खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है

विचार परक हिंदी दैनिक
सिद्धार्थनगर , जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह के आदेशानुसार मिशन शक्ति फेज -05 के अंतर्गत बच्चो के मध्य खेलकूद प्रतियोगता कार्यक्रम बुद्धवार को राममिलन चौरसिया इंटर कॉलेज मिठवल बाजार सिद्धार्थनगर मे प्रबंधक दिलीप कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग के तरफ से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है। खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलने का अवसर प्रदान करना चाहिए। खेलकूद हमें शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में मदद करती है। खेल एक ऐसी कला है जो सकारात्मक विचारों जागृत करती है खेल के बारे में विस्तृत जानकारी देने के बाद महिला कल्याण विभाग से संबंधित सभी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, वाल विवाह योजना, बाल श्रम, की रोकथाम, वन स्टॉप सेंटर, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, तथा चाइल्ड लाइन 1098, एवं महिला हेल्प लाइन नम्बर 181 घरेलू हिंसा से सम्बंधित जानकारी देने के साथ कक्षा 11वी तथा कक्षा 12वी के बालिकाओ बीच कैरम एवं खो – खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बालिकाओं के बीच एक अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिला खो खो खेल में कुल 24 छात्राओ ने भाग लिया जिसमें टीम बी का प्रथम स्थान रहा, कैरम खेल शिवांगी चौरसिया एवं लक्ष्मी के बीच खेला गया जिसमें शिवांगी चौरसिया का प्रथम स्थान रहा। रोमा पाण्डेय ने बालिकाओ से संबंधित महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी। मानव सेवा संस्थान सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जय प्रकाश गुप्ता ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण से बचाव एवं इसके दुष्प्रभावो की विस्तृत जानकारी दी तथा गुड टच बैड टच के बारे में भी बताया। इस अवसर पर मानव सेवा संस्थान के संदीप कुमार मद्धेशिया, आनन्द, अध्यापक संतोष पासवान, सतेंद्र त्रिपाठी, अखिलेश्वर मिश्र, गौरव साहनी, प्रशांत त्रिपाठी, अजीत पाण्डेय, संजय कुमार, सुमित श्रीवास्तव, प्रियंका मिश्रा, पूनम पासवान, राजू यादव, फरजाना खातून, कायनात, संदीप, अरुण मिश्र, लीना पाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top