विचार परक
बस्ती , भारत स्वाभिमान ट्रस्ट यूनिट बस्ती के जिला प्रभारी ओम प्रकाश आर्य ने बताया है कि तीन दिवसीय योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया जायेगा।
आज प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि योग एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है, जो शरीर, मन और आत्मा के समग्र विकास पर केंद्रित है। यह शब्द संस्कृत से आया है और इसका अर्थ ‘जोड़ना’ या ‘मिलाना’ है। योग का उद्देश्य आत्मा को परमात्मा से मिलाने का है। शिव हर्ष किसान पीजी कालेज बस्ती के प्रांगण में 19 जून से 21 जून तक अत्याधिक गर्मी को देखते हुए योग प्रोटोकाल का अभ्यास कराया जायेगा। इसमें आम जन मानस के साथ साथ सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के लोग भाग लेगे।योग का कार्यक्रम बालाजी प्रकाश में भी किया जाएगा।