गर्मी से लोग बेहाल पारा पहुंचा 45 डिग्रीBy Anurag Srivastava / June 14, 2024 विचार परक बस्ती , शुक्रवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं सुबह से ही उमस और तेज धूप से लोग परेशान हो गए हैं। बहुत ही आवश्यक पड़ने पर लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। जलती गर्मी में हर कोई उबल रहा है। आज 45 डिग्री तापमान दर्ज की गई है।