मंगलवार की खबरो से हो जाईये अपडेट,एक क्लिक में पढ़े

उपभोक्ता सेवाओं और शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के लिए मोबाइल एप और पोर्टल जैसी तकनीकी का उत्तर प्रदेश में अधिकतम प्रयोग किया जा रहा– ए0के0 शर्मा

लखनऊ  12 नवम्बर , उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री  ए0के0 शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में प्रतिभाग किया। यह सम्मेलन केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी मामले मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में नई दिल्ली के इण्डिया इण्टरनेशनल कन्वेंशन एण्ड एक्स्पो सेन्टर, यशोभूमि, द्वारका में आयोजित किया गया, जिसमें राज्यों की ऊर्जा जरूरतों, अवस्थापना संरचनाओं के विकास तथा देश में ऊर्जा क्षेत्र के सम्भावित विकास की रणनीतियों व सुझावों पर चर्चा हुई।ऊर्जा मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण एवं गोष्ठी में चर्चा के दौरान प्रदेश में ऊर्जा के क्षेत्र में किये गये कार्यों में निम्नलिखित तथ्य स्पष्ट रूप से उभर कर सामने आए। इसमें-भारत सरकार के सहयोग से चलाई जा रही आरडीएसएस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पिछले दो वर्षों में देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य बना है। इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने 62 प्रतिशत भौतिक प्रगति और 47 प्रतिशत वित्तीय प्रगति हासिल की है जो कि देश में सर्वाधिक है। 

    इसी प्रकार से अवस्थापना संरचनाओं के विकास में और लाइन हानियों में कमी लाने के प्रयासों में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। जिसको लक्ष्य के सापेक्ष आगामी मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस वर्ष की अत्यधिक गर्मी के मौसम में उत्तर प्रदेश में सभी श्रेणियों के विद्युत उपभोक्ताओं को लगातार 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की गयी है। प्रदेश में 13 जून 2024 को 30,618 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई, जो कि देश में सर्वाधिक थी। इसी प्रकार 17 जून, 2024 को उत्तर प्रदेश में 659.59 मिलियन यूनिट ऊर्जा की मांग को पूरा किया गया, जो कि देश में सर्वाधिक थी। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि विगत 02 वर्षों की अवधि में सर्वाधिक बिजली की सप्लाई करने के साथ ही उत्तर प्रदेश में एटी एंड सी हानियों में कमी लाकर उसे लगभग आधा कर दिया गया है। इस हानि को वर्ष 2021-22 में 31 प्रतिशत से घटाकर वर्ष 2023 में 22 प्रतिशत पर लाया गया और वर्तमान वर्ष 2024 में इसे और कम करके 16.50 प्रतिशत पर ला दिया गया है। इस उपलब्धि को एक उल्लेखनीय उपलब्धि माना गया है।

प्रदेश में वर्ष 2034 तक की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक संसाधनों हेतु योजना तैयार कर ली गई है। प्रदेश की बढ़ती हुई ऊर्जा आवश्यकताओं को थर्मल, हाइड्रो, सोलर एवं पीएसपी परियोजनाओं को मिलाकर पूरा करने की योजना है। वर्तमान में निर्माणाधीन अनेक नई थर्मल पॉवर परियोजनाओं के पूरा हो जाने पर उत्तर प्रदेश में बिजली का सर्वाधिक उत्पादन होने लगेगा। इन परियोजनाओं में ओबरा-डी, अनपरा एवं मेजा में आने वाली परियोजनाएं सम्मिलित हैं। उत्तर प्रदेश में निजी क्षेत्र की सहायता से भी प्रदेश में बड़ी बिजली परियोजनाएं स्थापित करने की योजना पर कार्य हो रहा है।

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने अभूतपूर्व प्रगति हासिल की है जिनमें प्रदेश में सोलर पार्कों की स्थापना तथा सौर ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ाना प्रमुख है। घरों की छतों पर लगने वाले रूफटॉप सोलर पैनल और जैव ऊर्जा पर आधारित बिजली के उत्पादन से प्रदेश ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। सीबीजी उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है और रूफटॉप सोलर लगाने में तीन अग्रणीं राज्यों में है।

बैठक में उत्तर प्रदेश द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा हुई। इसमें इस कार्य के लिए नई कंपनी बनाने एवं प्राइवेट गाड़ियों के साथ नगर निगमों और परिवहन निगम की बसों में भी यह सुविधा देने की व्यवस्था भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि बिजली की आपूर्ति में और गुणवत्ता लाने के लिए प्रत्येक वर्ष में दो बार अनुरक्षण माह का प्रावधान किया गया है। यह अभियान वर्तमान में भी जारी है। यह भी उल्लेख किया गया कि पिछले दो वर्षों में प्रदेश के बिजली निगमों की आर्थिक दशा में पर्याप्त सुधार हुआ है। इसका एक कारण यह भी है कि बिल बनाने और देने की क्षमता में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 80.20 प्रतिशत की तुलना में वित्तीय वित्तीय वर्ष 2023-24 में 84.50 प्रतिशत का सुधार हुआ है। इसी प्रकार से राजस्व अर्जित करने की दृष्टि से वित्तीय वर्ष 2021-22 में 85.90 प्रतिशत से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 98.70 प्रतिशत हो गया है। बिजली की प्रति यूनिट दर भी वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3.92 रुपए से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4.70 रुपये हो गई है।

यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को सभी सरकारी बिलों की देनदारियों का भुगतान समय पर किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में बिजली उपभोक्ताओं की सेवाओं में काफी सुधार किया गया है। इसके लिए व्यक्तिगत रूप से जनसुनवाई की जा रही है और आधुनिक तकनीक की बड़े पैमाने पर सहायता ली जा रही है। इसके लिए टेलीफोन नंबर 1912 पर जनता द्वारा टेलीफोन कॉल करके बिजली संबंधी शिकायत करने का प्रावधान किया गया है। इसी के साथ ही ऊर्जा मंत्री के व्यक्तिगत नेतृत्व में ‘संभव’ नामक तकनीकी व्यवस्था के माध्यम से राज्य भर में जनसामान्य की सुनवाई कर तुरंत निस्तारण किया जाता है,

बिजली के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए टेक्नोलॉजी पर आधारित एवं कई ऑनलाइन सेवाओं का प्रयोग भी किया जा रहा है। इसमें ट्रस्ट बिलिंग का भी प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत बिजली उपभोक्ता स्वयं अपने बिल बना सकते हैं। बिजली के उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल टेलीफोन पर एसएमएस संदेश द्वारा बिलों के भुगतान के लिए बिजली विभाग द्वारा अनुस्मारक भी भेजा जाता है। अब बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपने बिलों का भुगतान कंप्यूटर की मदद से ऑनलाइन माध्यम से कर रहे हैं।

बिजली उपभोक्ताओं के अन्य अनुरोध अथवा शिकायतों, जैसे नए कनेक्शन लगाना, बिजली के कनेक्शन को कटवाना, बिजली के अधिभार को बढ़ाना, बिल में सुधार करवाना, नाम और पते को सही करवाना,आदि को अब बिजली विभाग की वेबसाइट अथवा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा रहा है।  सम्मेलन में प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री नरेन्द्र भूषण, चेयर मैन यूपीपीसीएल डॉ0 आशीष कुमार गोयल, एमडी यूपीपीसीएल श्री पंकज कुमार ने भी प्रतिभाग किया।

…………………………………………..

बस्ती मंडल में बदला मौसम का मिजाज

बस्ती 12 नवंबर , बस्ती मंडल के तीनों जिलों बस्ती,सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर में मौसम का मिजाज बदलने लगा है कोहरे ने दस्तक देना शुरू कर दिया है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि बस्ती,सिद्धार्थ नगर तथा संतकबीर नगर में सुबह शाम कोहरा पड़ने लगा है अगले हफ्ते से पूरी तरह ठंड पड़ने लगेगी।

……………………………………………………………

गैंगस्टर एक्ट के तहत 17 लाख 50 हजार की संपत्ति कर्क की गई
विचार परक
सिद्धार्थ नगर , जिले के कपिलवस्तु थाने की पुलिस द्वारा एक अपराधी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करके उसके द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गई 17 लाख 50 हजार रुपए की संपत्ति कर्क की गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मो0 मुकीम निवासी कोटवा थाना मूसाफिर खाना जनपद अमेठी की अवैध तरीके से अर्जित चल सम्पत्ति मूल्य 17 लाख 50 हजार को जिलाधिकारी जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश वाद संख्या 1204/2024 30 सितम्बर के क्रम में आज थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा विजय श्रीवास्तव नायब तहसीलदार सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही स्थानीय पुलिस बल की मौजूदगी में की गयी तथा जब्त सम्पत्ति को थाना मोहाना को सुपुर्द किया गया है।
………………………………………………………… ललितपुर में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो गम्भीर घायल

ललितपुर 12 नवम्बर , ललितपुर में मंगलवार को दो बाईकों की आमने सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत गई व दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। थाना जाखलौन के कस्बे में अखाड़े मोहल्ला निवासी होमगार्ड प्रकाश चंद्र का 26 वर्षीय पुत्र संजय बरार अपने मोहल्ले के ही निवासी मोनू 17 बर्ष पुत्र छोटेलाल व प्रतिपाल 19 वर्ष पुत्र रामबाबू के साथ बाइक से अपने खेत के पास से निकली नहर पर नहाने के लिए गये हुए थे, नहाकर अपने घर वापिस आ रहे थे, तभी बाइक पर सवार जाखलौन निवासी अमरचंद 24 वर्ष पुत्र मोची की बाईक पेट्रोल पम्प के पास सामने से टकरा गई, जिससे दोनों बाईकों पर सवार गम्भीर रूप से घायल होकर दोनों बाईकों सहित गिर गये, वहां से निकल रहे स्थानीय राहगीरों ने जब देखा तो सूचना जाखलौन पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षणोपरान्त संजय बरार व अमरचंद को मृत घोषित कर दिया व मोनू व प्रतिपाल को उपचार हेतु चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कर लिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर परिजनों को सूचना दी।
……………………………………………………………. किसान रजिस्ट्री, केसीसी तथा डिजिटल क्रॉप सर्वे के काम में आयेगी तेजी-कृषि मंत्री

लखनऊ 12 नवम्बर , प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में किसान क्रेडिट कार्ड, डिजिटल क्रॉप सर्वे तथा फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी। इसके साथ ही उन्होंने धान बुआई की डीएसआर तकनीक को क्रियान्वित किये जाने के संबंध में भी एक बैठक ली।

किसान क्रेडिट कार्ड, डिजिटल क्रॉप सर्वे तथा फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि किसान रजिस्ट्री का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत किसानों को किसान पहचान पत्र जारी किये जायेंगे। इसके लिए गॉवों में कैम्प लगाकर किसानों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्री चार मोड में की जा सकेगी। पहला मोड वह स्वयं द्वारा, दूसरा मोड कामन सर्विस सेंटर द्वारा, तीसरा मोड सहायक द्वारा तथा चौथा मोड विभागीय कैम्प में शामिल होकर किसान स्वयं को रजिस्टर कर सकते हैं। उन्होंने बैकों से आये प्रतिनिधियों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में गति तीव्र करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि गॉवों के नक्शों का मिलान ग्रामीणों के पास उपलब्ध नक्शों से करा लिया जाए। इस कार्यक्रम का संचालन राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर किया जाए।
बैठक में अपर सचिव कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार डा0 प्रमोद कुमार महेन्द्र, मुख्य ज्ञान अधिकारी राजीव चावला, प्रमुख सचिव कृषि रवीन्द्र, सचिव कृषि अनुराग यादव, कृषि निदेशक, कृषि विभाग के अन्य उच्चाधिकारी तथा बैकों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
धान बुआई की डीएसआर तकनीक (सीधे खेत में धान बुआई की तकनीक अर्थात जिसमें रोपाई नहीं करनी पड़ती) पर आयोजित बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने निर्देश दिये कि इस तकनीक को किसानों तक पहुंचाने से पूर्व इसकी सभी संभावित चुनौतियों पर विचार कर लिया जाना चाहिए। इसमें यह भी ध्यान रखना होगा कि यह तकनीक उ0प्र0 की कृषि परिस्थितियों पर प्रभावी हो।
इस बैठक के दौरान प्रमुख सचिव कृषि रवीन्द्र, सचिव कृषि अनुराग यादव, अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के निदेशक सुधांशु सिंह तथा विश्व बैक के प्रतिनिधि अजीथा राधाकृष्णन उपस्थित रहे।

………………………………………………………………..

25 किलोग्राम के वजन की गोभी उगाने वाले पद्मश्री जगदीश पारीक ने दिए खेती के टिप्स
संवाददाता
सीकर (राजस्थान), बजाज फाउंडेशन और विश्व युवक केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से सीकर में आयोजित पांच दिवस ध्येय कार्यक्रम के तहत देश के सामाजिक संस्थाओं और कृषि उत्पादक संगठनों के करीब 100 प्रतिनिधियों को कृषि, जल, शिक्षा और आजीविका पर विषय पर दूसरे दिन विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर बजाज समूह के संस्थापक जमनालाल बजाज की जन्मस्थली सीकर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट द्वारा 1963 से अब तक किए गए सतत प्रयासों से कृषि, जल, शिक्षा और आजीविका के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया।

बजाज फाउंडेशन में सीएसआर के प्रेसिडेंट हरिभाई मोरी ने जल संसाधनों के विकास पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी संस्थाओं से आह्वान किया कि अगर सभी
सामाजिक संगठन एकजुट होकर कृषि और जल पर कार्य करें तो देश को विकास की नई परिभाषा गढ़ी जा सकती है।वीवाईके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय शंकर
सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान बजाज फाउंडेशन और विश्व युवक केंद्र के कार्यों पर एक डॉक्यूमेंट्री भी
प्रस्तुत की गई।
पद्मश्री और गोभीमैन ऑफ इंडिया के नाम से विख्यात जगदीश पारीक ने कम पानी में खेती और बागवानी का अनुभव साझा किया और अपने नवाचारों पर जानकारी दी।
कार्यक्रम में एफपीओ और कृषि उद्यमिता, प्राकृतिक खेती और मूल्य संवर्धन मॉडल, आत्मनिर्भर परिवार, लघु पैमाने पर कृषि उद्यमिता, वर्षा जल पुनर्भरण संरचना पर प्रकाश

डाला गया। इस दौरान वीवाईके से रणवीर सिंह, राखी बहन, आनंद कुमार, मुक्ता भारद्वाज,वेणु गोपाल, ब्रजेश कुमार, मंजूनाथ, अभिषेक चैधरी, आलोक वत्स, मनोज कुमार राय, तरूण कुमार, विनोद, रामप्रसाद जांगिड़,जयेश जाधव, ओम प्रकाश,मोहन डोगया, राजकुमार शर्मा,संजीव यादव, सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों में नितेश शर्मा, बृहस्पति कुमार पांडेय, राम मूर्ति मिश्र, विमलेश पांडेय, विश्वनाथ चैधरी, शशांक शुक्ल, राधेश्याम चैधरी, श्रीधर पांडेय, नीलम मिश्र, अनुपमा वर्मा, प्रशांत द्विवेदी, जितेंद्र चैधरी, रमेश मिश्र, स्कंद, देवी प्रसाद सहित 100 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
———————————————————–
चयनित शिक्षक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में होंगे शामिल – संजय शुक्ल
संवाददाता
बस्ती, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर पर कृष्ण
कुमार तथा उच्च प्राथमिक स्तर पर श्रुति त्रिपाठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागी शिक्षकों को प्रमाण पत्र तथा विजेता शिक्षकों को प्रमाण पत्र के साथ ही पुरस्कार भी दिया। डायट प्राचार्य ने कहा कि कहानियां मनोरंजन ही नहीं अपित ज्ञानवर्धक एवं आदर्श मूल्यों को छात्रों के
मन मस्तिष्क में स्थापित करने का एक सरल एवं सहज माध्यम हैं। उन्होंने बताया कि जो शिक्षक जनपद स्तर पर अव्वल रहे हैं इनको राज्य स्तर पर होने वाली कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता की नोडल प्रवक्ता वंदना चैधरी ने बताया कि कहानी का विषय महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत देश की महिला खिलाड़ियों के संघर्ष और साहस पर आधारित थी। जिसमें जिले से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर प्रवक्ता डॉ गोविन्द ’अलीग’, डॉ रविनाथ त्रिपाठी, कल्याण पाण्डेय, कुलदीप चैधरी, अलीउद्दीन, वर्षा पटेल, सरिता चैधरी, इमरान खान, अमन सेन आदि
उपस्थित रहे।
———————————————————–
आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले संदर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करेंरवीश गुप्ता
संवाददाता
बस्ती, आईजीआरएस संदर्भो की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उन्होने मुख्यमंत्री जनता दर्शन में प्राप्त संदर्भो की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शुक्रवार तक प्रत्येक दशा में निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होने निर्देश दिया कि जिम्मेदार अधिकारी स्वयं अपनी देख-रेख में फीडिंग का कार्य सम्पन्न करायें। जिन विभागों की प्रगति ए श्रेणी से निम्न है, उनके द्वारा प्रगति में सुधार के लिए प्रयास किया जाय।
शिकायतों का निस्तारण इस तरह से किया जाय कि असंतुष्ट श्रेणी के संदर्भो की संख्या न्यून से न्यूनतम रहें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि
आईजीआरएस अन्तर्गत प्राप्त होने वाले संदर्भ को समयबद्धता के साथ निस्तारित करें, जिससे कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में ना रहें। संदर्भो का निस्तारण करते समय संबंधित शासनादेश का अनुपालन भी किया जाय।
बैठक में एडीएम प्रतिपाल चैहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, विनोद पाण्डेय, आशुतोष
तिवारी, पीडी राजेश कुमार, एआरटीओ पंकज सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

———————————————————–
लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें- रवीश गुप्ता
संवाददाता
बस्ती, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास प्राथमिकता, निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने आबकारी, विद्युत, स्टाम्प निबन्धन, परिवहन, मण्डी, वाणिज्य कर विभाग की खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होने इन विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाना सुनिश्चित करें, जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित ना हों।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण करायें।

उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि पूर्ण कार्यो को तत्काल संबंधित विभाग को हैण्डओवर करें। उन्होने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, सिटी स्कैन सेवाएं, जलजीवन मिशन, फैमिली आईडी, 15वाॅ वित्त आयोग ग्राम पंचायत, राज्य योजना, सेतुओं का निर्माण, नई सड़को का निर्माण, राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा किया। उन्होने योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित करें।

Nबैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चैहान, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, उपजिलाधिकारी शाहिद अहमद, विनोंद पाण्डेय, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप, आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी, एआरटीओ पंकज कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, पीओ डूडा सुनीता सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डा. राजमंगल चैधरी, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

———————————————————–
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-लाटरी की प्रक्रिया 14 नवम्बर को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारम्भ किया जायेगा
संवाददाता
बस्ती, वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू0 10,000-00 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र, कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी की प्रक्रिया जनपद में 14 नवम्बर 2024 को 11.30 बजे जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट सभागार में प्रारम्भ किया जायेंगा। उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम ने दी है। उन्होने जनपद के समस्त किसान भाईयों को बताया है कि जिन कृषक बन्धुओं ने उपरोक्त योजनाओं के अन्तर्गत अनुदान पर यंत्र क्रय करने हेतु आनलाईन आवेदन किया है, वह उक्त तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित हो, जिससे कि ई-लाटरी की प्रक्रिया की जा सके। उन्होने बताया है कि यदि आनलाईन आवेदक कृषक भाई अनुपस्थित होंगे, तो वहाॅ उपस्थित अन्य किसान भाईयों एवं समिति के द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से चयनित लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा एवं उन्हे कोई आपत्ति नही है, ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

———————————————————–
मैराथन दौड़ को सफल बनाने हेतु वशिष्ठ स्पोर्ट्स ग्रुप के खेल शिक्षकों की हुई बैठक
संवाददाता
बस्ती, 17 नवम्बर को आयोजित होने वाली 13वीं बस्ती मैराथन के सफल आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में आज राजकीय इंटर कॉलेज में वशिष्ठ स्पोर्ट्स ग्रुप से जुड़े खेल शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मैराथन की तैयारियों को लेकर आवश्यक चर्चा की गई और सफल आयोजन हेतु सभी का सहयोग और  समर्थन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विचार-विमर्श हुआ।भावेष पाण्डेय (अध्यक्ष, नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ) ने अपने वक्तव्य में कहा, ष्बस्ती मैराथन को सफल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग की आवश्यकता है। यह आयोजन केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे समाज में सकारात्मक बदलाव और नशामुक्त, स्वस्थ और स्वच्छ बस्ती के संदेश का प्रतीक है। मैं सभी से इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में योगदान देने और समर्थन करने की अपील करता हूं।माता प्रसाद त्रिपाठी ने कहा, बस्ती मैराथन अब बस्ती की पहचान बन चुकी है। इस आयोजन ने न केवल जिले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है, बल्कि समाज में एकजुटता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई है। हम सभी को गर्व है कि यह आयोजन हमारे जिले में हो रहा है।अमित यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, हमें प्रयास करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस मैराथन में भाग लें। इस आयोजन से बच्चों में न केवल शारीरिक स्वस्थता का विकास होगा, बल्कि खेल के प्रति उनका रुझान भी बढ़ेगा। यह एक ऐसा मंच है, जहां से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। बैठक में कार्यक्रम संयोजक ओमकार चैधरी, कार्यालय प्रभारी हेमंत पाण्डेय, खेल शिक्षक कृष्ण कुमार पाठक, विजय प्रकाश चैधरी, राकेश राय, शिल्पी श्रीवास्तव, अरुण कुमार, बृजेश वर्मा, सत्येंद्र पाण्डेय, नवनीत पाण्डेय, राजकुमार यादव, आलोक सिंह, प्रभाकर ओझा, धनञ्जय दुबे, सुभाष यादव, सुनील विश्वकर्मा, चंद्रभूषण सिंह, रमेश चंद्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रतिबद्धता जताई।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ की ओर से सभी से निवेदन है कि इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें और एक स्वस्थ, स्वच्छ एवं नशामुक्त समाज के निर्माण में अपनायोगदान दें।

———————————————————

दिव्यांग बच्चों के आत्मबल, इच्छाशक्ति को मजबूत करना जरूरी – संजय शुक्ल
संवाददाता
बस्ती, समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा अंतर्गत एकदिवसीय मंडलीय कार्यशाला का आयोजन शहर स्थित एक होटल में मंगलवार को किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन  मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल ओमप्रकाश मिश्र द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक संजय कुमार शुक्ल की अगुवाई में अतिथियों का माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहाकि  यदि कोई कार्य मिलजुल कर किया जाए तो उसका परिणाम निश्चित रूप से सार्थक होता है। दिव्यांग बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें इसके लिए कार्यशाला आयोजित की जा रही है। एडी बेसिक ने कहा कि हमें प्रत्येक दिव्यांग बच्चे के आत्मबल तथा इच्छाशक्ति को मजबूत करना होगा, तभी प्रत्येक दिव्यांग बच्चा सफल हो सकेगा। कार्यशाला को जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ल, राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ के राज नारायण सिंह, उपनिदेशक दिव्यांगजन विभाग बस्ती मंडल अनूप सिंह, आरबीएसके नोडल डॉ एके चैधरी, मनोविज्ञान केंद्र गोरखपुर की प्रवक्ता डॉ सीमा श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यशाला में मंडल के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, सभी स्पेशल एजुकेटर, फिजियोथैरेपिस्ट, 10 दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।कार्यशाला में मंडलीय समन्वयक मिथिलेश श्रीवास्तव, समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक रजनीश बैद्यनाथ, सुनील कुमार त्रिपाठी, करुणा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top