चंडीगढ 10 नवंबर , पंजाब में रविवार को पराली जलाने के 345 मामले सामने आए जिनमें से सबसे अधिक 116 घटनाएं संगरूर जिले में दर्ज की गईं। इसी के साथ खरीफ फसल की कटाई के बाद से अब तक राज्य में पराली जलाने के 6,600 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
पंजाब दूरसंवेदी केंद्र द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 15 सितंबर से 10 नवंबर तक पंजाब में पराली जलाने की 6,611 घटनाएं हुई हैं।