भोजपुरी गीतों को नया आकाश दे रहे हैं बस्ती के गोविन्द
संवाददाता
बस्ती, ऐसे समय में जब भोजपुरी के गीतों पर अश्लीलता भारी पड़ रही है, बस्ती जनपद के बहादुरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के सेमरा चीगन निवासी गोविन्द पाण्डेय के भोजपुरी, अवधी में रचे बसे गीत सुकून के साथ ही संदेश भी दे रहे हैं। जीविका के लिये मुम्बई में गुजर बसर कर रहे गोविन्द अपनी माटी और उसकी परम्पराओं को सहेजे शव्दों को स्वर दे रहे हैं। इसमें रोजी रोटी के लिये पलायन का दर्द, नायक, नायिका की बेबशी, परिवार की जिम्मेदारियोें के बीच गोविन्द के गीत आध्यात्मिक हो जाते हैं। उनके सहज गीतों के बोल श्रोताओं में सहज उत्सुकता पैदा करते हैं। ‘कौने देशवा से आवेले जहजिया, हमार पिया न अइले’। ‘कनवा के बडा बड़ा झाला’ बलम अम्बाला से लाई दा’ ‘गजानन सुन लो अरज हमारी, आइल नवरातन सजल बा बजरिया, जमाना सारा नाच रहल, माई के दुअरिया’ जैसे गीत धूम मचा रहे हैं।
गोविन्द पाण्डेय ने बताया कि अब तक उनके 21 गानों को एल्बम में ढाला गया है। आव्या दुबे, मोहन राठौर, ममता रावत, पूजा सिन्हा, प्रीती राज, विक्रान्त पाण्डेय, अमित सिंह आदि ने उनके गीतों को स्वर दिया। आर. घनश्याम, श्रवण, मनोहर एम वर के निर्देशन में गोविन्द के गीतों की यात्रा सहज रूप में आगे बढ रही है। उनके गीतों की ऋंखला वल्र्ड म्यूजिक चैनल पर उपलब्ध है और लाखों की संख्या में श्रोता उनके गीतों में डूब उतरा रहे हैं। गोविन्द का लक्ष्य अवधी, भोजपुरी और हिन्दी सिनेमा में अच्छे कर्ण प्रिय गीत लिखने का है जिसमें जीवन यात्रा का संदेश छिपा हो। वे निराश मन को नई ताकत दे सके। गोविन्द का मानना है कि पूर्वान्चल की माटी में बहुत कुछ रचा बसा है, उसे सही शव्द मिले तो गीतों के आकाश को ऐसे समय में नवीन ऊर्जा मिलेगी जब गीतों से केवल शरीर हिल रहा है और आत्मा बेचैन है। बहर हाल बस्ती की माटी में रचे बसे गोविन्द से बड़ी उम्मीेदें हैं कि वे गीतों के सास, विश्वास और आकाश को नई ऊंचाई देंगे।
———————————-
एन.ए.बी.एच. के मानकों पर खरा उतरा पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज
संवाददाता
बस्ती, पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा का राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एन.ए. बी.एच.) के सदस्यों ने प्रोफेसर डा. अमित कुमार के साथ सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण में सेवायें मानक पर खरी उतरी और डेढ सौ शैय्या
वाले हास्पिटल को (एन.ए. बी.एच.) की मान्यता प्रदान हो गई।
यह जानकारी देते हुये पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज के प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि हास्पिटल में चिकित्सा सेवा के सारे मानक नियमानुसार पूरे किये जाते हैं। (एन.ए. बी.एच.) के सदस्यों ने हास्पिटल और समस्त प्रपत्रों की सघन जांच किया। इस मान्यता के बाद अब पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज में कैशलेश चिकित्सा और अन्य सुविधायें उपलब्ध हो गई है। बीमित मरीज भी अपना इलाज करा सकेंगे।
————————————–
खेलकूद से बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास होता है -आशुतोष तिवारी
संवाददाता
बस्ती, सल्टौआ ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझौवा बाबू के परिसर में हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिलाधिकारी भानपुर आशुतोष तिवारी और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करने के उपरांत फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में 50 मीटर बालक वर्ग में बिछियागंज के नूर मोहम्मद प्रथम, ढुहवा के रितेश यादव द्वितीय तथा रामपुर मुडरी के अल्फाज तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग 50 मीटर में सिसवा बरुवार की अंशिका प्रथम, चैरा की निशा द्वितीय तथा मझौवा बाबू की आंचल तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर बालिका वर्ग में पचलौरिया की अंशिका यादव प्रथम, चैरा की रोशनी द्वितीय तथा ढुहवा की सोनम तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी और खो – खो में यूपीएस मझौवा बाबू का दबदबा रहा। समूहगान, लोकगीत तथा लोकनृत्य में पंचमोहनी न्याय पंचायत के कंपोजिट विद्यालय पंचमोहनी की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसडीएम ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है जिसके लिए खेल अत्यंत आवश्यक है। जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं की ही देन है कि हमारे बच्चे प्रदेश से लेकर देश स्तर तक अपना और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से बच्चों के अंदर जो प्रतिभाएं हैं वह निकलकर सामने आती हैं। खेलकूद सकुशल संपन्न कराने में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक मनीष मिश्र का विशेष योगदान रहा। निर्णायक की भूमिका में राजेश मिश्र, दीपिका यादव, सत्या पाण्डेय रहीं।
इस अवसर पर प्रताप नारायण चैधरी, राजदेव त्रिपाठी, अमित सिंह, विजय चैधरी, भास्कर दुबे, धर्मराज यादव, प्रसून श्रीवास्तव, मनीष, अब्दुल कादिर, श्याम गिरी, चंद्रशेखर पाण्डेय, बब्बन पाण्डेय, रामभरत वर्मा, जवाहरलाल, श्रीधरपाल, शिवनंदन,
अशोक, आदित्य गिरी, मेराज, पूरण चैधरी, राजेश मिश्र, उमाशंकर पाण्डेय, बहरैची प्रसाद, सत्यप्रकाश, फूलचंद, राधेश्याम पाल, सरफराज अहमद, विनोद चैहान आदि उपस्थित रहे।
—————————————
बस्ती के निर्माण क्षेत्र में निवेश करेगा एम.वी.एच.ग्रुप
संवाददाता
बस्ती, गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने एम.वी.एच. गुु्रप के शाखा कार्यालय का पटेल चैक पर उद्घाटन किया। उज्जैन महाकाल के सन्तोष गुरू ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोें के साथ उद्घाटन
सम्पन्न कराया। अमरजीत मिश्र ने बताया कि एम.वी.एच. गुु्रप प्रदेश के अनेक जनपदोें मंे फार्म हाउस को विकसित निर्मित कराने के साथ ही ई कार्मस, आई.टी. सल्यूशन, भवन निर्माण, सूचना एवं इलेक्ट्रिक स्कूटी के वितरण के क्षेत्र में कार्य रही है।
कम्पनी विभिन्न क्षेत्रों में निवेश का भी कार्य कर रही है।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक दयाराम चैधरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार, पं. सरोज मिश्र, मनोज जायसवाल, मनोज सिंह, विनोद यादव, राजेश सिंह, रंजीत उर्फ पिन्टू यादव राजेश पाल चैधरी, राहुल सिंह, शिवानन्द पाठक, राम पाण्डेय, आशुतोष शुक्ल, भावेष पाण्डेय, मानस मनीष गुप्ता, अमित गुप्ता, प्रदीप चैधरी, यशपाल, आशीष चैधरी, राजन पाण्डेय के साथ ही अनेक विशिष्टजन शामिल रहे।
———————————–
पी.ओ.एस. मशीन से कृषकों को बीज वितरण कराया जा रहा है-ए.सी. तिवारी
संवाददाता
बस्ती, वित्तीय वर्ष 2024-25 में बस्ती मण्डल में गेहूॅ के प्रमाणित, आधारीय बीज वितरण के कुल लक्ष्य 31273.00 कुन्टल निर्धारित था। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कृषि ए.सी. तिवारी ने बताया कि जिसको कृषकों में अनुदान की धनराशि काटकर पी.ओ.एस. मशीन से कृषकों को बीज वितरण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि कृषको द्वारा कृषि विभाग में बीज की अतिरिक्त मांग होने के कारण 11000.00 कुन्टल का अतिरिक्त आवंटन कराया गया है, जिसमें जनपद बस्ती एवं संतकबीर नगर में 3000-3000 तथा सिद्धार्थनगर में 5000 कुन्टल का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। इस प्रकार बस्ती मण्डल में अब तक गेहूॅ के रिकार्ड बीज की उपलब्धता 42273.00 कुन्टल कराया गया है, जो विगत वर्षो से 150 प्रतिशत अधिक है।
—————————————-
उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु 27 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित
संवाददाता
बस्ती, वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रम में दो साप्ताहिक उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि कार्यक्रम में प्रशिक्षार्थियों को उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी, जिससे शिक्षित बेरोजगारों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने में उचित मार्गदर्शन मिल सके।
उन्होने बताया कि उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु जनपद के इच्छुक (पुरूष एवं महिला) 27 नवम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदको की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल के ऊपर एवं आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है। प्रशिक्षार्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
उन्होने बताया कि चयन हेतु साक्षात्कार आगामी 28 नवम्बर 2024 को जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षिक व अन्य प्रपत्रों के साथ जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बस्ती में पूर्वान्ह् 11ः00 बजे उपस्थित हो, आरक्षित वर्ग के लाभार्थियांे को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर चयन में वरीयता प्रदान की जायेगी। आवेदन-पत्र किसी भी दिन कार्यालय कार्य दिवस में प्रस्तुत किये जा सकते है।
—————————————-
मत्स्य पालन गोष्ठी का किया गया आयोजन
संवाददाता
बस्ती, विश्व मात्स्यिकी दिवस पर ग्राम मझौवाजगत के पंचायत भवन में मत्स्य पालन गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी अवधेश कुमार वर्मा ने स्थानीय मत्स्य पालको को मत्स्य पालन से
संम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान किया। उन्होने विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु भी जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर मझौवाजगत के प्रधान बी०एन० सिंह, नीरज कुमार श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिहं, प्रभारी राप्ती हैचरी हनीफ अहमद एवं राणा धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, रामसरन, धीरेन्द्र कुमार निषाद आदि उपस्थित रहें।
—————————————-
लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें-अखिलेश सिंह
संवाददाता
बस्ती, विकास कार्यो की मासिक मण्डलीय समीक्षा बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विभाग से संबंधित
योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें, जिससे प्रदेश में जनपद की रैकिंग ए प्लस श्रेणी में आ सकें। उन्होने मण्डल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के समस्त योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को ही
मिले।
उन्होने संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी को निर्देश दिया कि मण्डल के जनपदों के कृषि गोदामों पर खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि प्राईवेट संस्थानों से ओवर रेटिंग की
शिकायत ना हों। जलजीवन मिशन (हर घर जल) की समीक्षा में उन्होने कार्यो में शिथिलता पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यो में तेजी लायें।
बैठक में उन्होने पाया कि शादी अनुदान योजनान्तर्गत बस्ती में शादी हेतु कुल 1189 के सापेक्ष 807, संतकबीर नगर में 1262 के सापेक्ष 813 तथा सिद्धार्थनगर में 1383 के सापेक्ष 1216 अनुमोदित है। भवन निर्माण की समीक्षा में उन्होने पाया कि बस्ती में 4 के सापेक्ष 2, संतकबीर नगर में 81 के सापेक्ष 80 तथा सिद्धार्थ नगर में 15 के सापेक्ष 13 कार्य पूर्ण हो चुके है।
उन्होने सड़क निर्माण, दिव्यांग पेंशन, आधार फीड़िग, 15वाॅ वित्त आयोग, पर्यटन विभाग, कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, अण्डा उत्पादन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सेतु निर्माण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, फसल बीमा, पीएम कुसुम, पं0 दीनदयाल स्ट्रीट लाइट, एकीकृत बागवानी, खराब ट्रांसफार्मर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, बायोमेडिकल उपकरण, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, प्रोजेक्ट अलंकार, एंबुलेन्स 102 व 108, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सिटी स्कैन, दुग्ध मूल्य भुगतान, फैमिली आईडी, निराश्रित महिला पेंशन आधार सीडिंग, स्वास्थ्य विभाग से संबंधित योजना तथा पशुओ का टीकाकरण आदि योजना की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार ने किया। इसमें जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर, सिद्धार्थ नगर राजा गड़पति आर., सीडीओ जयेंद्र कुमार, जयकेश त्रिपाठी, प्रभारी सीडीओ राजेश कुमार,
उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, तीनों जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारीगण तथा मण्डल के विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————————————-
अनिमिया की रोकथाम हमारी प्राथमिकता होना चाहिए-अखिलेश सिंह
संवाददाता
बस्ती, मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में बच्चों से जुड़ी प्राथमिकताएँ एवं उपलब्धियों पर एक मण्डल स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन विश्व बाल दिवस के उपलक्ष में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। यह संगोष्ठी संयुक्त राष्ट्र बाल अधिकार समझौते (यू एन सीआरसी) के 35 वर्ष और यूनिसेफ के भारत में 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर एवं सिद्धार्थनगर राजा गड़पति आर तथा मुख्य विकास अधिकारियों समेत मण्डल स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
बैठक का उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण और समावेशी विकास से सम्बन्धित चुनौतियों एवं प्राथमिकताओं की पहचान करना एवं लिंग और समानता जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अंतिम छोर के बच्चों के लिए परिणामों में तेजी लाने के लिए सभी हितधारकों की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करना है।
उन्होंने महिलाओं एवं बच्चों के पोषण पर विशेष जोर दिया और कहा, “अनिमिया की रोकथाम हमारी प्राथमिकता होना चाहिए। हमे इलाज से अधिक बचाव पर ध्यान देना होगा, जिसके लिए महिलाओं और बच्चों हेतु उचित पोषण सुनिश्चित करना होगा। उन्होने बच्चों के बाल अधिकार एवं विकास के बारे मे विस्तार से बताया एवं समस्त स्कूल में बाल अधिकार एवं विकास की गोष्ठी आयोजन का सुझाव दिया। उन्होने यह भी बताया कि बच्चों को बाल कर्तव्य के बारे मे भी बताया जाना
सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.एस. दुबे ने बताया कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य एवं विकास के लिए पोषण को बढवा देने के लिए स्कूलों मे जागरूता को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश हेल्थ ऑफिसर डॉ. निर्मल सिंह ने विश्व बाल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा, “यूनिसेफ, उत्तर प्रदेश में सरकार व सभी हितधारकों के साथ मिलकर बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सहभागिता के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। ‘हर बच्चे को हर अधिकार’ की परिकल्पना सबके सम्मिलित और सार्थक प्रयासों से हो, संभव है और इसलिए मंडलयुक्त एवं सभी जिलाधिकारियों का प्रभावी नेतृत्व और सतत् समीक्षा अत्यंत आवश्यक और सराहनीय है।
यूनिसेफ द्वारा भारत में 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में मण्डल स्तरीय बैठकों का आयोजन प्रदेश के सभी 75 जिलों के अधिकारियों के साथ किया जा रहा है। यह बैठकें बच्चों के प्रति प्रतिबद्धता को संगठित करने, अभिसरण करने और उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं। संगोष्ठी में संयुक्त विकास आयुक्त संत कुमार, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य विनीत राय वर्मा एवं समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडलीय, जनपदीय यूनिसेफ समन्वयक, अपर निदेशक शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, उप निदेशक कृषि आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
————————————–
बच्चों का सर्वांगीण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य – संजय शुक्ल
संवाददाता
बस्ती, जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय सुरक्षा, संरक्षा और आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण गुरुवार को संपन्न हुआ। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास ही बेसिक शिक्षा का मुख्य उद्देश्य है। जिसमें आप सभी शिक्षकों की अहम भूमिका है। कहा कि इस प्रशिक्षण द्वारा हम स्वयं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। आज के समय में हमें हर कदम पर सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।
जिस तरह से अपराध व घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे जानकारी द्वारा ही बचा जा सकता है। प्रशिक्षण के नोडल प्रवक्ता कल्याण पाण्डेय ने बताया कि विभाग के गाइडलाइन के अनुसार बेहतर ढंग से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया है। कहा कि इस प्रशिक्षण से जनपद के बेसिक शिक्षा में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। प्रशिक्षण के संदर्भदाता वंशराज गुप्ता, श्रुति त्रिपाठी, अमित वर्मा और अजीत सिंह ने प्रशिक्षण में सड़क सुरक्षा, कानूनी प्रावधान, शिकायत निवारण, व्यक्तिगत सुरक्षा के बारे में बड़े ही रोचक ढंग से बताया। प्रतिभागियों की ओर से विभिन्न समूहों में प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। कई प्रतिभागियों ने निपुण, स्वच्छता आदि से संबंधित गीत भी प्रस्तुत किया।
प्रशिक्षण में अमन सेन, डॉ गोविन्द, मो. इमरान खान, डॉ रविनाथ, डॉ ऋचा शुक्ला, वंदना चैधरी, कनिष्क सहायक नवनीत वर्मा, रमाकांत गौतम, विनोद कुमार, कुलदीप, विवेक, शिवम, नागेश, संदीप, सूरज आदि ने अपना योगदान दिया। कुलदीप, विवेक, शिवम, नागेश, संदीप, सूरज आदि ने अपना योगदान दिया।
————————————-
राम के गले में सीता ने पहनाया वरमाला
संवाददाता
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर), डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैखड़ा स्थित रामलीला मैदान में आदर्श जय बजरंग रामलीला समिति के तत्वावधान में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में गत रात्रि दिखाया गया कि विश्वामित्र जी के आदेश पर राम लक्ष्मण पुष्प वाटिका में फूल तोड़ने जाते हैं की वही सीता जी भी गिरिजा पूजन के लिए आती हैं राम सीता को तथा सीता राम को देखते हैं गिरिजा पूजन के समय आकाशवाणी होती है कि सीता तुम्हारी मनोकामना पूरी है सीता जी मन ही मन में राम को अपना बर मान लेती हैं उधर जनक जी राज्यसभा में स्वयंवर में बैठे हुए हैं तमाम देश के राजा महाराजा धनुष तोड़ने के लिए आते हैं नारद जी भी आते हैं पूछते हैं जनक जी उनको बताते हैं नारद जी बाणासुर तथा रावण के पास पहुंचकर उन दोनों को भी स्वयंवर में भेजते हैं रावण और बाणासुर का संवाद होता है दोनों बिना धनुष तोड़े वापस हो जाते हैं। जनक जी कहते हैं कि ऐसा लगता है कि पृथ्वी वीरों से खाली है उनके पुत्री का विवाह नहीं होगा जिस पर लक्ष्मण जी कहते हैं कि रामचंद्र जी के यहां होते हुए ऐसा बात शोभा नहीं देता है विश्वामित्र जी रामचंद्र जी को धनुष तोड़ने के लिए कहते हैं रामचंद्र जी गुरु विश्वामित्र को प्रणाम करने के बाद धनुष को प्रणाम करते हैं तथा एक ही झटके में धनुष को तोड़ देते हैं सीता जी आती है और उनको वरमाला पहना देती हैं धनुष टूटने की आवाज सुनकर परशुराम जी आते हैं तथा काफी गुस्सा में जनक जी को डांटे हैं लक्ष्मण जी इसका विरोध करते हैं परशुराम जी तथा लक्ष्मण जी के बीच में संवाद होता है बाद में परशुराम जी को अपने भूल का पता लग जाता है और वह रामचंद्र जी और लक्ष्मण जी से क्षमा मांगते हुए तपस्या करने चले जाते हैं। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह, मंगलहलवाई अंतरिक्ष प्रताप सिंह, अंशुमान सिंह, बसंत, कौशल,प्रेम रावत, रामदेव मौर्य, अर्जुन अर्कबंसी, विनोद अर्कवंशी, धीरू, गोलू, मुन्ना गुप्ता, रामू गुप्ता, मुरली सोनी , जय मिश्रा, धनेश यादव, शिवम कसौधन, जिगर ,रवि मोदनवाल, मोहित , बजरंग मिश्रा, अकरम, राजू, छोटे, छोटू, राजमणि पांडे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम पर सपोर्ट संचालन ठाकुर प्रसाद मिश्र ने किया।
—————————————-
अलग रह रहे पति-पत्नी के 1 जोड़े को मिलाया
संवाददाता
बस्ती, थाना महिला थाना बस्ती पुलिस द्वारा “टूटते परिवारों को जोड़ने की एक पहल” के तहत अलग रह रहे पति-पत्नी के 01 जोड़े को एक साथ रहने की बात पर राजी कर मिलाते हुए एक-साथ हंसी-खुशी विदा किया गया।
महिला थाना जनपद बस्ती पुलिस टीम द्वारा “टूटते परिवारों को जोड़ने की एक पहल” के तहत 21.11.2024 को पति-पत्नी के 01 जोड़े के मध्य आपसी मन-मुटाव मतभेद, पारिवारिक कलह की बात को लेकर विगत कई माह से आपसी रिश्ते खराब होने के कारण एक-दुसरे के साथ न रहने की इच्छा चाह के साथ अलग रह रहे थे, जिन्हें प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा महिला थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर काफी समझा-बुझा कर उनके बीच उत्पन्न आपसी मन-मुटाव मतभेद, पारिवारिक कलह को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर मिलाते हुए एक-साथ हंसी-खुशी विदा किया गया।
—————————————-
अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का छठा मैच रेलवे सुरक्षा बल ने विद्युत पावर से रोचक मुकाबले में जीता
संवाददाता
वाराणसी, मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर चल रही दसवीं जी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में अंतर विभागीय जी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी रेलवे स्टेडियम पर छठा मैच रेलवे सुरक्षा बल और विद्युत पावर के बीच खेला गया। विद्युत पावर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर मेंआठ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाएं । विद्युत पावर की तरफ से नादिर हुसैन ने 32 बॉल पर पांच चैकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन, अखिल कुमार ने 33 बॉल पर चार चैकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन, रामदयाल ने 12 बॉल पर तीन चैकों की मदद से 19 रन, विनोद यादव ने 17 बॉल पर चार चैकों की मदद से 22 रन तथा विपिन कुमार ने छह बॉल पर 12 रन एक छक्के की मदद से बनाएं। रेलवे सुरक्षा बल (त्च्थ्) की तरफ से राम बहादुर ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट, शेषनाथ ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट और जावेद ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिया रामप्रवेश यादव को एक विकेट प्राप्त हुआ । 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरपीएफ की टीम ने संतोष यादव की शानदार बैटिंग की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीत लिया । संतोष यादव ने 50 बॉल पर 12 चैकों और चार छक्कों की मदद से 90 रन बनाएं संतोष के अलावा बृजेश विश्वकर्मा ने 16 बॉल पर पांच चैकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन ,शेषनाथ यादव ने 12 रन तथा असिस्टेंट कमांडेंट एस एस नौटियाल ने 9 बॉल पर दो चैके और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाएं । विद्युत पावर की तरफ से अमित यादव ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट, रामदयाल ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए ऐश्वर्या को एक विकेट प्राप्त हुआ । संतोष यादव को शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ कमांडेंट एस रामकृष्णन के द्वारा दिया गया ।
उक्त प्रतियोगिता का सातवां मैच में कल सिगनल और विद्युत टीआरडी के बीच खेला जाएगा।
—————————————
मछली पालन, बिक्री एवं खरीददारी को लेकर निःशुल्क आनलाइन सेवा का उठाएं लाभ
संवाददाता
बस्ती, मत्स्य पालन एवं बिक्री तथा उसकी खरीददारी करने को लेकर मत्स्य पालन विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम विश्व मत्स्य पालन दिवस पर फिश बेनी फिशरी डे का आयोजन वृहस्पतिवार को फुलवरिया गांव मेंस्थित सीएससी द्वारा कैम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएसी के जिला प्रबंधक राहुल सिंह ने मत्स्य कैम्प का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक राहुल सिंह ने कहा कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल हैं तथा मत्स्य विभाग इसे लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मत्स्य योजना का लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर होकर जमीनी स्तर पर लोगों को योजना से जोड़कर सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए अधिकृत मत्स्य उद्योग से संबंधित खरीदारी विक्रेता,नाविक, जाल बनाने वाले,पोखरा खनने वाले, मछली उत्पादन करने वाले, जो भी वर्ग इससे संबंध रखता है वह सभी इस योजना के लाभार्थी हैं।
उन्होंने बताया इच्छुक ब्यक्ति जो कि मछली पालन से जो संबंध रखता है वह इस योजना से जुड़ कर लाभान्वित होना चाहते हैं तो ऐसे लोग अपना रजिस्ट्रेशन सीएससी केंद्र से कराए।