अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है

विचार परक हिंदी दैनिक

स्ती , जी वी एम कान्वेंट स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पौधा रोपण कर के मनाया गया, जिसमे स्कूल के प्रबंधक आदरणीय श्री संतोष सिंह जी कहा की आज हम पर्यावरण के जिस दौर पर है अगर आज सभी मिलकर पर्यावरण को नही बचाए तो आने वाला कल बहुत मुस्किल होगा , इसलिए हमे आज अधिक से अधिक पेड़ लगाने की जरूरत है । साथ ही स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी कहा कि इस बार की पर्यावरण दिवस थीम “भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण एवं सूखे के प्रति लचीलापन”(“Land Restoration, Desertification and Drought Resilience”) है जिसका सिर्फ और सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि हमे अपने जमीन को ज्यादा से ज्यादा हरा भरा करना है , ताकि हम अपने धरती को रेगिस्तान होने से बचा सके।

इस मौके विद्यालय के छात्रा राजश्री, अनमता आदि ने भी ये संकल्प लिया की हम आज से अपने घर और आस पास के लोगो को आज कम से कम एक पौधा जरूर लगाने को कहेंगे और खुद भी लगाएंगे । इस मौके पर विद्यालय परिवार के राकेश, राजेश, सुधांशु, अंकुश धनुषधारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top