विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती 14 जुलाई , जिले में लालगंज थाना क्षेत्र के महसों गांव के समीप तालाब में रविवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि लालगंज थाना क्षेत्र के महसों गांव के समीप कांशीनाथ पाण्डेय (35) निवासी पूर्वी टोला महसों का शव तालाब में पाया गया है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना स्थल पर शान्ति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है पुलिस टीम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है हत्या या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही पता चलेगा।