विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती 13 जून , जनपद के मुंडेरवा थानाक्षेत्र में उमरी अहरा गांव के समीप गुरुवार को परिवहन निगम की बस ने तीन व्यक्तियों को रौंद दिया जिससे दो व्यक्तियो की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कुवैत में जले शवों की पहचान करने मुश्किल
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि मुंडेरवा थाना क्षेत्र के मुंडेरवा बाजार निवासी राजेंद्र चौधरी (72) बाबूराम (70) तथा रामचंद्र गुप्ता (55) घर से बाहर घूमने के लिए निकले थे अभी वह लोग उमरी अहरा गांव के समीप ही पहुंचे थे तभी परिवहन निगम की सुनौली डिपो की बस ने तीनों व्यक्तियों को पीछे से आकर रौंद दिया जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुंडेरवा पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए चिकित्सालय भिजवाया जहां पर चिकित्सको ने राजेंद्र चौधरी को मृत्यु घोषित कर दिया और घायल बाबूराम तथा रामचंद्र को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया रास्ते में ले जाते समय बाबूराम की भी मौत हो गई है घायल रामचंद्र गुप्ता का उपचार चल रहा है।