पैक्स के माध्यम से कॉमन सर्विस सेवाओं को उपलब्ध कराने के क्रम में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

विचार परक
बस्ती , कोआपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से गांव में सीएससी की सुविधा का लाभ आम जन मानस को दिया जायेगा
भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय एवम इलेक्ट्रॉनिक एवम सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित संस्था सीएससी के मध्य हुए करार के आधार पर बी पैक्स बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण समिति को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप स्थापित करने की योजना बनी है।जिसमे बस्ती जनपद के 87 समिति से सीएससी का कार्य प्रारंभ हुआ है, जिसके लिये आज जनपद के 43 सचिवों को प्रोजेक्ट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया सीएससी के जिला प्रबंधक राहुल सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया गया, प्रधानमंत्री के “साहकार से समृद्धि” दृष्टिकोण को साकार करने के लिए यह पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में 5120 पैक्स को कॉमन सर्विस सेंटर में परिवर्तित किया जा चुका है। इस क्रम में, राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (NCCP) और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से राज्य के समस्त पैक्स सोसाइटी के अधिकृत सचिवों/आपरेटरों को प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया की सरकार घर घर तक योजना के तहत इन समितियों के माध्यम से भारत सरकार एवम राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। इन केंद्रों से बैंकिंग सेवा,आयुष्मान भारत योजना, टेली लॉ,प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना,प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि,लेबर रजिस्ट्रेशन,बिजली बिल जमा,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का रजिस्ट्रेशन ,आईआरसीटीसी टिकट,सहित 250 से अधिक सेवा इन केंद्रों से संचालित होंगी।
सहायक आयुक्त जिला सहकारिता विभाग श्री आशीष श्रीवास्तव जी ने सभी ,सहायक अधिकारी एवम सभी सचिव को निर्देशित किया की ज्यादा से ज्यादा लोगो को सीएससी के माध्यम से केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार की सेवा उपलब्ध कराएं एवम लोगो की सहायता करें।इस अवसर पर सीएससी जिला प्रबन्धक राहुल सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी सहित सभी सचिव एवम अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version