बस्ती शुगर मिल और मजदूर संघ के बीच समझौते का पालन कराये सरकार

विचार परक
बस्ती , रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बस्ती शुगर मिल के स्क्रैप नीलामी में शिव शक्ति चीनी मिल मजदूर संघ, यूनियन तथा मिल प्रबन्धन के बीच हुए आपसी समझौते की सहमति पत्र का अनुपालन कराये जाने का आग्रह किया है।
भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा है कि गत 21 जुलाई 2023 को नामित सात सदस्यीय कमेटी के मेम्बरो की निगरानी में शिव शक्ति चीनी मिल मजदूर संघ, बस्ती (उ०प्र०) यूनियन तथा मिल प्रबन्धन के बीच हुए आपसी समझौते पर सहमति हुई। उक्त क्रम में यूनियन के मंत्री आशुतोष सिंह द्वारा यह बताया गया कि कार्यालय उप जिलाधिकारी सदर बस्ती द्वारा 30 अगस्त 2023 को शुगर मिल बस्ती के स्क्रैप नीलामी प्रक्रिया का आदेश जारी किया गया, जिसका वर्तमान में उल्लेखित सशर्त सभी आठ विन्दुओं के आधार पर स्क्रैपिंग का कार्य किया भी जा रहा है। इसके बावजूद मिल प्रबन्धन एवं यूनियन के बीच 10 विन्दुओं पर हुए समझौते में एक भी विन्दु पर सहमति पत्र का अनुपान नही कराया जा रहा है। इससे मिल कर्मचारियों के बकाया भुगतान में पारदर्शिता नही हो पायेगी तथा इनके सामने भुखमरी की और भी विकट समस्या उत्पन्न हो जायेगी।
उन्होने आग्रह किया है कि इस प्रकरण को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए बस्ती शुगर मिल के स्क्रैप की नीलामी सहमति पत्र का अनुपालन कराते हुए पारदर्शी तरीके से कराया जाय जिससे कर्मचारियों के साथ न्याय हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version