निवासी जनपद मुजफ्फरपुर तथा शिवबरन निवासी जनपद रायबरेली की ट्रक मे ही मौत हो गयी है। पुलिस द्वारा ट्रक में फंसे दोनो शवों को ट्रक काटकर निकाला गया है।
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि गम्भीर घायलों में से 9 के हालत में सुधार हुआ है लेकिन तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है। मौके पर यातायात पूरी तरह से बहाल करा दिया गया है पुलिस टीम द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क पे हटाकर किनारे कर दिया गया है।घायलों के इलाज के लिए चिकित्सको की पूरी टीम जिला चिकित्सालय मे लगी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top