विचार परक हिंदी दैनिक
नई दिल्ली , वृन्दावन की मिट्टी कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर बेची जा रही है।इसे अमेजन पर भी खरीदा जा सकता है।
बात कीमत की करें तो डिब्बे में बंद इस मिट्टी को 12 सौ से लेकर 35 सौ तक में बेचा जा रहा है. पैकेट का जैसा वजन है, उस हिसाब से उसकी कीमत रखी गई है
अमेजन पर वृन्दावन की मिट्टी के सौ ग्राम के डिब्बे सो सौ बीस रुपए में बिक रहे हैं. अलग-अलग कंपनियां अलग प्राइस पर मिट्टी बेच रही है। ऑनलाइन बिक रही इस मिट्टी का इस्तेमाल लोग माथे पर टीका लगाने के लिए कर रहे हैं। लेकिन अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। ठाकुर श्री राधावल्लभ मंदिर के आचार्य मुकेश बल्लभ गोस्वामी जी ने बताया कि वृन्दावन की मिट्टी, यमुना का पानी और गिरिराज की शिला को यहां से बाहर नहीं ले जा सकते।
। इसका आनंद लेना है तो आपको ब्रज में आना होगा. ऐसे में अगर लोग इसे बेच रहे हैं तो वो पाप के भागी बन रहे हैं। पहले भी कई संतों ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी. लेकिन अभी भी धड़ल्ले से इसे बेचा जा रहा है।