पहले दिन विद्यालय पहुंचने पर बच्चों का रोली टीका लगाकर हुआ स्वागत, खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों का किया स्वागत

विचार परक
बस्ती , पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देशन में खंड शिक्षा अधिकारीअरुण कुमार यादव के मार्गदर्शन में शैक्षिक सत्र 2024 -25 में ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय दिनांक 25 जून 2024 से 27 जून 2024 तक खुलने के बाद विद्यालय की साफ सफाई शासन के निर्देश के क्रम में अन्य प्रशासकीय दायित्वों का निर्वाहन का आदेश हुआ था,साथ ही शासन के निर्देशानुसार विद्यालय खुलने के आदेश के क्रम में बच्चों को विद्यालय में प्रातः 7:30 से 10:00 तक दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन का आदेश हुआ था। शुक्रवार को विद्यालय खुलने पर बच्चों का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल, ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी, प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा बच्चों को रोली टीका लगाकर तथा फीता काटकर सभी बच्चों का स्वागत किया गया। समर कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों से ग्रीष्म अवकाश के समय विद्यालय बंद होने पर कहां-कहां आप लोग छुट्टी मे कहां कहा घूमे पूछा गया। विद्यालय के छात्र अभय द्वारा कविता सुनाया गया और योग का प्रदर्शन किया गया। अनुपम द्वारा कबिता तथा उन्नीस का पहाड़ा सुनाया गया बच्चो को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। बच्चों को शासन के निर्देश के क्रम में खीर पकवान खिलाया गया। इस दौरान सभी बच्चों से नियमित विद्यालय आने की अपील की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version