विचार परक
सिद्धार्थनगर , जिले के लोटन विकासखंड क्षेत्र के रसियावल कला गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है।
गुरुवार को आकाशिय बिजली गिरने से जिले के लोटन विकास खंड के ग्राम सभा रसियावल कला टोला चिऊरहिया 10 वर्षीय गोपाल की मौके पर हो गई तथा किसन पुत्र घनश्याम उम्र 11 वर्ष जल कर घायल हो गया है। इस घटना से आसपास के गांवों मे मातम छाया हुआ है। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।