कृषि, जल संरक्षण और आजीविका के गुर सीखने राजस्थान रवाना हुआ प्रतिनिधि मंडल

विचार परक
बस्ती , मंडल के सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल बजाज फाउंडेशन और विश्व युवक केंद्र द्वारा सीकर राजस्थान में आयोजित एक्सपोजर-सह-क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि, जल, शिक्षा और आजीविका में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को हुआ।
सिद्धार्थनगर जिले में काला नमक धान को प्रोत्साहित करने वाले गौतम बुद्ध जागृति समिति के सचिव श्रीधर पांडेय जिला अधिकारी कार्यालय से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर टीम से गैर लाभकारी संस्था रूरल अवरनेश फॉर कम्युनिटी एवोल्यूशन से नितेश शर्मा ने बताया कि एक्सपोजर-सह-क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों की अंतिम सूची में सफलतापूर्वक सम्मिलित किए गए हैं। बताया कि पाँच दिवसीय कार्यक्रम सीकर, राजस्थान के एक पांच सितारा होटल में होगा।
इस कार्यक्रम में देश भर सौ प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। जिसमें बस्ती से युवा विकास समिति से बृहस्पति पांडेय, कृष्णा मिशन हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट से विश्वनाथ बसंत चौधरी, गुरुकुल एकेडमी से रमेश मिश्र, प्राथमिक शिक्षा विभाग से जितेंद्र चौधरी तथा ह्यूमैनिटी एक्शन ट्रस्ट,के अलावा स्कंद चौरसिया, विवेकानंद लोक विकास संस्थान से राधेश्याम चौधरी, सिद्धार्थ एफपीओ से राम मूर्ति मिश्र, विमलेश पांडेय, प्रशांत द्विवेदी, अनुपमा वर्मा, नीलम मिश्रा, आशुतोष शुक्ल, देवी प्रसाद पांडेय, सहित तीन अन्य लोगों को सम्मिलित होने का आमंत्रण मिला है।
यह प्रतिनिधि मंडल 11 से 15 नवंबर तक सीकर राजस्थान में आयोजित कृषि, जल, शिक्षा और आजीविका” विषय पर आधारित ट्रेनिंग और एक्सपोजर विजिट में भाग लेकर इस क्षेत्र में कृषि, जल संरक्षण, शिक्षा और आजीविका पर बेहतर कार्यों को बढ़ावा देंगे। उक्त कार्यक्रम में इन युवाओं के चयन पर ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह, अनूप खरे, अश्वनी उपाध्याय, आशीष शुक्ल, एनएवाई के अध्यक्ष भावेश पांडेय, राजेश पाल चौधरी, पवन कसौधन, बृजभूषण पांडेय, आकाश चौधरी, राधेश्याम चौधरी, बसंत चौधरी, विवेक शर्मा, कमलेंद्र पटेल, राहुल सिंह, संतोष पांडेय, रिंकू दूबे, विनोद उपाध्याय, रंजना अग्रहरि, संध्या दीक्षित, वैभव पांडेय, रामभारत यादव, पंकज त्रिपाठी, विवेक मिश्र, सुधाकर पांडेय नीरज विपिन कुमार सहित अनेकों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version