संदीप मद्धेशिया विचार परक
सिद्धार्थनगर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन बाजार में हाथी पांव यानी फाइलेरिया की बीमारी से ग्रसित मरीजों को घरेलू रोग प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया के लगभग 17 मरीजों को प्रशिक्षण के उपरांत किट भी प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण दे रहे बीसीपीएम रमाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह व शाम फाइलेरिया प्रभावित मरीजों को शरीर के अंगों को सामान्य पानी से साबुन लगाकर नियमित साफ-सफाई करनी चाहिए। साथ ही साथ चिकित्सक द्वारा बताए गए व्यायाम विधि को अपनाने से सूजन नहीं बढ़ता। लगातार व्यायाम करने से सामान्य जीवन व्यतीत करने में सहायता मिलती है।
इस दौरान अधीक्षक डॉ अमित चौधरी ने फाइलेरिया रोगियों को किट में एंटीफंगल क्रीम, तौलिया ,साबुन व एक-एक बाल्टी-मग दिया।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी सुनील चौधरी, डॉ मोहसिन सिद्दीकी, संगिनी अनीता साहनी, गीता देवी, आशा, पुष्पा मिश्रा सहित आदि लोग मौजूद रहे।