बस्ती में तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन की मौत

विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती 19 जून , जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा पाठक गांव में बुधवार को तालाब में नहाने गई दो सगी बहनों समेत तीन बालिकाओं की डूबने से मौत हो गई है।
क्या आप जानते हैं कहां की मिट्टी आनलाइन बिक रही है
आपको बताते चले कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सोनौरा गांव निवासी खुशी (13) ,चंदा (12) तथा तारा (12) गांव के बगीचे में आम लेने के लिए गई थी बढ़ती गर्मी को देखकर बगीचे में स्थित सिरकोहिया तालाब में नहाने के लिए उतर गई। अचानक चंदा पोखरे में डूबने लगी, उसे बचाने के चक्कर में खुशी भी डूबने लगी। दोनों को डूबते देख उन्हें बचाने के चक्कर में तारा भी डूब गई जिससे उनकी मौत हो गई है। परिवार के सदस्य तथा ग्रामीण जब खोजते हुए जब तालाब के पास आए तो चप्पल उनके पोखरे में डूबने का आशंका हुई। ग्रामीणों ने जब तालाब में खोजना शुरू किया तो एक-एक करके तीनों लाश बरामद हुई।
भीषण लू का अलर्ट जारी
खुशी तथा चंदा दोनो सगी बहन है। पीड़ित परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस घटना से पूरे जनपद में शोक की लहर फैल गई है।पुलिस ने तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version