जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयकर कटौती जागरूकता कार्यक्रम की कार्यशाला सम्पन्न हुई
संवाददाता विचार परक हिंदी दैनिक
बस्ती, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में आयकर कटौती जागरूकता कार्यक्रम की कार्यशाला सम्पन्न हुयी। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यहाॅ जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे
गम्भीरता से लिया जाय। उन्होने कहा कि टीडीएस कटौती कम या ज्यादा पाये जाने पर वैधानिक जिम्मेदारिया तय की जायेगी। उन्होने कहा कि टैक्स निर्धारित समयावधि में जमा करें, जिससे भविष्य में आयकर कटौती समस्या का सामना ना करना पड़ें।
कार्यशाला में इनकम टैक्स आफीसर (फैजाबाद) ममता केसरवानी ने टीडीएस कटौती के बारे में आहरण-वितरण अधिकारियों और लेखा कर्मचारियों तथा वेतन, आयकर कटौती, रिटर्न दाखिल करने के संबंध में अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उन्होने बताया कि टीडीएस कटौती न करने पर जुर्माना का प्रावधान है। मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि यह अवश्य देख लिया जाय कि बिलो पर आधार व पैन दर्ज हों व आधार व पैन लिंक हो।
कार्यशाल में आयकर अधिकारी विनोद कुमार सिंह, इनकम स्पेक्टर सचिन पटेल, सुपरीटेण्डन धर्मेन्द्र मिश्रा, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, उप जिलाधिकारी न्यायिक मनोज प्रकाश, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम सहित संबंधित आहरण-वितरण अधिकारीगण उपस्थित रहें।
————————————–
पी0एम0 किसान सम्मान निधि की आगामी किस्तों का लाभ लेने के लिये किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का तैयार होना अनिवार्य
संवाददाता
बस्ती, किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिये किसानों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु शासन द्वारा अनिवार्य कर दिया गया हैं। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कृषि ए.सी. तिवारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री में कृषक व
उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा सं0, सहखातेदार होने की स्थिति में गाटा में किसान का अंश, मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड संख्या एवं ई0-के0वाई0सी0 का विवरण दर्ज किया जायेगा।
उन्होने बताया कि किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पी0एम0 किसान सम्मान निधि ही नहीं, बल्कि के0सी0सी0, फसल बीमा, एम0एस0पी0, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होगा। डिजिटल
डाटा समय-समय पर अपडेट किया जायेगा। डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिल सकेगा। कार्यक्रम का क्रियान्व्यन दो चरणों में किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण में 18 नवम्बर, 2024 से 25 नवम्बर, 2024 तक किसानों को स्वयं अपना रजिस्ट्रेशन करते हुये फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जानी हैं।
उन्होने बताया कि उक्त कार्य वेव पोर्टल ीजजचेरूध्ध् नचतिण्ंहतपेजंबाण्हवअण्पद या मोबाइल एप थ्ंतउमत त्महपेजतल न्च् के माध्यम से किसान स्वयं या जनसेवा केन्द्र से अपनी फार्मर रजिस्ट्री कर सकेगे। दूसरे चरण में कैम्प मोड में अभियान
25 नवम्बर, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 तक स्थानीय कार्मिक (लेखपाल, कृषि व अन्य विभाग के कार्मिक) के माध्यम से चलाया जायेगा। सभी राजस्व ग्रामों में शिविर लगाकर लेखपाल, कृषि व अन्य विभाग के कर्मचारी एप के माध्यम से किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करेंगे। पी0एम0 किसान सम्मान निधि की आगामी किस्तों का लाभ लेने के लिये किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का तैयार होना अनिवार्य हैं।
उन्होने कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि दिनांक 18 नवम्बर, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 तक अपने-अपने तहसीलों में संचालित शिविर, कैंम्प में जाकर या स्वयं फार्मर रजिस्ट्री करा लें, जिससे आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त से लाभान्वित हो सकें।
—————————————
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आम जनमानस के लिए लाभकारी होगा-जगदम्बिका पाल
संवाददाता
सिद्धार्थनगर, जिला खनिज फाउन्डेशन न्यास योजना अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगढ़ का भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही,
जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चैरसिया किया गया।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही को बुके देकर स्वागत किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि इस फन्ड से जिलाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास कराकर बधाई के पात्र है। 69 लाख का यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन रहा है। इस भवन के बन जाने से यहां के आम जनमानस के लिए
लाभकारी होगा। मै घोषणा करता हूॅ कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपकरण सीएसआर फन्ड भारत सरकार से दिलाऊंगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्टीमेट बनाकर प्रेषित करने का निर्देश दिया।
विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बहुत समय से जर्जर था। जिला प्रशासन के सहयोग से बन रहा है। विधायक ने जिलाधिकारी को प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र के शिलान्यास के अवसर पर बधाई दी। जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने कहा कि बरसात के समय में इस स्वास्थ्य केन्द्र में पानी भर जाता था। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बन रहा है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आज शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर सभी का आभार प्रकट किया गया। इस भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था सीएनडीएस द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश देते हुए कहा कि
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण 06 माह में एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं अन्य सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0,रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल, व अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
—————————————
ट्राई मोटरसाइकिल मिल जाने से दिव्यांगजनों को कही भी आने जाने में होती है आसानी- जगदम्बिका पाल
संवाददाता
सिद्धार्थनगर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर दिव्यांग जनों में सहायक उपकरण का वितरण किया गया। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, एवं विधायत डुमरियागंज सैय्यदा खातून को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। आज 462 दिव्यांगजनों में 708 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि यह बुद्ध की भूमि है गौतम बुद्ध ने पूरे विश्व को शान्ति अंहिसा और करूणा का सन्देश दिया है। आज पूरे विश्व में 150 से अधिक देशो में बुद्ध को मानने वाले हैं। दिव्यांगजनों को पहले किसी का सहारा लेना पड़ता था। ट्राई मोटरसाइकिल मिल जाने से कही भी आसानी से जा सकते है। परिवार का पालन पोषण भी कर सकते है। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने कहा कि भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। आज सहायक उपकरण आप लोगो केा दिया जायेगा इससे आप लोगो को सुविधा होगी। विधायक डुमरियांगज सैय्यदा खातून ने कहा कि इस उपकरण से दिव्यांगजनों को काफी लाभ होगा। कही भी आसानी से आ जा सकते है। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, द्वारा निःशुल्क सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को दिया जा रहा है। दिव्यांगजनों के लिए सोसाइटी बनाई जायेगी आने वाले दिनों में उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विशिष्ट अतिथि
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक डुमरियागंज सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 एवं अन्य सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया गया। 462 दिव्यांगजनो में 708 का वितरण किया गया जिसमें ट्राइसाइकिल-201, मोट्राइज्ड ट्राइसाइकिल-155, व्हीलचेयर-48, बैसाखी-176, छड़ी-33, रोलेटर-01, वाॅकर-07, सुगम्य केन एवं बेल केन-21 है।
———————————–
पुण्य तिथि पर याद किये गये जन कवि बालसोम गौतम
संवाददाता
बस्ती, ये शाम और ये फूलों का मुरझाना देख उदासी क्यों, जब तय है होगी सुबह, खिलेंगे फूल हजारों नये-नये’ जैसी रचनाओं से समाज को संदेश देने वाले जन कवि बालसोम गौतम को उनकी आठवीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। बालसोम गौतम स्मृति संस्थान की ओर से बुधवार को प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में कवि, शायरों ने बालसोम गौतम के साहित्यिक योगदान पर विमर्श किया।
मुख्य अतिथि डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि बालसोम गौतम का रचना संसार विविधता लिये हुये हैं। वे अपने समय के सशक्त हस्ताक्षर थे, उनकी कवितायेें हमें संकट में साहस देती है। डा. वर्मा ने बाल सोम पर केन्द्रित रचना ‘बाल सोमजी ने जीवन में कभी न मानी हार, उनकी पुण्य तिथि पर करता नमन् उन्हेें शतबार’’ सुनाकर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
बालसोम गौतम के शिष्य डाॅ. राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कहा कि बाल सोम गौतम को याद करना इतिहास के कई बिन्दुओं को खंगालने जैसा है। वे स्वयं में अप्रतिम कवि थे। उन्होने बालसोम गौतम से जुड़े अनेक प्रसंगोें, अनुभवों को साझा किया। उनकी कविता ‘ हर पल गीत प्रेम के गाया, नहीं किसी का हृदय दुःखाया, कौन करे अब लेखा जोखा, जीवन में क्या खोया पाया’ को श्रोताओं ने सराहा। डाॅ. जगमग ने बाल सोम जी की कविताओं को सुनाते हुये कई प्रसंगोें की विस्तार से चर्चा किया। राम नरेश सिंह मंजुल ने कहा कि बाल सोम जी का रचना संसार बहुत व्यापक था। उनकी रचनाओं का जन मानस पर गहरा प्रभाव पड़ा। संचालन करते हुये विनोद कुमार उपाध्याय ‘हर्षित’ ने बाल सोम जी के जीवनवृत्त पर प्रकाश
डाला। अध्यक्षता करते हुये हरीश दरवेश ने बाल सोम जी के रचना संसार पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सुरेश सिंह गौतम, श्याम प्रकाश शर्मा, रामदत्त जोशी, डा. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’, डा. सतीश चन्द्र, रहमान अली ‘रहमान’ अफजल हुसेन अफजल, तौव्वाब अली, हनुमत प्रसाद शुक्ल, चन्द्रमोहन लाल श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह ‘राही’हरिश्चन्द्र शुक्ल, सत्येन्द्र पटेल, आर.पी. मिश्र, सामईन फारूकी, आदि ने कहा कि जन कवि बाल सोम गौतम की रचनायें युगों तक लोगों को अंधकार से लड़ने का साहस देंगी। उन्होने मानव मन की पीडा, हर्ष को जो स्वर दिया वह दिलों को छू जाता है। अनेक कवि, शायरों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से बालसोम गौतम की स्मृतियांें को साझा किया। बाल सोम गौतम के अधिवक्ता पुत्र सिद्धार्थ गौतम ने अपने पिता की रचनाओं को प्रस्तुत करने के साथ ही आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र उपाध्याय, राकेश तिवारी, पावेन्द्रनाथ पुरी, महेन्द्र उपाध्याय, लवकुश सिंह के साथ ही अनेक कवि, साहित्यकार उपस्थित रहे।
—————————————
जिलाधिकारी ने किया सेंट जेवियर्स के 6 दिवसीय वार्षिक क्रीडा महोत्सव का उद्घाटन
संवाददाता
बस्ती, बुधवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने पचपेड़िया मार्ग पर स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के 6 दिवसीय 15 वाँ वार्षिक क्रीडा महोत्सव का खेल का मशाल प्रज्वलित कर खेल ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन किया। कहा कि खेल
कूद शिक्षा से जुड़ा अभिन्न अंग है। खेल के क्षेत्र में अपार संभावनायेें हैं। छात्रों को इस दिशा में आगे आना चाहिये। इससे जहां छात्रों का स्वास्थ्य बेहतर होगा वहीं वे प्रदेश, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश का गौरव बढायेंगे।
उन्होने क्रीडा महोत्सव के आयोजन के लिये प्रबंधक, प्रधानाचार्य के पहल को सराहा। विद्यालय प्रबंधक राजीव कुमार ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिह्न देकर जिलाधिकारी स्वागत किया।
खेल कार्यक्रम गणेश वंदना से प्रारंभ हुआ। चारों हाउस ने मार्च पास्ट के साथ हाउस ड्रिल का प्रदर्शन किया । बुधवार को वरिष्ठ एवं कनिष्ठ बालक- बालिकाओं की रेस प्रतियोगिता हुई, जिसमें बालक वर्ग में अशोक हाउस (एलो हाउस) विजयी रहा । इस प्रतियोगिता में अशोक हाउस के आदित्यसिंह, कृष्णा, राज पटेल ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान पर रमन हाउस (ब्लू हाउस) रहा, जिसमें शरद, प्रिंस, शुभम, अफजल ने प्रतिभाग किया। तृतीय स्थान पर टैगार हाउस (ग्रीन हाउस) रहा, जिसमें नमन गुप्ता, स्वप्निल, धीरज यादव तथा तन्मम ने प्रतिभाग किया।
वरिष्ठ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर टैगोर हाउस (ग्रीन) ने अपना परचम लहराया। जिसमें आयुषी, सोम्मा, 18 स्तुति तथा रिया ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान पर शिवाजी हाउस (रेड) के विजयी रहा, जिसमें हेमलता, पल्लवी, उपासना, तथा आयुषी ने हिस्सा लिया। तृतीय स्थान पर रमन हाउस (रेड) रहा, जिसमें अपूर्वी श्रीवास्तव, अपूर्वा पाण्डेय, शिवांगी तथा साक्षी ने प्रतिभाग किया।
कनिष्ठ बालिका वर्ग रिले रेस 100 मीटर में रमन हाउस (ब्लू) ने विजय का परचम लहराया, जिसमें प्राची, अपूर्वा, गरिमा, वर्षा पटेल विजयी रहीं। द्वितीय स्थान पर टैगोर हाउस (ग्रीन) रहा जिसमें सलोनी श्वेता, शगुन, इकरा विजयी रहीं। तृतीय स्थान पर अशोक हाउस (एलो) रहा, जिसमें स्मृति, श्रेष्ठा, मरियम तथा समृद्धि ने प्रतिभाग किया। कनिष्ठ बालक वर्ग में अशोक हाउस (एलो) विजयी रहा, जिसमें अभिनव सिंह, शहबाज, अंजर तथा आर्यन ने प्रतिभाग किया। द्वितीय स्थान पर रमन हाउस (ब्लू) रहा जिसमें लवकुश, अंशुमान, देवाश तथा अर्पित ने प्रतिभाग किया। तृतीय स्थान पर टैगोर हाउस (ग्रीन) रहा जिसमें अमन, आयुष, अंशुमान, आदर्श ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्री प्राइमरी छात्रों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। फ्रॉग रेस बालक नर्सरी) की प्रतियोगिता में युवराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान पर इब्राहिम रहे। पृथ्वी नर्सरी बालिकाओं में शान्वी, प्रथम, पलक द्वितीय तथा शनाया तृतीय स्थान पर रहीं। एल० के० जी० टॉफी रेस में प्रथम स्थान पर नशरा द्वितीय स्थान पर कारोश तथा तृतीय स्थान प मान्या ने पुरस्कार प्राप्त किया। यू० के० जी० लेमन रेस में इनाया खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर अदीप तथा तथा तृतीय पर युवराज ने जीत प्राप्त की।
क्रिकेट प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केन्द्र रही बुधवार को खेले गये मैच में रेड हाउस (शिवाजी हाउस) ने प्रथम हाउस विजयी रहा तथा टैगोर हाउस द्वितीय स्थान पर रहा।
कार्यक्रम में प्रबंधक राजीव कुमार उपप्रबंधक सोनी कुमारी, प्रधानाचार्य इवलिन एफ. लाल, उपस्थित रहीं। हाउस वार्डन, निर्मला शुक्ला, कंचन शुक्ला, गरिमा सिंह, देवेश प्रताप सिंह, मधुबाला श्रीवास्तव, रानू श्रीवास्तव, मंडलेश के साथ ही विद्यालय परिवार के लोगों ने योगदान दिया।
———————————–
विद्या मंदिर रामबाग में मातृ भारती का गठन संपन्न
संवाददाता
बस्ती, विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में आज मातृ भारती का गठन किया गया।
कार्यक्रम की प्रास्ताविकी प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विनोद सिंह ने कहा कि अपने राष्ट्र को सर्वोत्तम महान राष्ट्र बनाने के लिए भैया – बहनों को संस्कारित करने हेतु आज के युग में इस संगठन की परम आवश्यकता है। विद्यालय को घर तथा घर को विद्यालय बनाने से ही बच्चों को संस्कारित किया जा सकता है। परिवार का केंद्र बिंदु बालक-बालिकाएं व माँ होती है। माँ की बड़ी जिम्मेदारी होती है। बच्चों के पास बैठकर उनसे स्नेह पूर्वक बात करके हम उन्हें
प्रोत्साहित कर सकते हैं।
मातृ भारती की अध्यक्षा रीता त्रिपाठी, उपाध्यक्षा ज्योति, मंत्री पुष्पा गुप्ता और कोषाध्यक्षा नीलम, कार्यक्रम मंत्री दिव्या पांडेय और प्रचार प्रसार मंत्री प्रियरंजना सिंह तथा अन्य सदस्या संध्या मिश्रा, नीलम सिंह, एकता श्रीवास्तव, वंदना पांडेय, दीपमाला चंद, आशा देवी, अनुजा सिंह, सत्या मिश्रा एवं सुमन सिंह चुनी गईं। मंच पर पदाधिकारियों के साथ मातृ भारती के संयोजक डॉ. राजन श्रीवास्तव की भी उपस्थिति रही।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का परिवार में उसी प्रकार स्थान होता है, जैसे शरीर में रीड की हड्डी का होता है। महिलाएं ही परिवार को संगठित करके रख सकती है और बच्चों के विकास में योगदान कर सकती हैं।
अंत में आगंतुकों के प्रति आभार प्रदर्शन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य विनोद सिंह ने किया।
————————————
राम ने किया ताड़का का वध
संवाददाता
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैखड़ा स्थित रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में बीती रात दिखाया गया कि विश्वामित्र जी यज्ञ करते हैं राक्षस उन्हें परेशान करते हैं वह अयोध्या राजा दशरथ
के पास पहुंचते हैं जहां राजा दशरथ से राम लक्ष्मण को मांगते हैं दशरथ जी पहले इनकार करते हैं लेकिन जब गुरु वशिष्ठ कहते हैं तो वह राम और लक्ष्मण को विश्वामित्र के हवाले कर देते हैं विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण को लेकर तारक वन में पहुंचते हैं।जहां भयंकर राक्षसी ताड़का रहती वह उन लोगों को पकड़ने के लिए दौड़ती है कि राम उसे अपने तीर से मार देते हैं वह मर जाती है ,विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण को लेकर अपने आश्रम में पहुंचते हैं विश्वामित्र जी यज्ञ शुरू करते हैं कि मरीचि अपने दल के साथ वहां पहुंचता है राम और लक्ष्मण सभी राक्षसों का वध कर देते हैं लेकिन मरीचिको रामचंद्र जी बिना नोक के तीर से मार कर लंका भेज देते हैं। विश्वामित्र का यज्ञ पूरा हो जाता है कि जनक जी का संदेश आता है कि जनकपुर में स्वयंवर है विश्वामित्र जी राम लक्ष्मण के साथ जनकपुर के तरफ चल देते हैं रास्ते में एक पत्थर की शीला को देखकर रामचंद्र जी पूछते हैं कि यह सिला कैसी है विश्वामित्र जी कहते हैं यह महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या है जो शाप के कारण पत्थर बन गई है रामचंद्र जी अपने पैर से उसको छूते हैं कि वह नारी के रूप में बदल जाती है और भगवान का गुणगान करते हुए पति लोग चली जाती हैं।
विश्वामित्र जी राम और लक्ष्मण को लेकर गंगा घाट पर पहुंचते हैं जहां गंगा स्नान के बाद लोग जनकपुर पहुंचते हैं राजा जनक उनका स्वागत करते हैं तथा उन्हें उचित जगह पर ठहरते हैं रामचंद्र जी का मन नगर दर्शन करने को होता है
लेकिन वह सीधे ना कहते हुए लक्ष्मण की तरफ इशारा करते हुए विश्वामित्र जी से कहते हैं लक्ष्मण नगर दर्शन करना चाहते हैं विश्वामित्र जी राम और लक्ष्मण को नगर दर्शन के लिए भेज देते हैं नगर दर्शन के समय जब जनकपुर की महिलाएं
उनको देखती हैं तो मोहित हो जाती हैं और यह कहती हैं कि सीता जी की शादी इन्ही से हो नगर दर्शन करने के बाद राम लक्ष्मण के साथ गुरु जी के पास आते हैं जहां से वह उन्हें फूल लाने के लिए राजा जनक के पुष्प वाटिका में भेजते हैं। इस अवसर पर मंगल हलवाई ,परमेश्वर गुप्ता, आनंद सिंह ,रवि मोदनवाल, जयशंकर मिश्रा, मोहित, पप्पू मोदनवाल, कुलदीप, गोपाल अर्कवंशी, अर्जुन अर्कवंशी ,डॉक्टर प्रदीप, भारत यादव, गुड्डू यादव ,सोनू, जिगर, विवेक ,धर्मराज ,प्रेम रावत ,शिवम
, सुनील रावत, मुरली सोनी, मुन्ना गुप्ता ,रामूगुप्ता, भानु गुप्ता, बबलू यादव ,गोविंद डीजे, राजमणि पांडे ,बजरंग मिश्रा ,राजू कसौधन ,सुधीर कसौधन, सनी गुप्ता विनोद अर्कवंशी,सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्र ने किया।
—————————————
फैमिली आई0डी0 बनाये जाने हेतु प्राप्त आवेदनों को तत्काल निस्तारित करें सम्बंधित अधिकारीगण-महेंद्र सिंह तंवर
संवाददाता
संत कबीर नगर, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद के सभी अध्यासित परिवारों की फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजनान्तर्गत फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति एवं कार्ययोजना से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकाध्नगर पंचायत को निर्देशित किया कि अगले एक सप्ताह में यह सुनिश्चित कर लें कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कितने परिवारों का राशन कार्ड बना है, जिससे उन्हें चिन्हित कर शेष परिवारों की फैमिली आई0डी0 बनायी जाए। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर सुविधा के दृष्टिगत परिवारों की पहचान हेतु स्थानीय बी0एल0ओ0 एवं लेखपाल से भी सहयोग लेने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्डधारक परिवारों से वंचित समस्त परिवारों की फैमिली आई0डी0 बनाये जाने के प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि फैमिली आई0डी0 बनाते समय किसी भी प्रक्रियागत समस्या आने पर आवश्यकतानुसार सम्बंधित उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर समाधान कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान प्रत्येक विकास खण्डों में आवेदन के सापेक्ष फैमिली आई0डी0 बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सुझाव भी दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में राशन कार्ड से वंचित परिवारों की पहचान अब फैमिली आईडी से होगी। वहीं राशन कार्ड धारकों के लिए उनका कार्ड नंबर ही फैमिली आईडी मानी जाएगी।उल्लेखनीय है कि एक परिवार एक पहचान योजना के तहत अब परिवारों की फैमिली आईडी जारी की जाएगी। इसक लिए जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, वह इसके लिए आनलाइन आवेदन कर अपनी फैमिली आईडी बनवा सकते हैं।
इससे सरकारी योजनाओं का लाभ हासिल करने में भी मदद मिल सकेगी। यह फैमिली आईडी 12 अंकों की होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की निगरानी के लिए खण्ड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्रों में सबधित उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी
अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फैमिली आईडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। आधार नम्बर मोबाइल नम्बर से लिंक होना भी अनिवार्य है। परिवार के सभी सदस्यों का मोबाईल नम्बर ओटीपी के जरिए सत्यापित किया जायेगा।
आवेदक को अपना पंजीकरण फैमिली आईडी पोर्टल ंिउपसलपक.नच.हवअमतदउमदज.पद पर रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से करना होगा। आवेदक को अपने नाम तथा मोबाईल नंबर के माध्यम से मोबाईल ओटीपी और कैप्चा का उपयोग कर पोर्टल पर पंजीकरण पूर्ण करना होगा। यदि परिवार के पास पहले से राशन कार्ड उपलब्ध है तो फैमिली आईडी पोर्टल पर आधार नंबर के साथ लागिंग करने पर मैसेज प्रदर्शित होगा कि आपके परिवार की फैमिली आईडी उपलब्ध है। आवेदन करते
समय परिवार के सभी सदस्यों के आधार व आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। आवेदन के दौरान सभी सदस्यों की मोबाईल ओटीपी के माध्यम से ईकेवाईसी करनी होगी। साथ ही दिए गए टैब पर क्लिक करके फैमिली आईडी का प्रिंट भी डाऊनलोड किया जा सकता है।
उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी सहित फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना से संबंधित प्रशासकीय विभागों, कमशः समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपनी-अपने विभाग से संबंधित उन परिवारों का जिनकी फैमिली आई0डी0 अभी तक नहीं बनी है उनका फैमिली आई0डी0 अभियान चला कर बना दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि फैमिली आई0डी0 के अन्तर्गत गैर राशन कार्ड धारक परिवारों द्वारा फैमिली आई0डी0 पोर्टल पर आवेदन की व्यवस्था संचालित है। शासन की प्राथमिकतानुसार विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे परिवारों एवं सेवाओं जिनके आधार पर लाभार्थीपरक योजनाओं की पात्रता निर्धारित की जाती है उन सभी लाभार्थियों को फैमिली आई0डी0 से आच्छादन की कार्यवाही किया जाना है। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी धनघटा अरूण कुमार, तहसीलदार सदर जनार्दन, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, जिला पंचायत राज अधिकारी राजेश कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, खण्ड विकास अधिकारी एवं ई0ओ0 नगर पंचायत सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
———————————-
देश में एक विचारधाारा की सरकार बनी तो श्रीरामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूर्ण हुआ-योगी आदित्यनाथ
संवाददाता
अयोध्या, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि देश में एक विचारधाारा की सरकार बनी तो श्रीरामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूर्ण हुआ।
मुख्यमंत्री आज यहां सुग्रीव किला में नवनिर्मित श्रीराजगोपुरम् द्वार का अनावरण करने के बाद उपस्थित संत, महंत, धर्माचार्यों से भेंट करते हुए कहा कि सुग्रीव किला त्रेता युग से भगवान राम से जुड़ा है।
उन्होंने कहा भगवान राम ने वनवास से लौटने के बाद इसे सुग्रीव को दिया था। इस कारण इसका नाम सुग्रीव किला पड़ा। यह स्थान देवरहा बाबा से भी जुड़ा हुआ है। पहले हम यहां आते थे तो संकरा रास्ता था। अब दोनों ओर से चैड़ा रास्ता हो गया है। सुग्रीव किला में अब आने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सबका जो पांच सौ वर्षों का संकल्प था वह समाज की एकता के कारण पूरा हुआ। जब एक विचारधारा की सरकार देश में बनी तो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दो वर्षों में पूरा हो गया। इस कार्य के
लिये लाखों लोगों का बलिदान हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कई पीढियां इस महान कार्य को नहीं देख पायीं। इसका कारण कि हम कहीं न कहीं कमजोर थे। अब हमें पुनरू वह स्थिति नहीं आने देनी है। उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगों ने हमें कई वर्षों तक गुलाम बना रखा था। कई पीढियां गुलामी का दंश सहकर समाप्त हो गयीं। इसमें हमारी ही कमजोरी थी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें अब अपने समाज को कमजोर नहीं होने देना है। हमारे समाज में जो कमजोरी है उसे नासूर बनाने के पहले समाप्त करना होगा, तभी हम सशक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा सनातन धर्म सशक्त रहेगा। अयोध्या का चैमुखी विकास हो रहा है। अब अयोध्यावासियों का भी कर्तव्य है कि इसे सुरक्षित एवं संरक्षित रखें। अयोध्या स्थित ऐतिहासिक पीठ सुग्रीव किला में श्री राजगोपुरम् द्वार के भव्य अनावरण महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान पूर्वक श्रीराजगोपुरम् का भव्य अनावरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमद्परमहंस श्रीरंगम श्रीमद्आण्डवन श्रीवराहमहादेशिक द्वारा किया गया। पीठ के दिव्यदेश सुग्रीवकिला के वर्तमान पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य महाराज ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर सुग्रीव किला के स्वामी अनंत पद्मनाभाचार्य
महाराज, साकेतवासी अनंत विभूषित श्रीमज्जगतगुरू रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य, अयोध्या के महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, तोताद्रिमठ के पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य, संतगोपाल मंडपम के जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी कूरेशाचार्य, जगतगुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य, महंत रामदास, हनुमानगढ़ी के सरपंच रामकुमार दास सहित कई संत धर्माचार्य उपस्थित थे।
इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन कर मत्था टेका, उसके बाद श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन करके आरती उतारी। राम मंदिर के चल रहे निर्माण कार्यों को बड़ी बारीकी से देखा। इस अवसर पर उनके साथ श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्टी अनिल मिश्रा, गोपालजी समेत कई अन्य मौजूद रहे।