ओपीएस का विकल्प चुनने का निर्णय स्वागत योग्य, पूरे प्रदेश में लागू हो पुरानी पेंशन योजना-संजय द्विवेदी

विचार परक
बस्ती , उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक सिविल लाइन स्थित शिविर कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व संचालन जिला मंत्री दिनेश यादव ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह व अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा है कि ऐसे कार्मिक जिनकी नियुक्ति दिनांक 01 अप्रैल 2005 को अथवा उसके उपरान्त हुई है परन्तु उस नियुक्ति हेतु पद का विज्ञापन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली लागू किये जाने संबंधी अधिसूचना दिनांक 28 मार्च 2005 के पूर्व प्रकाशित हो चुका था, को पुरानी पेंशन योजना के वरण का एक बार विकल्प उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसका हम सब स्वागत करतें है, किंतु 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए अपने संकल्प को पूरी दृढ़ता से दोहराते है और विश्वास दिलाते हैं कि संघर्षों के दम पर पुरानी पेंशन योजना को लागू कराकर ही दम लेंगे।
प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि जिन शिक्षक साथियों को इस आदेश का लाभ मिलना हैं वे आदेश निर्गत तिथि से अपने विकल्प को चुनकर समस्त औपचारिकताएं पूरी कर प्रपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर दें। किसी प्रकार की कठिनाई होने पर संगठन के पदाधिकारियों से तुरंत संपर्क करें। बैठक में सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया गया।
मंडलीय मंत्री अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जा रहा है, अभी तो आंशिक सफलता मिली है। अच्छा होगा की सरकार एनपीएस स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू कर दें।
जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार का निर्णय सराहनीय है किंतु इससे कुछ ही कर्मचारी लाभान्वित होंगे। सरकार को समग्र कर्मचारी हित में एनपीएस को बंद कर पुरानी पेंशन योजना को लागू कर देना चाहिए। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को भी इसका लाभ दिया जाना चाहिए। हम शिक्षक कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराए जाने का भी अनुरोध करतें हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top