विचार परक हिंदी दैनिक
सीकर (राजस्थान), बजाज फाउंडेशन और विश्व युवक केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से सीकर में आयोजित पांच दिवस ध्येय कार्यक्रम के तहत देश के सामाजिक संस्थाओं और कृषि उत्पादक संगठनों के करीब 100 प्रतिनिधियों को कृषि, जल, शिक्षा और आजीविका पर विषय पर दूसरे दिन विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर बजाज समूह के संस्थापक जमनालाल बजाज की जन्मस्थली सीकर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट द्वारा 1963 से अब तक किए गए सतत प्रयासों से कृषि, जल, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया।
बजाज फाउंडेशन में सीएसआर के प्रेसिडेंट हरिभाई मोरी ने जल संसाधनों के विकास पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी संस्थाओं से आह्वान किया कि अगर सभी सामाजिक संगठन एकजुट होकर कृषि और जल पर कार्य करें तो देश को विकास की नई परिभाषा गढ़ी जा सकती है।वीवाईके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान बजाज फाउंडेशन और विश्व युवक केंद्र के कार्यों पर एक डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गई।
पद्मश्री और गोभीमैन ऑफ इंडिया के नाम से विख्यात जगदीश पारीक ने कम पानी में खेती और बागवानी का अनुभव साझा किया और अपने नवाचारों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में एफपीओ और कृषि उद्यमिता, प्राकृतिक खेती और मूल्य संवर्धन मॉडल, आत्मनिर्भर परिवार, लघु पैमाने पर कृषि उद्यमिता, वर्षा जल पुनर्भरण संरचना पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान वीवाईके से रणवीर सिंह, राखी बहन, आनंद कुमार, मुक्ता भारद्वाज,वेणु गोपाल, ब्रजेश कुमार, मंजूनाथ, अभिषेक चौधरी, आलोक वत्स, मनोज कुमार राय, तरूण कुमार, विनोद, रामप्रसाद जांगिड़,जयेश जाधव, ओम प्रकाश,मोहन डोगया, राजकुमार शर्मा,संजीव यादव, सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों में नितेश शर्मा, बृहस्पति कुमार पांडेय, राम मूर्ति मिश्र, विमलेश पांडेय, विश्वनाथ चौधरी, शशांक शुक्ल, राधेश्याम चौधरी, श्रीधर पांडेय, नीलम मिश्र, अनुपमा वर्मा, प्रशांत द्विवेदी, जितेंद्र चौधरी, रमेश मिश्र, स्कंद, देवी प्रसाद सहित 100 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे