खडगे, प्रियंका, राहुल ने की जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले की निंदा

नयी दिल्ली 09 जून , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया और कहा कि देश इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एकजुट है।
श्री खडगे ने कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी राजग सरकार जब शपथ ले रही है और कई देशों के प्रमुख देश में मौजूद हैं, तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई है। यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का जानबूझकर किया गया अपमान है और हम इस हमले की निंदा करते हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। सरकार और अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल सहायता और मुआवजा देना चाहिए।”
उन्होंने कहा “अभी तीन हफ्ते पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी हुई थी। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। मोदी (अब राजग) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति लाने का छाती ठोकने वाला सारा प्रचार खोखला लगता है। आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है।”
श्री गांधी ने कहा “जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है। मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं। आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा “रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के खिलाफ हिंसक कार्रवाई है जिसके खिलाफ पूरा देश एकजुटता से खड़ा है। सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। शोक- संतप्त परिजनों के प्रति गहरी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version